Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK...

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 17th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 17th July 2018

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/Clerk Mains 2018    
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी हैयह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के  सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.


Directions (Q.1-5): प्रश्न में दी गई 2 मात्राओं के मान की तुलना कीजिए और उत्तर दीजिये
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II अथवा सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता


Q1.मात्रा I – 400 रु. की अंकित मूल्य वाली एक वस्तु का लागत मूल्य, जो 20% छूट पर बेची जाती है तो भी 6 2/3% का लाभ प्राप्त होता है.


Quantity II —मात्रा II – एक वस्तु का लागत मूल्य, जिसे 14% लाभ पर बेची जाती है और यदि लागत मूल्य और विक्रय मूल्य दोनों 117 रुपये कम हैं, लाभ 9% अधिक होगा.


Q2. मात्रा I – वह धनराशि जिस पर 2 वर्ष के लिए 6% प्रति वर्ष वार्षिक संयोजित साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच अंतर 43.2 रुपये है.
मात्रा II —12850 रूपये
Q3. मात्रा I —75 व्यक्तियों के पूरे समूह की औसत आय, यदि समूह में पुरुषों की औसत आय 4200 रुपये है और महिलाओं की 4000 रुपये है. (कुल पुरुष: कुल महिला = 8: 7)


मात्रा II —20 व्यक्तियों की औसत आय, जो 150 कम हो जाती है यदि 1000 रुपये की आय वाला व्यक्ति उनसे जुड़ता है.


Q4. मात्रा I —अमन के घर से स्कूल की दूरी, यदि वह 4 किमी / घंटा की गति से चल कर 5 मिनट देर से स्कूल पहुंचता है लेकिन जब वह 5 किमी / घंटा की गति से चलता है तो निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुंचता है.
मात्रा II — 5 किमी


Q5. मात्रा I —2 संख्याओं का गुणनफल, जिनका योग 17 है और 2 संख्या के वर्गों का योग 145 है.
मात्रा II —2 संख्याओं का योग, जिनका गुणनफल 1400 है और उनके बीच का अंतर 5 है.


Q6. 5 पुरुष और 3 लड़के एक साथ 23 एकड़ क्षेत्र की खेती 4 दिनों में कर सकते हैं और 3 पुरुष और 2 लड़के एक साथ यह खेती 7 दिनों में कर सकते हैं. यदि वे 6 दिनों में 45 एकड़ क्षेत्र खेती करते हैं, तो 7 पुरुषों के साथ कितने लड़कों की आवश्यकता होगी.
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
(e) 10


Q7. एक पाइप एक टंकी 12 मिनट में भर सकता है और एक अन्य पाइप इसे 15 मिनट में भर सकता है लेकिन तीसरी पाइप इसे 6 मिनट में खाली कर सकती है. पहली दो पाइप शुरुआत में 5 मिनट के लिए खोला जाती हैं और फिर तीसरा पाइप भी खोला जाती है. टंकी खाली करने में लिया गया समय है:
(a) 38 मिनट
(b) 22 मिनट
(c) 42 मिनट
(d) 45 मिनट
(e) 50 मिनट


Q8. बसें बस टर्मिनल से 10 मिनट की अंतराल पर 20 किमी / घंटा की गति से चलती हैं. बस टर्मिनल की दिशा में विपरीत दिशा से आने वाले व्यक्ति की गति क्या होती है? यदि वह बस से 8 मिनट के अंतराल पर मिलता है. 
(a) 8 कि.मी / घंटा
(b) 10 कि.मी / घंटा
(c) 7 कि.मी / घंटा
(d) 5 कि.मी / घंटा
(e)12 कि.मी / घंटा


Q9. एक ट्रेन एक समान गति से दो स्थानों के बीच एक निश्चित दूरी को तय करती है. यदि ट्रेन 10 किमी प्रति घंटे तेज चलती है, तो इसे 2 घंटे कम लगते है, और यदि ट्रेन 10 किमी प्रति घंटे धीमी हो जाती, तो निर्धारित समय से 3 घंटे अधिक समय लगता. ट्रेन के द्वारा तय की गयी दूरी ज्ञात कीजिए. 
(a) 300 किमी
(b) 600 किमी
(c) 800 किमी
(d)1200 किमी
(e)1000 किमी


Q10. एक निश्चित गति से यात्रा करने वाली मोटरबोट, धारा के प्रतिकूल 25 किमी और धारा के अनुकूल 39 किमी की दुरी 8 घंटे में तय कर सकती है. समान गति से, यह धारा के प्रतिकूल 35 किमी और धारा के अनुकूल 52 किमी की दूरी 11 घंटे में तय कर सकती है. धारा की गति है:
(a) 2 किमी प्रति घंटे
(b) 3 किमी प्रति घंटे
(c) 4 किमी प्रति घंटे
(d) 5 किमी प्रति घंटे
(e) 8 किमी प्रति घंटे


Directions (11-15): What value should come in the place of question mark (?) in the following questions?
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए?


Q11.  3.6 + 36.6 + 3.66 + 0.36 + 3.0 =?
(a) 44.22
(b) 77.22
(c) 74.22
(d) 47.22
(e) 57.22


Q12.  23 × 45 ÷ 15 =?
(a) 69
(b) 65
(c) 63
(d) 71
(e) 81


Q13.  4 5/6+7 1/2-5 8/11= ?
(a) 2 10/23
(b) 6 20/33
(c) 2 20/33
(d) 6 10/33
(e) 8 20/33


Q14.  210/14×17/15× ?=4046
(a) 202
(b) 218
(c) 233
(d) 227
(e) 238


Q15.  2350 का 83%  =?
(a) 1509.5
(b) 1950.5
(c) 1905.5

(d) 1590.5
(e) 1850.5







      

 You may also like to Read:
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 17th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_6.1     Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 17th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 17th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_8.1