Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language)...

सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language) QUESTIONS AND ANSWERS 2020 : विविध प्रकार के प्रश्न ( मुहावरे , विलोम, कई शब्दों के लिए एक शब्द, वाक्यत्रुटि )

सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language) QUESTIONS AND ANSWERS 2020 : विविध प्रकार के प्रश्न ( मुहावरे , विलोम, कई शब्दों के लिए एक शब्द, वाक्यत्रुटि ) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGEQUESTIONS AND ANSWERS 2020 

हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता  है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र  के स्टूडेंट्स  (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेशको भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.    
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तर भारत में  हिंदी भाषा ज्यादातर राज्यों के लोगों की मातृभाषा है और हमने इस विषय का अध्ययन शुरू से किया है, इसलिए इस खंड के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं। नीचे हम हिंदी भाषा के विविध प्रकार के प्रश्न से सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं, ये प्रश्न आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य हिंदी के प्रश्न के उत्तर देने में मदद करेंगे :   

सामान्य हिंदी के प्रश्न और उत्तर

Directions (1-15): नीचे विविध प्रकार के प्रश्न दिए गये हैं। निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न के नीचे उसके पांच विकल्प दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए।        

Q1. ‘मन की वृति’ के लिए एक शब्द है-
(a) अग्रणी
(b) गोधूलि
(c) मनोवृति
(d) मृदुभाषी
 (e) इनमें से कोई नहीं

Q2. ‘तिक्त’ शब्द का विलोम है-
(a) मधुर
(b) ध्वंस
(c) अव्यक्त
(d) सिद्ध
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3.  ‘नैसर्गिक’ शब्द का विलोम है-   
(a) भिन्न
(b) तरल
(c) सम्पन्न
(d) कृत्रिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4.  ‘गमन’ शब्द का विलोम है-
(a) सार्थक
(b) आगमन
(c) अभाग्य
(d) नश्वर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘हर्ष’ शब्द का विलोम है-
(a) विषाद
(b) संदिग्ध
(c) अहित
(d) सौम्य
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. ‘टांग अडाना’ मुहावरे का अर्थ है –    
(a) हार जाना
(b) भाग जाना
(c) बाधा डालना
(d) घबरा जाना
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘जहाँ लोगों का मिलन हो’ के लिए एक शब्द है-    
(a) लंकेश
(b) द्विपद
(c) निर्मम
(d) सम्मेलन
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. ‘जिसके पार देखा जा सके’ के लिए एक शब्द है-
(a) अपारदर्शक
(b) पारदर्शक
(c) आलोचक
(d) आमरण
 (e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘जो सब-कुछ जानता हो’ के लिए एक शब्द है-
(a) सर्वज्ञ
(b) अभिज्ञ
(c) वर्णित
(d) अनबोला
 (e) इनमें से कोई नहीं

Q10.  सम्प्रेषण का जो भाषाई माध्यम आज(a)/ अनेक श्रव्य-दृश्य-बहुविध माध्यमों के सहयोग(b)/ से समूची दुनिया को एक छोटा-सा गाँव जैसा (c)/बना सका है, उसमें भी कई तरह की दिक्कतें बनी हुई हैं(d)/ त्रुटिरहित (e)/

Q11.  दलित विमर्श के ज्यादातर रचनाकारों की (a)/ मान्यता है की दलित साहित्य(b)/ उसे ही माना जाएगा जिसका लेखन दलित (c)/कुल में जन्म लेने वाले व्यक्ति ने किया हो।(d)/ त्रुटिरहित (e)/   

Q12. दलित आंदोलन भटकाव का (a)/ शिकार तो ही, वह अमीरी-गरीबी (b)/ की खाई को और अधिक बढ़ाने (c)/ में अनजाने ही मदद पहुँचा रहा है। (d)/ त्रुटिरहित (e)/

Q13.  धीरे-धीरे ईस्ट इंडिया कंपनी की(a)/ शक्ति बढ़ती गई और 1757 ई.(b)/ में प्लासी की निर्णायक लड़ाई के बाद (c)/बंगाल पर अँग्रेजों का कब्जा हो गया।(d)/ त्रुटिरहित (e)/       

Q14.  शिक्षक नई पीढ़ी के लिए प्ररेणा-स्त्रोत तभी बन सकता है, जब वह शिक्षक-छात्र सम्बन्धों में मधुरता का ______ करे।
(a) कल्याण
(b) प्रलय
(c) समावेश
(d) पश्चाताप
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15.  कवि का कार्य है कि वह प्रकृति विलास को ध्यान से देखे, प्रकृति की लीला का कोई ओर- ____  नहीं है। 
(a) सौर
(b) कोर
(c) मोर
(d) छोर
(e) इनमें से कोई नहीं 


इन्हें भी पढ़ें :  

उत्तर 

S1. Ans. (c):       
Sol. ‘मन की वृति’ के लिए एक शब्द ‘मनोवृति’ है।
S2. Ans. (a):         
Sol. ‘तिक्त’ शब्द का विलोम ‘मधुर’ है।
S3. Ans. (d):         
Sol. ‘नैसर्गिक’ शब्द का विलोम ‘कृत्रिम’ है।
S4. Ans. (b):       
Sol.  ‘गमन’ शब्द का विलोम ‘आगमन’ है।
S5. Ans. (a):       
Sol. ‘हर्ष’ शब्द का विलोम ‘विषाद’ है।
S6. Ans. (c):       
Sol. ‘टांग अडाना’ मुहावरे का अर्थ ‘बाधा डालना’ है।
S7. Ans. (d):         
Sol. ‘जहाँ लोगों का मिलन हो’ के लिए एक शब्द ‘सम्मेलन’ है। 
S8. Ans. (b):       
Sol. ‘जिसके पार देखा जा सके’ के लिए एक शब्द ‘पारदर्शक’ है।
S9. Ans. (a):       
Sol. ‘जो सब-कुछ जानता हो’ के लिए एक शब्द ‘सर्वज्ञ’ है। 
S10. Ans. (e):         
Sol.  दिया गया वाक्य त्रुटिरहित है।
S11. Ans. (b):       
Sol.  यहाँ ‘मान्यता है की दलित साहित्य’ के स्थान पर ‘मान्यता है कि दलित साहित्य’ का प्रयोग उचित है।
S12. Ans. (b):       
Sol.   यहाँ ‘शिकार तो ही, वह अमीरी-गरीबी’ के स्थान पर ‘शिकार तो है ही, वह अमीरी-गरीबी’ का प्रयोग उचित है।
S13. Ans. (e):       
Sol.  दिया गया वाक्य त्रुटिरहित है। 
S14. Ans. (c):       
Sol. रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द ‘समावेश’ है।
S15. Ans. (d):       
Sol. रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द ‘छोर’ है। 


इन्हें भी पढ़ें : 
सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language) QUESTIONS AND ANSWERS 2020 : विविध प्रकार के प्रश्न ( मुहावरे , विलोम, कई शब्दों के लिए एक शब्द, वाक्यत्रुटि ) | Latest Hindi Banking jobs_3.1