बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने जूनियर अकाउंट्स क्लर्क (JAC) भर्ती 2025 के लिए फाइनल रिजल्ट 30 सितंबर को जारी कर दिया है। यह रिजल्ट Employment Notice No.- 04/2024 के तहत जारी हुआ है। परीक्षा के कटऑफ, नॉर्मलाइज्ड स्कोर, और आपत्ति निवारण प्रक्रिया के बाद शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना है।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए खास निर्देश
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन 4 अक्टूबर 2025, सुबह 8 बजे विद्युत भवन-III, 5वीं मंजिल, मल्टीपरपज हॉल, पटना में आयोजित होगा। चयनित अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाणपत्र और उनकी सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर समय पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। यह स्टेज फाइनल चयन में सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि केवल सफल वेरिफिकेशन के बाद ही नियुक्ति संभव है।
BSPHCL भर्ती की डिटेल्स
इसके माध्यम से 300 पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन के दो चरणों में प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2024 थी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 1, 2 और 3 जुलाई 2025 को आयोजित हुआ था।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना Result PDF डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही Score Card Details भी देख सकते हैं. Result PDF और Score Card डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
बीएसपीएचसीएल जूनियर अकाउंट्स क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2025
CLICK HERE TO DOWNLOAD THE RESULT PDF
CLICK HERE FOR SCORE CARD DETAILS
BSPHCL Recruitment 2024: Important Dates
Event | Date |
Notification Release Date | 06/03/2024 |
Opening Date for submission of online application | 20/06/2024 |
Closing Date for the submission of online application (1st phase) | 19/07/2024 |
Closing Date for the deposit of Fee | 19/07/2024 |
Re-Opening Date for submission of online application | 01/10/2024 |
Closing Date for the submission of the online application (2nd phase) | 15/10/2024 |
Junior Accounts Clerk CBT Dates | 1,2 & 3 July 2025 |
Junior Accounts Clerk Admit Card Release Date | 22/06/2025 |
Junior Accounts Clerk Provisional Result Release Date | 23/09/2025 |
Junior Accounts Clerk Final Result Release Date | 30/09/2025 |
कट ऑफ और मेरिट
रिजर्वेशन नियमों के तहत चयन प्रक्रिया हुई और कट ऑफ निम्नानुसार हैं:
-
UR: 40%
-
BC/EBC: 35.5%
-
SC/ST/महिला/दिव्यांग: 32%
स्कोरकार्ड डाउनलोड कैसे करें
-
bsphcl.co.in पर जाएं
-
रिजल्ट सेक्शन चुनें
-
रोल नंबर व अन्य जरूरी विवरण दर्ज करें
-
रिजल्ट व स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
रिजल्ट व डीवी के लिए जरूरी दस्तावेज़
-
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
-
मार्कशीट
-
फोटो आईडी
-
रिजल्ट/स्कोरकार्ड
-
आरक्षण व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
आगे की प्रक्रिया
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन भी कराया जा सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज़ या आवेदन में गड़बड़ी मिलती है, तो चयन रद्द कर दिया जाएगा।