Q1. सोहन, मोहिनी और उनकी जुड़वां बेटियों की औसत आयु 22.5 वर्ष है और मोहिनी और उसकी जुड़वां बेटियों की औसत आयु 52/3 वर्ष है। यदि सोहन और मोहिनी की औसत आयु 37 वर्ष है, तो सोहन और उसकी जुड़वां बेटियों की औसत आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 24 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 19 वर्ष
(d) 18 वर्ष
(e) 21 वर्ष
Q2. एक रासायनिक दुकान के मालिक के पास 40 लीटर तरल ‘A’ है और वह 10 लीटर तरल ‘A’ बेचता है और उसी मात्रा को पानी से बदल देता है। वह उसी प्रक्रिया को एक बार और दोहराता है, अंतिम मिश्रण में तरल ‘A’ की मात्रा पानी से कितनी अधिक है?
(a) 5 लीटर
(b) 12 लीटर
(c) 20 लीटर
(d) 17.5 लीटर
(e) 25 लीटर
Q3. एक आयत, जिसकी लंबाई 12 सेमी और चौड़ाई 5 सेमी है, का विकर्ण समकोण समद्विबाहु त्रिभुज के कर्ण के बराबर है। आयत का क्षेत्रफल समकोण समद्विबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफल (सेमी वर्ग में) से कितना अधिक है?
(a) 16.75
(b) 17.25
(c) 17.75
(d) 17.50
(e) 18.25
Q4. अनुराग और आयुष के निवेश का अनुपात 2 : 3 है और 76000 रुपये के कुल लाभ में से आयुष का हिस्सा 36000 रुपये है। अनुराग और आयुष की निवेश की अवधि का क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3 : 2
(b) 6 : 5
(c) 4 : 3
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 7 : 6

Solutions:










Download 100+ Previous Year Paper of RRB...
RRB Group D Previous Year Papers: फ्री म...
RRB NTPC Graduate Notification 2025: रेल...


