TOPIC: Practice Set
Q2. यदि एसएससी परीक्षा के दूसरे दिन और तीसरे दिन उपस्थित होने वाली लड़कियों की संख्या का लड़कों की संख्या से अनुपात क्रमशः 3:2 और 5:3 है, एसएससी परीक्षा के तीसरे दिन उपस्थित होने वाली लड़कियों की संख्या एसएससी परीक्षा के दूसरे दिन उपस्थित होने वाले लड़कों की संख्या से कितनी अधिक/कम है?
2000
2500
3700
5000
2800
Q3. एसएससी परीक्षा के पहले दिन उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या, एसएससी परीक्षा के चौथे दिन उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
20%
12.5%
25%
14.28%
7.14%
Q4. एसएससी परीक्षा के पहले, दुसरे और पांचवें दिन उपस्थित होने वाले छात्रों की औसत संख्या का तीसरे और चौथे दिन उपस्थित होने वाले छात्रों की औसत संख्या से अनुपात कितना है?
147:110
55:49
49:55
55:51
इनमें से कोई नहीं
Q5. एसएससी परीक्षा के पहले दिन और तीसरे दिन उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या के बीच का अंतर एसएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या का 12.5% है। एसएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या एसएससी परीक्षा के दूसरे दिन उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या से कितनी अधिक है?
75000
71000
81000
80000
85000
Directions (6-10): – निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q8. ?=225÷45÷0.5×75
(a) 250
(b) 750
(c) 500
(d) 150
(e) 900
Q9. 70% of 500-200%of74+12×15-382=?
(a) 1
(b) -2
(c) -1
(d) 0
(e) 2
Q10. 12³-10800÷36+?=11³
(a) -98
(b) -95
(c) -100
(d) -92
(e) -97
Directions (11 – 15): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(a) x > y
(b) x < y
(c) x ≥ y
(d) x ≤ y
(e) x = y या कोई संबंध नहीं।
Q11. I. 2x² – 17x + 36 = 0
II. 2y² – 19y+ 45 = 0
Q12. I. x² – 25x + 154 = 0
II. y² – 28y + 195 = 0
Q14. I. 3x²- 10x – 8 = 0
II. 2y² – 23y + 60 = 0
Q15. I. 12x – 16y = -16
II. 17y – 13x = 12
Solutions