1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th...

SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,


SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May



Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2019:

Reasoning Ability एक बहुत ही कठिन अनुभाग है.  प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है।  परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।






Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
 आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं उनमें से कुछ केंद्र की ओर और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं.

D और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है और उनमें से कोई भी C के आसान्न नहीं बैठा है. B के दोनों निकटतम पडोसी बाहर की ओर उन्मुख हैं. F, H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. E, F के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. E और A एक दुसरे के ठीक बाएं बैठे हैं. B का मुख उसके पडोसी के समान दिशा की ओर है. G और C एक दुसरे की ओर उन्मुख हैं. A, G और C का पडोसी नहीं है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है?



A
B
C
G
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Q2. F के ठीक बाएं बैठे व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर कौन बैठा है?
A
B
C
D
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q3. H के विपरीत कौन बैठा है?
A
B
C
D
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q4. कितने व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख हैं?
1
2
3
4
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q5. A के विपरीत बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
G
B
C
D
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंधों को दर्शाया गया है. उन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिये. उत्तर दीजिये -

Q6. कथन: S ≤ L ≤ I = P ≥ E > R; L > Q 



निष्कर्ष: I. P ≥ S
II. I > R
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है..
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
यदि न तो निष्कर्ष I न तो II सत्य है.
Solution:
I. P ≥ S (True) II. I > R (True)
Q7. कथन: G > R ≥ E = A ≤ T ≤ S; D ≤ A ≤ J 
निष्कर्ष: I. T ≥ D
II. R > S
 यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है..
 यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
 यदि न तो निष्कर्ष I न तो II सत्य है.
Solution:
I. T ≥ D (True) II. R > S (False)
Q8. कथन: A ≥ B > C ≤ D ≤ E < F 
निष्कर्ष: I. A ≥ E
II. C < F
 यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है..
 यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
 यदि न तो निष्कर्ष I न तो II सत्य है.
Solution:
I. A ≥ E (False) II. C < F (True)
Q9. कथन: G > R ≥ E = A ≤ T ≤ S; D ≤ A ≤ J 
निष्कर्ष: I. J > G
II. J = G
 यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है..
 यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
 यदि न तो निष्कर्ष I न तो II सत्य है.
Solution:
I. J > G (False) II. J = G (False)
Q10. कथन: S ≤ L ≤ I = P ≥ E > R; L > Q 
निष्कर्ष: I. L < R
II. E ≥ Q
 यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
 यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है..
 यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
 यदि न तो निष्कर्ष I न तो II सत्य है.
Solution:
I. L < R (False) II. E ≥ Q (False)
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष (1) और (2) दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले हे वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
उत्तर दीजिये:

Q11. कथन: 
कुछ चेयर टेबल हैं. 
कुछ फैन चेयर हैं. 
कुछ टेबल सोफा हैं. 
निष्कर्ष:
1. कुछ सोफा फैन हैं.
2. कुछ फैन सोफा नहीं हैं.
यदि केवल (1) अनुसरण करता है
यदि केवल (2) अनुसरण करता है
यदि या तो (1) या (2) अनुसरण करता है
यदि न तो (1) न ही (2) अनुसरण करता है
यदि दोनों (1) और (2) अनुसरण करते हैं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Q12. कथन: 
सभी नीला गुलाबी हैं. 
सभी भूरा लाल हैं. 
कुछ नीला रेड हैं. 
कोई भूरा नीला नहीं है.
निष्कर्ष: 
1. सभी लाल नीले हो सकते हैं.
2. सभी गुलाबी के ब्राउन होने की संभावना है.
 यदि केवल (1) अनुसरण करता है

 यदि केवल (2) अनुसरण करता है
 यदि या तो (1) या (2) अनुसरण करता है
 यदि न तो (1) न ही (2) अनुसरण करता है
 यदि दोनों (1) और (2) अनुसरण करते हैं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1


Q13. कथन:
 कुछ हट होम हैं. 
कुछ कॉटेज होम हैं. 
कोई हाउस हट नहीं है. 
कोई हाउस कॉटेज नहीं है.
निष्कर्ष: 
1. कुछ होम हाउस हो सकते हैं.
2. कम से कम कुछ हट कॉटेज हैं. 
 यदि केवल (1) अनुसरण करता है

 यदि केवल (2) अनुसरण करता है
 यदि या तो (1) या (2) अनुसरण करता है
 यदि न तो (1) न ही (2) अनुसरण करता है
 यदि दोनों (1) और (2) अनुसरण करते हैं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1


Q14. कथन: 
सभी जॉब हेल्पर हैं. 
कुछ वर्क जॉब हैं. 
सभी हेल्पर सर्विस हैं.
निष्कर्ष: 
1. कम से कम कुछ सर्विस वर्क हैं.
2. कुछ वर्क हेल्पर नहीं है.
 यदि केवल (1) अनुसरण करता है

 यदि केवल (2) अनुसरण करता है
 यदि या तो (1) या (2) अनुसरण करता है
 यदि न तो (1) न ही (2) अनुसरण करता है
 यदि दोनों (1) और (2) अनुसरण करते हैं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1


Q15. कथन:
 कुछ टीशर्ट शर्ट हैं. 
सभी शर्ट ट्राउजर हैं. 
सभी टीशर्ट जीन्स हैं.
निष्कर्ष: 
1. कुछ टीशर्ट के ट्राउजर होने की संभावना है.
2. कुछ जीन्स के शर्ट होने की संभावना है.
 यदि केवल (1) अनुसरण करता है

 यदि केवल (2) अनुसरण करता है
 यदि या तो (1) या (2) अनुसरण करता है
 यदि न तो (1) न ही (2) अनुसरण करता है
 यदि दोनों (1) और (2) अनुसरण करते हैं
Solution:
SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
               




You may also like to Read:

   SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1      SBI PO 2019 Reasoning Quiz: 7th May | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
Print Friendly and PDF