1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 07th...

Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017

Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

सितार वादक अब्दुल हलीम जाफर का 88 वर्ष की आयु में निधन

Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
प्रख्यात सितार वादक अब्दुल हलीम जाफर खान का निधन हृदय घात के कारण हो गया. वह 88 वर्ष के थे. अब्दुल हलीम जाफर खान एक भारतीय सितार वादक थे और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार पद्म श्री (1970) और पद्म भूषण (2006) में प्रदान किया गया. उन्हें 1987 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

जापान चेन्नई, अहमदाबाद और वाराणसी को स्मार्ट सिटी में विकसित करने में सहयोग देगा 

Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
शहरी विकास मंत्री श्री एम. वैंकेया नायडू के साथ एक बैठक के दौरान भारत के लिए जापान के राजदूत श्री.केंजी हीरामत्सु चेन्नईअहमदाबाद और वाराणसी के स्मार्ट शहरों के रूप में भारत के विकास की घोषणा की है. श्री.केंजी हीरामत्सु ने कहा कि जापान भारत सरकार के शहरी विकास की पहल में काफी रुचि रखता है और इसमें सहयोग देना चाहता है.







चीन ने दूरसंचार प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया 

Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
चीन ने जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से दूरसंचार प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह का  सफलतापूर्वक परीक्षण किया. उपग्रह का लांच कल देर रात मार्च -3 बी वाहक रॉकेट से किया गया. चीन ने इस वर्ष 30 अंतरिक्ष प्रक्षेपण मिशन को लांच करने का रिकार्ड बनाया.
14 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारभ बेंगलुरु में हुआ
Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
14वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन की शुरुआत बेंगलुरु में हुई. तीन दिवसीय समारोह में युवा प्रवासी भारतीय दिवस के साथ शुरू किया जाएगा, ‘यह समारोह भारत में परिवर्तन में प्रवासी भारतीय युवाओं की ‘भूमिका’ के विषय के साथ शुरू होगा. प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को पारंपरिक रूप से महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से प्रवासी के रूप में वापसी के उपलक्ष्य आयोजित किया जाता है.
तीन पूर्ण सत्र युवा प्रवासी भारतीय दिवस में आयोजित किये जायेंगे. पहला सत्र प्रवासी भारतीयों और भारत में प्रवासी भारतीय समुदाय के छात्रों से सम्बंधित है. दूसरा सत्र स्टार्ट अप और नवाचार पर आधारित है और तीसरा कर्नाटक पारिस्थितिकी तंत्र पर आधारित है.
टाटा मोटर्स, कैस्ट्रॉल के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा
Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
टाटा मोटर्स और कैस्ट्रॉल ने तीन साल की सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के अंतर्गत कैस्ट्रॉल, विश्व स्तर पर टाटा मोटर्स को वाणिज्यिक वाहनो के लिए तेल की आपूर्ति करेगा. यह समझौता सार्क और आसियान क्षेत्रमध्य पूर्वअफ्रीकारूस और लैटिन अमेरिका सहित 50 से अधिक बाजारों को कवर करेगा.

चीन ने सबसे लंबी दूरी की हाई स्पीड ट्रेन सेवा की शुरूआत की

Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
चीन ने दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के कुनमिंग राजधानी से बीजिंग तक सबसे लंबी दूरी की हाई स्पीड ट्रेन सेवा की शुरूआत की. शांगरी-ला ऑफ़ द वर्ल्ड‘ नामक इस ट्रेन ने 11:05 पर कुनमिंग छोड़ा और बीजिंग तक 2,760 किलोमीटर की यात्रा तय की. इस ट्रेन की माईलेज में 2030 तक 45,000 किलोमीटर तक की वृद्धि होगी.

नई दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ

Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
नई दिल्ली, प्रगति मैदान में 9 दिन तक चलने वाले विश्व पुस्तक मेले की शुरुआत हुई. इस वर्ष के आयोजन का विषय ‘मानुषी’ है जोकि महिलाओं पर और महिलाओ द्वारा लेखन पर केन्द्रित है. मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया, जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विषय मंडप का उद्घाटन किया.

विदेशी मुद्रा भंडार 625.5 मिलियन डॉलर से  360.296 बिलियन डॉलर पहुंचा: आरबीआई

Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1  भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर, 2016 के अंतिम सप्ताह तक 625.5 मिलियन डॉलर से 360.296 बिलियन डॉलर पहुँच गया. इससे पिछले सप्ताह में, भंडार 935.2 मिलियन डॉलर से 359.671 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया था. 30 सितंबर, 2016 के सप्ताह में भंडार 371.99बिलियन डॉलर के स्तर को  छुआ था.

Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1


Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
Current Affairs: Daily GK Update 07th January, 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1