UPSC की सबसे लोकप्रिय भर्तियों में से एक EPFO EO/AO और APFC भर्ती 2025 की परीक्षा अब बेहद आग गई करीब है। 30 नवंबर 2025 को देशभर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए UPSC EPFO Admit Card 2025 किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।
इस बार कुल 230 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित हो रही है, और लाखों उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। हॉल टिकट जारी होने के बाद परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश, एग्जाम सिटी, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य डिटेल्स उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी होंगे।
आयोग इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एक्टिव करेगा, जहाँ से उम्मीदवार Registration ID, Roll Number या Date of Birth की मदद से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
UPSC EPFO Admit Card 2025: डाउनलोड लिंक एक्टिव?
UPSC EPFO Admit Card 2025 Direct Download Link, आयोग जल्द ही एक्टिव करने वाला है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए Direct Download Link के जरिए अपना हॉल टिकट आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। लॉगिन पेज पर आपको सिर्फ रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी—और आपका एडमिट कार्ड तुरंत डाउनलोड हो जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड जारी होते ही तुरंत डाउनलोड करें, ताकि किसी तकनीकी समस्या या देरी से बचा जा सके। साथ ही, परीक्षा से पहले उस पर प्रिंट की गई सभी जानकारी को ध्यान से चेक करना बेहद जरूरी है।
यहां से डाउनलोड करें – UPSC EPFO Admit Card 2025 (Link will be Active soon)
UPSC EPFO Admit Card 2025: डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट खोलें
upsc.gov.in / upsconline.nic.in - होमपेज पर ‘Admit Card’ या ‘EPFO 2025 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Login Page खुलेगा।
- यहाँ अपनी डिटेल्स दर्ज करें:
-
Registration ID / Roll Number
-
Date of Birth
-
Captcha Code
-
- Login पर क्लिक करने के बाद आपका EPFO Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब इसे Download करें और A4 साइज में प्रिंट निकाल लें।
- प्रिंट लेने से पहले नाम, फोटो, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और निर्देशों को ध्यान से चेक करें
UPSC EPFO Previous Year Papers- Download Hindi PDF
UPSC परीक्षा दिन के महत्वपूर्ण निर्देश (UPSC Exam Day Guidelines)
UPSC सख्त परीक्षा नियमों का पालन करता है, इसलिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए:
- निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम से पहले परीक्षा केंद्र पहुँचें
- एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और वैध फोटो आईडी साथ रखें
- मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, नोट्स, बैग आदि न लाएं
- कक्ष निरीक्षक के निर्देशों का पालन करें
- गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा
- साधारण और मर्यादित ड्रेस पहनें, किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित एक्सेसरी से बचें
| Related Post | |
| UPSC EPFO APFC Syllabus | UPSC EPFO EO/AO Syllabus |
| UPSC EPFO APFC Salar | 5 Subjects Will Help You Clear UPSC EPFO Exam |



IBPS RRB PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, ...
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एग्जाम (आरआरबी) ...
Bihar Jeevika Bharti 2025 Admit Card जार...


