मेरा नाम निकाता डे है, मैं पश्चिम बंगाल (जनरल वर्ग) से हूँ. मेरा SBI CLERK 2018 में चयन हुआ और IBPS RRB PO VI के लिए भी रिजर्व सूचीबद्ध किया गया. मैंने अगस्त 2016 में कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी-टेक पूरा किया. मैं IT जॉब पाने में असफल हो गई थी हालांकि इसके पीछे एक कारण है कि मेरे कॉलेज प्लेसमेंट के समय मुझे एक सर्जरी से गुजरना पड़ा, और उसके बाद मुझे कॉलेज प्लेसमेंट में असफलता हाथ लगी. फ़रवरी 2017 में जब SBI PO की अधिसूचना जारी की गई तो मैंने सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया. और केवल सरकारी नौकरियों पर अपना ध्यान केन्द्रित किया.
मैंने प्राथमिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की लेकिन मैं इंटरव्यू राउंड तक पहुचने में असफल रही. फिर मैंने कुछ परीक्षाएं दीं. मैंने IBPS PO INTERVIEW दिया लेकिन अंतिम लिस्ट में सफलता प्राप्त करने में असफल रही. जब भी में असफल होती तो मैं उस से और अधिक मेहनत करती. Adda247 मेरे जीवन का एकमात्र उद्धारक था. मैंने सभी परीक्षाओं के लिए प्रत्येक टेस्ट श्रृंखला खरीदी और उसे दिया और मैं Adda247 ऐप की एक उग्र उपयोगकर्ता हूं. और मैंने कभी भी संकाय के किसी एक भी मुफ्त यूट्यूब कक्षा को नहीं. सुमित सर, आंचल मैम और कुश सर- मैं वास्तव में उन्हें नमन करती हूँ. और आज मैं कह सकती हूँ कि मेरे जीवन का उद्देश्य पूरा हो चुका है. मैंने आज अपने माता-पिता को गौरवांवित किया हैं. वे हर समय मेरे समर्थक थे. विशेष रूप से मेरी मां, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं हो सकता है. उन्होंने हमेशा मेरा उत्साह बढाया. मुझे लाड़ प्यार किया. वह मेरी ऊर्जा का स्रोत है.
तो, यह मेरी कहानी है.
धन्यवाद.
एक विचार था जिसने मेरे पूरे संघर्ष में मुझे उत्साहित किया-
ऐसे ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालो की हार नहीं होती
उत्तीर्ण परीक्षाएं:
SBI PO 2017 PRELIMS
NIACL AO PRELIMS
SSC MTS WRITTEN EXAM
WBSEDCL WRITTEN EXAM
LICHFL ASSISTANT ONLINE TEST
IBPS PO VII MAIN
IBPS CLERK VII PRELIMS
RRB PO VI RESERVE LISTED
SBI CLERK PROVISIONALLY SELECTED