Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade-A 2017 Exam Analysis :...

NABARD Grade-A 2017 Exam Analysis : 5th Aug Shift 2

प्रिय पाठकों,

nabard-grade-exam-analysis
नाबार्ड ग्रेड-A प्राथमिक परीक्षा समाप्त हो चुकी है, अब यह बहुत प्रतीक्षा वाली नाबार्ड ग्रेड- A प्रीमिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा (5 अगस्त 2017) का समय है. आज बहुत से छात्र इस परीक्षा के लिए दिखाई दिए यह उन्हें नाबार्ड में नौकरी पाने की अपनी यात्रा में उन्हें एक कदम करीब लाता है. बिना कोई समय नष्ट करते हुए आये सीधे चलते हैं विश्लेषण की ओर जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. पूर्ण परीक्षा आसन स्तर की थी. सभी वर्ग आसान थे, केवल कृषि और ग्रामीण विकास को छोड़ कर यह विद्यार्थियों को बहुत कठिन लगा. विद्यार्थियों को यह प्राप्त हुआ की कई प्रश्न Adda247 की नाबार्ड की टेस्ट सीरीज में से थे.

NABARD Grade A Prelims 2017 परीक्षा में सात वर्ग थे; संख्यात्मक अभियोग्यता, अंग्रेजी भाषा, रीज़निंग, कंप्यूटर, आर्थिक और सामाजिक मुद्दे, कृषि और ग्रामीण विकास और सामान्य ज्ञान और इसकी अवधि 120 मिनट थी.

NABARD garde-A Prelims 2017-18 परीक्षा विश्लेषण (OVER-ALL):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
English Language  21-24
Reasoning  14-16
Quantitative Aptitude 12-14
Computer Knowledge 15-17
General Awareness 13-15
Economic & Social Issues 24-26
Agriculture & Rural Development 17-20
TOTAL 134-147

संख्यात्मक अभियोग्यता ( आसान-मध्यम)

मात्रात्मक योग्यता का स्तर आसान-मध्यम स्तर था. डीआई निम्नलिखित प्रकार के थे:

  • पाई चार्ट

प्रश्न थे:
Topic No. of Questions Level
Approximation 5 Easy
Data Interpretation  5 Moderate
Inequality 3 Easy
Ratio & Proportion 1 Easy
Patnership 1 Easy
Pipes and Cistern 2 Moderate
Profit and Loss 1 Easy
Percentage 2 Easy
Total 20 Esay-Moderate

अंग्रेजी भाषा ( आसान)


इस खंड के 40 अंक के लिए 40 प्रश्न थे. Reading Comprehension, Myanmar’s Agriculture पर आधारित था.

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  10 Easy
Fillers  10 Easy
Word Usage
(Find the word that fits the best)
7 Easy
Error Detection  7 Easy
Sentence Rearrangement 6 Easy
Total 40 Easy


रीजनिंग  ( आसान)


रीजनिंग का स्तर आसान था. निम्नलिखित प्रकार की बैठन व्यवस्था पूची गई थी:

  • लिनियर 


यह प्रश्न थे:
Topic No. of Questions Level
Sitting Arrangement  
10
Easy
Inequality

3 Easy
Blood Relation
2
Easy
Machine Input Output

2 Easy
Logical (Inference)
3
Easy
Total
20

Easy



सामान्य जागरूकता ( आसान )

Bankersadda’s G.K Power Capsule ने इस वर्ग में विद्यार्थियों की बहुत सहायता करी. अधिकतम प्रश्न जून और जुलाई के करेंट अफेयर्स में से थे.

कंप्यूटर ज्ञान ( आसान )

यह वर्ग 20अंक का था. अधिकतम प्रश्न अधिकांश प्रश्न अक्सर इंटरनेट, एमएस ऑफ़िस और डीबीएमएस में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों से थे.

आर्थिक और सामाजिक मुद्दे (आसान)

यह वर्ग 40अंकों का था जिसमे प्रश्न मुख्य तौर पर ग्रामीण भारत से पूछे गए थे. अधिकाँश प्रश्न आर्थिक भाग से पूछे गए थे- जीडीपी, सामाजिक अधिकार, मानव प्रकृति आदि.


कृषि और ग्रामीण विकास ( कठिन )

यह वर्ग 40 अंकों का था और अन्य वर्गों की तुलना में बहुत कठिन था. अधिकांश प्रश्न विभिन्न कृषि घटकों से संबंधित थे.

All the best for upcoming Exams !!!!
NABARD Grade-A 2017 Exam Analysis : 5th Aug Shift 2 | Latest Hindi Banking jobs_4.1        NABARD Grade-A 2017 Exam Analysis : 5th Aug Shift 2 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NABARD Grade-A 2017 Exam Analysis : 5th Aug Shift 2 | Latest Hindi Banking jobs_6.1