Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 : करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप Bank Exams 2022 के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for Bank Exams 2022 की 2nd March, 2022 की प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Mriya, Bilateral Swap Arrangement, International Olympic Committee, National Assessment and Accreditation Council आदि पर आधारित है.
Q1. प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) कब शुरू की गई थी?
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2014
(e) 2019
Q2. जनऔषधि दिवस सप्ताह कब मनाया जाता है?
(a) 5 मार्च से 11 मार्च
(b) 4 मार्च से 10 मार्च
(c) 3 मार्च से 9 मार्च
(d) 2 मार्च से 8 मार्च
(e) 1 मार्च से 7 मार्च
Q3. भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था (BSA) की राशि कितनी है?
(a) 25 अरब अमरीकी डालर
(b) 50 अरब अमरीकी डालर
(c) 75 अरब अमरीकी डालर
(d) 100 अरब अमरीकी डालर
(e) 125 अरब अमरीकी डालर
Q4. एनएसओ के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार 2021-22 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान क्या है?
(a) 5.9%
(b) 6.9%
(c) 7.9%
(d) 8.9%
(e) 9.9%
Q5. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एच आर नागेंद्र
(b) अजय त्यागी
(c) सी के मिश्रा
(d) अभय करंदीकर
(e) माधबी पुरी बुच
Q6. दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग में रजत जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
(a) मरियप्पन थंगावेलु
(b) देवेंद्र झाझरिया
(c) दीपा मलिक
(d) पूजा जट्या
(e) वरुण सिंह भाटी
Q7. महान स्पिनर सोनी रमाधिन का निधन हो गया। वह किस देश की क्रिकेट टीम से जुड़े थे?
(a) वेस्टइंडीज
(b) भारत
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) न्यूजीलैंड
(e) इंग्लैंड
Q8. लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर ने एलजी कप आइस हॉकी चैंपियनशिप का कौन सा संस्करण उठाया है?
(a) 5
(b) 3
(c) 4
(d) 2
(e) 7
Q9. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) रजत त्रिपाठी
(b) प्रवीण कुमार
(c) भूषण पटवर्धन
(d) जितेंद्र वर्मा
(e) उमेश मित्तल
Q10. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार छीन लिया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) जैक्स काउंट रोगे
(b) थॉमस बाच
(c) जुआन एंटोनियो समरंच
(d) लॉर्ड किलानिन
(e) एवरी ब्रुंडेज
Q11. ___________ ने भारत में ‘प्ले पास’ सदस्यता सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
(a) Intel
(b) Microsoft
(c) Google
(d) Amazon
(e) IBM
Q12. किस बैंक ने महाग्राम और सुनिवेश इंडिया फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ओडिशा में “प्रोजेक्ट बैंकसखी” शुरू करने की घोषणा की है?
(a) बैंक ऑफ उत्तर प्रदेश
(b) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) केनरा बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक
Q13. किस देश ने “यूक्रेन का एंटोनोव-225 कार्गो विमान” नामक दुनिया के सबसे बड़े विमान को नष्ट कर दिया?
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) बेलारूस
(d) संयुक्त अरब अमीरात
(e) चीन
Q14. महिला और बाल विकास मंत्रालय _______ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाता है।
(a) 8 मार्च
(b) 2 मार्च
(c) 1 मार्च
(d) 5 मार्च
(e) 7 मार्च
Q15. शून्य भेदभाव दिवस 2022 की थीम क्या है?
(a) End Inequalities
(b) Zero Discrimination against Women and Girls
(c) Stand Out
(d) Open Up, Reach Out
(e) Remove laws that harm, create laws that empower
Solutions
S1. Ans.(a)
Sol. Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana (PMBJP) was launched by Ministry of Chemicals & Fertilizers, Government of India in November, 2008 to provide quality generic medicines available at affordable prices to all.
S2. Ans.(e)
Sol. Ministry of Chemicals and Fertilizers will organize the Janaushadhi Diwas from 1st March to 7th March 2022.
S3. Ans.(c)
Sol. Japan and India have renewed the Bilateral Swap Arrangement (BSA) the size of which is upto USD 75 billion.
S4. Ans.(d)
Sol. National Statistical Office (NSO) has released the second advance estimates of national accounts. The GDP growth rate projection as per NSO for 2021-22 (FY22) is 8.9%.
S5. Ans.(e)
Sol. The government has announced Madhabi Puri Buch as new chairperson of the Securities and Exchange Board of India (SEBI).
S6. Ans.(d)
Sol. Para-archer Pooja Jatyan scripted history as she became the first Indian to win a silver in an individual section of the Para World Championships in Dubai, UAE.
S7. Ans.(a)
Sol. West Indies spin legend Sonny Ramadhin has passed away at the age of 92. He was a part of the side that won its first away series in England in 1950.
S8. Ans.(d)
Sol. Ladakh Scouts Regimental Centre, LSRC has lifted the 2nd LG Cup Ice Hockey Championship 2022. In finals played in NDS Ice Hockey rink in Leh, LSRC defeated arch-rivals ITBP by 3 Nil to win a consecutively second title in the season.
S9. Ans.(c)
Sol. The University Grants Commission (UGC) has appointed educationist and research scientist Professor Bhushan Patwardhan as chairman, of the executive committee of the National Assessment and Accreditation Council (NAAC), Bengaluru.
S10. Ans.(b)
Sol. Thomas Bach was elected President of the IOC on 10 September 2013, as the successor to Jacques Rogge, at the 125th IOC Session in Buenos Aires.
S11. Ans.(c)
Sol. Google has announced the launch of ‘Play Pass’ subscription service in India that will provide Android device users access to over 1,000 applications and games without ads, in-app purchases, and upfront payments.
S12. Ans.(b)
Sol. Public sector lender, Bank of Maharashtra (BoM) has announced the launch of “Project Banksakhi” in Odisha in collaboration with Mahagram & Sunivesh India Finance Services Pvt. Ltd. for Online Bank Account opening.
S13. Ans.(a)
Sol. Russian invasion to Ukraine, Russia destroyed the largest plane in the world called “Ukraine’s Antonov-225 cargo plane”. The plane was destroyed outside Kyiv. According to weapons manufacturer Ukroboronprom, restoring “AN-225 Mriya” would cost over USD 3 billion and could take over five years.
S14. Ans.(c)
Sol. The Women and Child Development Ministry celebrates the International Women’s Day week from the 1st of March as an Iconic Week as a part of Azadi Ka Amrit Mahotsav.
S15. Ans.(e)
Sol. The theme of Zero Discrimination Day 2022: “Remove laws that harm, create laws that empower”, UNAIDS is highlighting the urgent need to take action against discriminatory laws.