
TOPIC: Practice Test
Direction (1-5): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक गलत संख्या दी गई है। संख्या की पहचान करें और उसके अनुसार उत्तर को चिह्नित करें-
Q1. 2, 1, 1, 2, 7, 34, 205
(a)34
(b)7
(c)1
(d)2
(e)205
Q2. 6, 31, 60, 91, 124, 159, 196
(a)31
(b)6
(c)91
(d)159
(e)124
Q3. 10, 14, 22, 34, 50, 70, 92
(a)14
(b)10
(c)92
(d)50
(e)70
Q4. 4, 2, 10, 19, 83, 108, 324
(a)4
(b)2
(c)10
(d)324
(e)108
Q5. 3, 6, 12, 22, 48, 96, 192
(a)96
(b)6
(c)3
(d)22
(e)48
Directions (6-10): कृपया निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का मान ज्ञात कीजिए। सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है-

Directions (11-15): कृपया डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
नीचे दिया गया रेखा ग्राफ एक टेस्ट मैच की दो अलग-अलग पारियों (पहली और दूसरी) में पांच अलग-अलग बल्लेबाजों (रोहित, राहुल, रहाणे, जडेजा और पुजारा) द्वारा बनाए गए रनों को दर्शाता है।
ध्यान दें:
कुल रन = पहली पारी में रन + दूसरी पारी में रन

Q11. दोनों पारियों में रोहित द्वारा बनाए गए औसत रन, दोनों पारियों में पुजारा द्वारा बनाए गए औसत रनों से कितने अधिक/कम हैं?
(a)6
(b)8
(c)12
(d)10
(e)4

Q13. ज्ञात कीजिए कि दोनों पारियों में जडेजा द्वारा बनाए गए कुल रन, दोनों पारियों में रहाणे द्वारा बनाए गए कुल रनों से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a)25%
(b)100%
(c)50%
(d)125%
(e)75%
Q14. यदि पुजारा द्वारा पहली पारी में बनाए गए रन केवल चौके, दो और एक के रूप में हैं और उन्होंने 4 चौके लगाए और 28 रन लिए। इस विशेष पारी में उसके द्वारा लिए गए दो की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a)24
(b)26
(c)16
(d)27
(e)17
Q15. राहुल द्वारा दूसरी पारी में बनाए गए रनों और दूसरी पारी में रहाणे द्वारा बनाए गए रनों का संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)5: 3
(b)3: 5
(c)4: 5
(d)5: 4
(e)3: 4
Solutions





IBPS SO मेन्स कटऑफ 2025 जारी - चेक करें ...
IBPS SO के इंटरव्यू से पहले बड़ा अपडेट -...
SSC CGL Result 2025 OUT: टियर-1 रिजल्ट ज...


