Topic: Syllogism & Direction Sense
Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये .
आठ कारें अर्थात् फोर्ड, होंडा, बीएमडब्ल्यू , एमजी, ऑडी, किआ, मारुति और बेंटले एक पार्किंग में एक निश्चित प्रकार से पार्क हैं. होंडा, फोर्ड के पश्चिम में 5 मी है. बेंटले, फोर्ड के 10 मी उत्तर है. किआ, एमजी के 15 मीटर पश्चिम में है. ऑडी, बीएमडब्ल्यू के 5मी पश्चिम में है, जो मारुती के 5 मी दक्षिण में है. हौंडा, किआ के उत्तर में 10 मी है. बेंटले, मारुती के पश्चिम में 15 मी है.
Q1. ऑडी और एमजी के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 15 मी
(b) 16 मी
(c) 13 मी
(d) 12 मी
(e) 20 मी
Q2. बीएमडब्ल्यू के सन्दर्भ में हौंडा किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) उत्तर-पश्चिम
Q3. फोर्ड और किया के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 मी
(b) 25 मी
(c) 30 मी
(d) √125 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एमजी के सन्दर्भ में बेंटले किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) पूर्व
(e) उत्तर-पूर्व
Q5. फोर्ड के सन्दर्भ में किआ किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-7): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये .
अमन बिंदु K से अपनी यात्रा आरम्भ करता है , वह दक्षिण की ओर 8 मी चलता है और बिंदु Z पर पहुँच जाता है, इसके बाद वह दायें मुड़ता है और 6 मी चलकर बिंदु M पर पहुँच जाता है. बिंदु M से वह बाएं मुड़ता है और 9 मी चलकर बिंदु G पर पहुँच जाता है, बिंदु G से वह बाएं मुड़ता है और 14 मी चलकर बिंदु L पर पहुँच जाता है, फिर वह दोबारा बाएं मुड़ता है और 17 मी चलकर बिंदु I पर पहुँच जाता है. बिंदु I से वह, पश्चिम दिशा में 4 मी चलकर बिंदु P पर पहुँच जाता है.
Q6. बिंदु P और K के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 6 मी
(b) 8 मी
(c) 4 मी
(d) 10 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. अमन द्वारा बिंदु K से बिंदु P तक कुल कितनी दूरी तय की गयी ?
(a) 59 मी
(b) 58 मी
(c) 56 मी
(d) 54 मी
(e) 57 मी
Direction (8-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है..
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है.
Q8. कथन:
कुछ डॉन, गैंगस्टर हैं.
सभी गैंगस्टर, हानिकारक हैं.
कोई डॉन, परीक्षा नहीं है.
निष्कर्ष:
I: कुछ हानिकारक, परीक्षा नहीं है
II: कुछ गैंगस्टर, परीक्षा नहीं है
Q9. कथन:
सभी मैड, बैड हैं.
सभी बैड, क्रेजी हैं.
सभी क्रेजी, आम हैं
निष्कर्ष:
I: सभी क्रेजी, मैड हैं
II: कुछ आम, बैड हैं
Q10. कथन:
कुछ फ्लाइट, एयरलाइन हैं.
सभी एयरलाइन, हवाई अड्डे हैं.
निष्कर्ष:
I: कुछ एयरपोर्ट, फ्लाइट नहीं हैं
II: कोई भी फ्लाइट, एयरपोर्ट नहीं है
Q11. कथन:
केवल कुछ नीला, बैंगनी है.
सभी बैंगनी, काले हैं.
कुछ काला, गुलाबी है.
निष्कर्ष:
I. सभी काले के नीले होने की संभावना है.
II. कुछ बैंगनी, गुलाबी है.
Q12. कथन:
कुछ आईफ़ोन, मोबाइल हैं.
सभी मोबाइल, सैमसंग हैं.
कोई सैमसंग, लेनोवो नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी आईफ़ोन के लेनोवो होने की संभावना है.
II. कुछ सैमसंग, आईफ़ोन हैं.
Q13. कथन:
कुछ गेम, लेटेस्ट हैं.
सभी लेटेस्ट, एप्पल हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ गेम, एप्पल नहीं हैं
II: सभी गेम, एप्पल हैं
Q14. कथन:
सभी पेन, रबर हैं.
सभी स्केल, बॉक्स हैं.
कुछ रबर, बॉक्स हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्केल, पेन हैं.
II. कोई स्केल, पेन नहीं है.
Q15. कथन:
केवल कुछ क्लासरूम, स्मार्ट हैं.
कुछ स्मार्ट, म्यूजिक हैं.
निष्कर्ष:
I: कुछ क्लासरूम, म्यूजिक हैं
II: कोई म्यूजिक, क्लासरूम नहीं है
Solutions










 
																	
 Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 13t...
          Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 13t...
         Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 12t...
          Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 12t...
         Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 11t...
          Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 11t...
        








