Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO...

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 10th November 2018

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Directions (1-5): सात कंपनियां P, Q, R, S, T, U और V दो वस्तुओं, मोबाइल और लैपटॉप के उत्पादन में लगी हुई हैं. कंपनियों द्वारा इन वस्तुओं के उत्पादन के बारे में तुलनात्मक आंकड़े निम्नलिखित ग्राफ और तालिका में दिए गए हैं. उनका ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात कंपनियों द्वारा उत्पादित कुल उत्पादन का प्रतिशत

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1



सात कंपनियों द्वारा कुल उत्पादन (दोनों वस्तुओं को एक साथ) लागत = 25 करोड़ रुपये
मोबाइल और लैपटॉप के बीच उत्पादन का अनुपात और दो वस्तुओं के लिए अर्जित प्रतिशत लाभ 


Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q1. कंपनी P और R द्वारा मोबाइल के उत्पादन की कुल लागत (करोड़ रुपये में) कितनी है?

9.25
5.9
4.1625
4.9
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q2.  लैपटॉप पर कंपनी S द्वारा प्राप्त लाभ की राशि कितनी है?

 3.125 करोड़ रुपये
 31.25 करोड़ रुपये
 3.125 लाख रुपये
  31.25 लाख रुपये
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q3.कंपनी U द्वारा मोबाइल की उत्पादन लागत, कंपनी S द्वारा लैपटॉप की उत्पादन लागत का कितने प्रतिशत है?

16%
33.33%
66.67%
20%
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q4.कंपनी P द्वारा मोबाइल की उत्पादन लागत का, कंपनी S द्वारा मोबाइल की उत्पादन लागत से अनुपात कितना है?

3 : 5
1 : 2
2 : 1
2 : 3
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q5. कंपनी Q द्वारा मोबाइल के उत्पादन पर प्राप्त कुल लाभ और कंपनी P द्वारा लैपटॉप के उत्पादन पर प्राप्त लाभ कितना है?

  9.78 करोड़ रुपये
 97.8  लाख रुपये
 52.8  लाख रुपये
 5.28 करोड़ रुपये
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Directions (6-8): निम्नलिखित प्रश्नों में, दो कथन (मात्रा 1 और मात्रा 2) दिए गए हैं। दोनों मात्राओं को हल कीजिए और उत्तर दीजिए- 

Q6. मात्रा 1: P और Q द्वारा मिलकर एकसाथ संपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए दिनों की संख्या। P और Q मिलकर 10 2/7 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकते हैं जबकि Q और R समान कार्य को एक साथ 13 1/3 दिनों में पूरा कर सकते हैं. Q, R की तुलना में 25% अधिक कुशल है।

मात्रा 2: कार्य को पूरा करने के लिए दिनों की कुल संख्या। A, C की तुलना में दोगुना अधिक कार्य कुशल है। B, A की तुलना में तीन गुना अधिक दिन लेता है। C अकेले कार्य को पूरा करने के लिए 12 दिन लेता है। यदि वे युग्म में कार्य करते हैं (अर्थात्: BC, AB, CA) BC के साथ पहले दिन, AB दूसरे दिन और AC तीसरे दिन और आगे इस प्रकार कार्य करते हैं

 यदि मात्रा 1 > मात्रा 2
यदि मात्रा 1 < मात्रा 2
यदि मात्रा 1 ≥ मात्रा 2
 यदि मात्रा 1 ≤ मात्रा 2
यदि मात्रा 1 = मात्रा 2 या मात्रा 1 और मात्रा 2 के मध्य कोई संबंध नहीं है
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q7. मात्रा 1: आर्मी कैंप में शेष सैनिकों के लिए शेष भोजन कितने अतिरिक्त दिनों के लिए पर्याप्त होगा। 30 दिनों के लिए 250 सैनिकों के लिए पर्याप्त भोजन था। 20 दिनों के बाद 125 सैनिक कैंप छोड़ देते हैं


मात्रा 2: 
10 पुरुष शेष कार्य कितने दिनों में पूरा करेंगे। 12 पुरुष एक प्रोजेक्ट को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं. 18 महिलायें उसी कार्य को 16 दिन में पूरा कर सकती हैं और 24 बच्चे उसी कार्य को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं. 8 महिलायें और 16 बच्चे एकसाथ 9 दिन कार्य करते हैं और छोड़ देते हैं।

 यदि मात्रा 1 > मात्रा 2

 यदि मात्रा 1 < मात्रा 2
 यदि मात्रा 1 ≥ मात्रा 2
 यदि मात्रा 1 ≤ मात्रा 2
 यदि मात्रा 1 = मात्रा 2 या मात्रा 1 और मात्रा 2 के मध्य कोई संबंध नहीं है
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q8.  मात्रा 1: 480 मीटर तैरने के लिए राम और ऋषि द्वारा लिए गए समय के मध्य अंतर। राम, राजू से दोगुना तेज़ी से तैर सकता है। ऋषि, राजू से तीन गुना तेज़ी से तैर सकता है.राम 4/3 मिनट में 480 मी तैर सकता है।   

मात्रा 2:
खाली टैंक को भरने के लिए सभी तीन पाइपों द्वारा एक साथ लिया गया समय। टैंक को क्रमशः 46 मिनट और 69 मिनट में दो पाइप P और Q द्वारा अकेले भरा जा सकता है। टैंक के तल में रिसाव है जो पूरे टैंक को 92 मिनट में खाली कर सकता है।

 यदि मात्रा 1 > मात्रा 2

 यदि मात्रा 1 < मात्रा 2
 यदि मात्रा 1 ≥ मात्रा 2
 यदि मात्रा 1 ≤ मात्रा 2
 यदि मात्रा 1 = मात्रा 2 या मात्रा 1 और मात्रा 2 के मध्य कोई संबंध नहीं है
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Q9.  रमेश की आयु उसके पुत्र की आयु का 3 गुना है।  9 वर्षों के बाद रमेश की आयु उसके पुत्र की आयु का दो गुना होगी। यदि रमेश की पत्नी, रमेश से 9 वर्ष छोटी है, तो रमेश की पत्नी और उसके पुत्र की वर्तमान आयु का औसत ज्ञात कीजिए। 

15.5 वर्ष
14.5 वर्ष
12 वर्ष
17.5 वर्ष
13 वर्ष
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q10. अनुराग और संदीप ने 18000 रुपये और 25000 रुपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय आरंभ किया। 4 महीने बाद ललित भी 32000 के निवेश के साथ व्यवसाय में शामिल होता है। यदि वार्षिक लाभ में ललित को संदीप की तुलना में 1760 रुपये कम प्राप्त होते है, तो व्यवसाय का वार्षिक लाभ ज्ञात कीजिए।  

 45480रु
 35600रु
 30880रु
 42000रु
  इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Directions (11-15):  निम्नलिखित समस्यों को सरलीकृत कीजिए और प्रश्न चिह्न ? का मान ज्ञात कीजिए- 


Q11.  50 का ?%+444 का 25%=202

182
122
142
162
172
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Q12. Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

0
1
-1
-2
2
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Q13. 1425 + 8560 + 1680 ÷ 200 =?

58.325
9973.4
56.425
9939.4
9993.4
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Q14.  1240 का 75% = 1560 का 35% +?

394
384
456
364
374
Solution:

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Q15. 555.05 + 55.50 + 5.55 + 5 + 0.55= ?

634.85
655.75
621.65
647.35
631.65
Solution:

?=555.05+55.50+5.55+5+0.55=621.65

               






You May also like to Read:


Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1   Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_22.1


Print Friendly and PDF

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Mains: 13th November 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_24.1