IBPS RRB क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आज बहुत बड़ा दिन हैं क्योंकि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) आज 16 सितंबर 2023 को IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2023 (IBPS RRB Clerk Mains Exam 2023) आयोजित करने जा रहा हैं, जो कि IBPS RRB चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण हैं. इस समय मेन्स परीक्षा को लेकर आपके मन में अभी कई तरह के सवाल और नर्वसनेस होगी. हम जानते है कि IBPS परीक्षा को लेकर आपको लेकर घबराहट तो हो रही होगी लेकिन आप खुद पर और अपनी तैयारी पर पूरा विश्वास रखिए क्योंकि विश्वास एक ऐसी चीज है जो आपको हर मुश्किल परिस्थिति से निकाल सकती है.
IBPS RRB Clerk Mains Exam 2023 Download Link
IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2023
सफलता का रास्ता कभी भी सीधा नहीं होता है, रास्ते में कई रुकावटें आएंगी, कई बार आप फेल भी होंगे, लोग साथ छोड़ देंगे, हिम्मत जवाब देने लगेगी, परिस्थिति मुश्किल हो जाएगी लेकिन यही वो समय होता है जब आपको खुद पर सबसे ज्यादा भरोसा करना होता है। अगर आप हर परेशानी से लड़ने के लिए तैयार हैं और अपना 100 प्रतिशत दे सकते हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती. एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के लिए consistency और आपका ज़िद्दी होना बहुत जरूरी है. कोई भी कठिनाई आपको तब तक नहीं रोक सकती जब तक आप हार न मान लें. अंत में सोहनलाल द्विवेदी जी की एक कविता की कुछ पंक्तियाँ-
“नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ-सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगो में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना नहीं अखरता है।
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”
Information Handout for RRB Clerk Mains Exam
Are You Appearing for IBPS RRB Clerk Mains Exam? Register For Exam Analysis
| Related Posts | |
| IBPS RRB Clerk Cut Off | IBPS RRB Clerk Eligibility Criteria |
| IBPS RRB Clerk Syllabus | IBPS RRB Previous Year Papers |
| IBPS RRB Clerk Salary | IBPS RRB Vacancy 2023 |




IBPS RRB PO की 22 और 23 नवंबर परीक्षा के...
IBPS Clerk प्रीलिम्स रिजल्ट 2025: कब और ...
Rajasthan Police Result 2025 आउट: PET/PS...


