भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर एक सर्कुलर जारी किया है. RBI ने सर्कुलर में जानकारी दी ही कि सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च 2024 (रविवार) को जनता के लिए खुले रहेंगे. भारत सरकार ने अनुरोध किया है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों को संभालने वाली सभी बैंक शाखाएं 31 मार्च 2024 को लेनदेन के लिए खुली रहें, जो रविवार को पड़ रहा है. यह सुनिश्चित करना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब निर्दिष्ट अवधि के भीतर किया जाए. परिणामस्वरूप, एजेंसी बैंकों को निर्देश दिया जाता है कि वे सरकारी व्यवसाय में शामिल अपनी सभी शाखाओं को 31 मार्च 2024 तक चालू रखें.
All Agency Banks To Remain Open For Public on March 31, 2024-Click Here to Download PDF




एसबीआई पीओ फाइनल रिजल्ट 2025 जारी, 541 अ...
नवंबर 2025 करेंट अफेयर्स वन-लाइनर प्रश्न...
EMRS टीचिंग और नॉन-टीचिंग एडमिट कार्ड 20...


