Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 08th April 2017

प्रिय पाठकों,
कर्रेंट अफेयर्स 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Prelims बेहद नजदीक है, दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को  पढना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप Mains परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का सही उत्तर देते हैं.
Current Affairs Questions for SBI PO: 08th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. भारतीय रिजर्व बैंक ने नए वित्तीय वर्ष (2017-18) की पहली द्वि-मासिक मौद्रिक नीति जारी की है. जिसमे तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत रिवर्स रेपो रेट (आरआरआर) 5.75% से बढ़ा कर ___________ कर दिया गया.
(a) 6.25%
(b) 6.15%
(c) 6.10%
(d) 6.00%
(e) 5.95%


Q2. रैंडस्टेड सर्वेक्षण, 2017 के अनुसार एफएमसीजी उद्योग भारत में सबसे अधिक भुगतान उद्योग के रूप में उभरा है इसकी वार्षिक लागत (सीटीसी) 11.3 लाख है. एफएमसीजी (FMCG) में ‘C’ से क्या तात्पर्य है?
(a) Customer
(b) Costume
(c) Consumer
(d) Custom
(e) Conference
Q3. विश्व स्वास्थ्य दिवस _____________ को हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है.
(a) 17 अप्रैल
(b) 7 अप्रैल
(c) 17 मार्च
(d) 27 मार्च
(e) 10 अप्रैल
Q4. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और ग्राहकों की सुविधा में वृद्धि करने के प्रयास में निम्नलिखित राष्ट्रव्यापी भुगतान प्रणाली में से किस के लिए मंजूरी का समय घटाया है?
(a) राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT)
(b) रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS)
(c) इमीडियेट पेमेंट सर्विस (IMPS)
(d) एयरपेय
(e) सीसी अवेनयु
Q5. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू निम्नलिखित में से किस राज्य में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) बिहार
(d) आंध्र प्रदेश
(e) महाराष्ट्र
Q6. भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ उन्नत सतह-से-एयर मिसाइल (एसएएम) प्रणालियों के लिए 2 अरब डॉलर से अधिक के एक विशाल रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी को मजबूत किया जा सके.
(a) बांग्लादेश
(b) इजराइल
(c) ओमान
(d) रूस
(e) फ़्रांस
Q7. पी.वी. सिंधु ने हाल ही में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) की रैंकिंग में तीन स्थानों की बढत के साथ कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दुनिया की नंबर दो रैंकिंग हासिल की है. बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष का क्या नाम है?
(a) सैन की बान
(b) टेकहिको नाकाओ
(c) पुल-एरिक होयर
(d) मैथ्यू प्रायर
(e) मैकएअराओस
Q8. भारत के खेल मंत्रालय ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई डेव स्मिथ को _________ के लिए कोच के रूप में नियुक्त किया है?
(a) 400 मीटर रिले
(b) 100 मीटर रिले
(c) गोला फेंक
(d) एथलेटिक्स
(e) रेस वॉकिंग
Q9. 2017 विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय _____________ है.
(a) Towards a Healthier World
(b) Cancer: A long term Fight
(c) A Step Ahead Healthier World
(d) Depression: Let’s Talk
(e) None of the given themes are true
Q10. भारतीय रिजर्व बैंक ने नए वित्तीय वर्ष (2017-18) की पहली द्वि-मासिक मौद्रिक नीति जारी की है. सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर अब 6.50% है. पूर्व एमएसएफ दर कितनी थी?
(a) 6.25%
(b) 6.75%
(c) 6.00%
(d) 5.75%
(e) 6.85%
Q11. हाल ही में घोषित 64 वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड में, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में किसका नाम घोषित किया गया है?
(a) सलमान खान
(b) अमिताभ बच्चन
(c) आमिर खान
(d) अक्षय कुमार
(e) शाहरुख खान
Q12. रत्नाकर बैंक लिमिटेड (RBL) बैंक ने अपने भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड (IFSC) बैंकिंग यूनिट (IBU) को GIFT सिटी में खोलने की घोषणा की है. GIFT सिटी निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) पंजाब
(e) नई दिल्ली
Q13. किसान विकस पात्रा (KVP) में निवेश की राशि ______ महीनों में दोगुनी हो जाएगी.
(a) 110
(b) 113
(c) 116
(d) 115
(e) 100
Q14. किस व्यक्ति ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) त्रिची, के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) अशोक सहगल
(b) रामानुजनराव
(c) पी वी नरसिम्हन
(d) के वी प्रभाकरण
(e) भीमरेय मेट्री
Q15. 64 वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में जो निम्नलिखित फिल्म में से एक को 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म घोषित किया गया था?
(a) दंगल
(b) नीरजा
(c) बजरंगी भाईजान
(d) पिंक
(e) रुस्तम
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Current Affairs Questions for SBI PO: 08th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Current Affairs Questions for SBI PO: 08th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Current Affairs Questions for SBI PO: 08th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1