Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams
 SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.
Q1. प्रसिद्ध पुस्तक “द जनरल
थ्योरी ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट, इंटरेस्ट एंड मनी” किसके द्वारा लिखी गयी
(a) जे बी सैय
(b) जे एम. केन्स
(c) अमर्त्य सेन
(d) केयर्नक्रॉस
(e) जस्टिन मार्क
कूपर


Q2. आंध्र प्रदेश और
तमिलनाडु का तटीय ट्रैक को _________ कहा जाता है.
 
(a) कोंकण
(b) कोरोमंडल
(c) पूर्वी तट
(d) मालाबार कोस्ट
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3.किस देश द्वारा नोबेल पुरस्कार की शुरुआत की गई थी?
(a) अमेरीका
(b) यूके
(c) रूस
(d) स्वीडन
(e) जर्मनी
Q4. केरल के राजा रवि
वर्मा एक _________ के रूप में प्रतिष्ठित थे.
(a) नर्तक
(b) पेंटर
(c) कवि
(d) गायक
(e) संगीतकार
Q5. गांधीजी के
पसंदीदा भजन ‘वैष्णवजन को तेने केहिया’ के लेखक कौन हैं
?
(a) पुरंदर दास
(b) श्यामल भट्ट
(c) नरसिंह मेहता
(d) संत ज्ञानेश्वर
(e) सुंदर दास
Q6. भारत का सबसे बड़ा झरना(वाटर फॉल) है-
(a) बरेिपनी फॉल्स
(b) थलाययार फॉल्स
(c) नोह्संजिथियंग
फॉल्स
(d) मीनमुट्टी फॉल्स
(e) कूचिकल फॉल्स
Q7. मानव सेवा
पुरस्कार किसकी स्मृति में स्थापित किया गया?
(a) इंदिरा गांधी
(b) आचार्य विनोबा
भावे
(c) राजीव गांधी
(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(e) महात्मा गांधी
Q8. बुद्ध के पवित्र
अवशेषों पर एक गुंबद के आकार की छत के साथ एक अर्द्ध-परिपत्र संरचना ______________
के रूप में जाना जाता है
(a) स्तूप
(b) एडिक्ट्स
(c) पिलर
(d) मोनोलिथ्स
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. सुरक्षा परिषद के
गैर-स्थायी सदस्य __________ वर्ष के लिए चुने जाते हैं.
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) छ: वर्ष
(e)पांच वर्ष
Q10. निम्न महाद्वीपों
में से कौन सा सबसे छोटा है
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) एशिया
(e) ऑस्ट्रेलिया
Q11. भारत संयुक्त
राष्ट्र में कब शामिल हुआ
(a) 1945
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1954
(e) 1948
Q12. अंतर्राष्ट्रीय
न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) जिनेवा
(b) लंदन
(c) वियना
(d) रोम
(e) द हेग
               
Q13. भारतीय मुद्रा की
दशमलव प्रणाली कब शुरू की गई थी?
(a) 1950
(b) 1955
(c) 1957
(d) 1960
(e) 1967
Q14. विश्व व्यापार
संगठन (डब्ल्यूटीओ) किस वर्ष में शुरू किया गया था?
(a) 1984
(b) 1994
(c) 1995
(d) 1996
(e) 1997
Q15. अंत्योदय अन्न
योजना किस से सम्बंधित है
(a) बंधुआ श्रम की
मुक्ति
(b) भारत में सांस्कृतिक क्रांति को उभरना
(c) कपड़ा मजदूरों की
मांग
 
(d) गरीब से गरीब
व्यक्ति का उत्थान
 
(e)इनमे से कोई नही

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com


बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1       बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1