Appearing for SBI PO Prelims Exam 2021?: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 20 और 21 नवंबर की सभी शिफ्टों के सफल आयोजन के बाद अब कल 27 नवंबर की सभी शिफ्टों आयोजन करने को तैयार है, इन दोनों दिन हजारों उम्मीदवार SBI में प्रोबेशनरी बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए SBI PO प्रीलिम्स परीक्षाओं में शामिल हुए. हर बार की तरह इस बार भी Adda247 की टीम ने 20 और 21 नवंबर को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए सेकड़ों उम्मीदवारों से परीक्षा विश्लेषण, रिव्यू लिया. इन उम्मीदवारों में से कुछ अपने एटेम्पट को लेकर काफी कॉंफिडेंट थे तो कुछ अपने प्रयास से संतुष्ट नही दिखे. इन सभी उम्मीदवारों से मिले रिव्यू को आप नीचे आर्टिकल में चेक कर सकते है.
SBI PO Exam Analysis 2021 All Shift (November)
अब केवल SBI PO प्रीलिम्स एग्जाम की अंतिम दिन शिफ्ट रह गई, जो 27 नवंबर को आयोजित की जाएंगी. सभी बैंकिंग उम्मीदवार परीक्षा के एग्जाम के रिव्यु और एनालिसिस के लिए काफी उत्सुक होंगे। भारत के सबसे प्रतिष्ठित बैंकों में से एक, SBI के साथ बैंकिंग क्षेत्र में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा देने जा रहे हैं, तो परीक्षा विश्लेषण के लिए हमारे साथ रजिस्टर करें, जो आगामी बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए आपके साथी उम्मीदवारों की मदद करेगा।
Download SBI PO Prelims Memory Based Papers (Hindi & English) – Based on 2021 Prelims Exam
Register For SBI PO Prelims Exam Analysis 2021
भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए 2056 रिक्तियों की घोषणा की है। SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 20, 21 और 27 नवंबर 2021 को SBI द्वारा आयोजित की जा रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे सभी एग्जाम एनालिसिस व रिव्यु देने के लिए हमारे साथ खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं ताकि हम आपको सही समय पर सटीक जानकारी प्रदान कर सके। SBI PO Prelims Exam Analysis 2021 के लिए Register करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
Candidates Can Check:
- SBI PO Admit Card 2021
- SBI PO 2021: एसबीआई पीओ 2021 Prelims परीक्षा के लिए Expected Quantative Aptitude Questions
- SBI PO English Questions Asked in 2017-2020 Previous Year Exam
- SBI PO 2021 Prelims Last Week Strategy Tips
SBI PO Prelims Cut Off Trend (2016-2020)