Latest Hindi Banking jobs   »   West Bengal Postal Circle Recruitment 2021:...

West Bengal Postal Circle Recruitment 2021: आवेदन की लास्ट डेट आज, डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 124 पदों पर भर्ती, 24 दिसंबर 2021 तक करें आवेदन

West Bengal Postal Circle Recruitment 2021: आवेदन की लास्ट डेट आज, डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 124 पदों पर भर्ती, 24 दिसंबर 2021 तक करें आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 WB Post Office Recruitment 2021 Apply for 124 Postman, Postal Assistant and Sorting Assistant Posts | WB Post Office भर्ती 2021: 124 पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों के लिए 24 दिसंबर 2021 तक करें आवेदन 

WB Post office Recruitment 2021: पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल (West Bengal Postal Circle Recruitment 2021) में आवेदन की लास्ट डेट आज है, डाक विभाग में 124 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. हाल ही में, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत  स्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों के लिए समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था.. 

पश्चिम बंगाल डाक विभाग (The West Bengal Department of Posts) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पश्चिम बंगाल डाक विभाग भर्ती 2021 के अंतर्गत अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 124 पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन (postal assistants, sorting assistants, and postman) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2021 है। पश्चिम बंगाल डाक विभाग (The West Bengal Department of Posts) से सम्बन्धित सभी डिटेल्स के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहें।

WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 (WB Post Office Recruitment 2021)

जैसा कि ऊपर mentioned है, पश्चिम बंगाल, डाक विभाग ने ऑफिसियल वेबसाइट पर विभिन्न पदों जैसे सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन (Sorting Assistant, postal assistant, and postman on the official website) के लिए 124 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किया गया है और जिसकी लास्ट डेट 24 दिसंबर 2021 तक है।

WP डाकघर भर्ती 2021 महत्वपूर्ण तिथि (WP Post Office Recruitment 2021 Important Date)

WB Post Office Recrtuiemnt 2021 (WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 15 नवंबर 2021 को खोली गई है और इच्छुक उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WP डाकघर भर्ती 2021124 पदों की वेकेंसी के लिए महत्वपूर्ण विवरण – 


WP Post Office Recruitment 2021 Important Dates

Event 

Important Date

Application Start Date

November 15, 2021

Application End Date

December 24, 2021

WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 अधिसूचना PDF (WB Post Office Recruitment 2021 Notification PDF)

 पश्चिम बंगाल डाक विभाग (The West Bengal Department of Posts) ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF (official notification PDF) अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है लेकिन इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर न जाकर इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके WB पोस्ट ऑफिस भर्ती PDF 2021 (WB Post office recruitment PDF 2021)  डाउनलोड कर सकते हैं 

Click Here to Download WB Post Office Recruitment PDF 2021

WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें (How To Apply for WB Post Office Recruitment 2021)

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप (prescribed format) में आवेदन कर सकते हैं और अपना आवेदन “The Assistant Director (Recruitment), Office of the Chief Postmaster General, West Bengal Circle, P-36, CR Avenue, Yogayog, Bhawan, Kolakata – 700012″ पते 24 दिसंबर 2021 को या उससे पहले पर भेजें।

WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021: रिक्तियाँ (WB Post Office Recruitment 2021: Vacancy)

WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 (WB Post Office recruitment 2021) के लिए कुल 124 रिक्तियां जारी की गई हैं। WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका की जांच कर सकते हैं।

Post

Vacancy

Postal Assistant (PA) in Post
Offices/ Savings Bank Control Organisation/ Circle Office & Regional
Offices

51

Sorting Assistant (SA) in Railway
Mail Service

25

Postman in
Post office

48

WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021: पात्रता मानदंड (WB Post Office Recruitment 2021: Eligibility criteria)

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गए पात्रता मानदंड की जांच करें

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

For Postal/ Sorting Assistant- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता। उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (basic computer training certificate) प्रस्तुत करना होगा।

For Postman/Mail Guard – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास। स्थानीय भाषा यानी मलयालम का ज्ञान। उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (basic computer training certificate) प्रस्तुत करना होगा।

आयु सीमा (Age Limit)

18 से 27 वर्ष (18 to 27 years)

खेल योग्यता (Sports Qualification):


  • Sports / games में राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी, जो निम्न प्रकार हैं।
  • Sports / Games में अंतर-विश्वविद्यालय खेल बोर्ड द्वारा आयोजित अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी, जो निम्न प्रकार हैं।
  • अखिल भारतीय विद्यालय खेल संघ द्वारा नीचे दर्शाए गए Sports / Games में राष्ट्रीय Sports / Games में राज्य विद्यालय की टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी, जो निम्न प्रकार हैं।
  • राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान के तहत शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी।

WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया (WB Post Office Recruitment 2021: Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक और खेल योग्यता के आधार पर किया जाएगा।


FAQs:  WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021


Q. WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2021 है।


Q. WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए मैं कैसे आवेदन कर सकता हूं?

Ans. उम्मीदवार WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए पश्चिम बंगाल पोस्ट ऑफिसर की ऑफिसियल वेबसाइट से या ऊपर इस आर्टिकल में mentioned आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।


Q. WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. WB पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है।

West Bengal Postal Circle Recruitment 2021: आवेदन की लास्ट डेट आज, डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 124 पदों पर भर्ती, 24 दिसंबर 2021 तक करें आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_4.1