Q1. जब एक वस्तु को अंकित मूल्य पर 5% की छूट पर बेचा जाता है तो लागत मूल्य पर 24% की हानि होती है. यदि वस्तु को अंकित मूल्य से 50% अधिक पर बेचा जाता है तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 20%
(b) 22%
(c) 25%
(d) 32%
(e) 28%
Q3. दो व्यक्ति अपनी वस्तु 15% के लाभ पर बेचते हैं लेकिन पहला व्यक्ति लागत मूल्य पर अपने लाभ की गणना करता है जबकि दूसरा व्यक्ति अपने लाभ की गणना विक्रय मूल्य पर करता है. यदि दोनों वस्तुओं को प्रत्येक 9200 रूपये पर बेचा जाता है. तो दोनों वस्तुओं के लाभ के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 120 रूपये
(b) 156 रूपये
(c) 132 रूपये
(d) 182 रूपये
(e) 180 रूपये
Q4. एक दुकानदार एक वस्तु की कीमत लागत मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है और 10% की छूट प्रदान करता है. वस्तु का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये, यदि वह वस्तु को 35856 रूपये पर बेचता है?
(a) 32200 रूपये
(b) 33200 रूपये
(c) 34200 रूपये
(d) 36200 रूपये
(e) 28200 रूपये
Q5. एक दुकानदार एक वस्तु का मूल्य उसके लागत मूल्य से 2x% मूल्य अंकित करता है फिर वह x% की छूट प्रदान करता है और उसे बेचने पर 8% का लाभ प्राप्त करता है. x का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 15
(b) 14
(c) 12
(d) 10
(e) 18
Q8. यदि दो समभुज 36:121 त्रिभुज के क्षेत्रफल का अनुपात है तो उनकी ऊंचाई का अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a)5:6
(b)11:6
(c)5:11
(d)6:11
(e)7:9
Q9. यदि गोले की त्रिज्या को 100/7% से बढ़ाया जाता है, तो गोले के सतह क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत से वृद्धि होगी. (लगभग)
(a)30%
(b)37%
(c)28%
(d)25%
(e)14%
Q10. एक सिलिंडर को पिघलाया जाता है और ‘x’ गोलाकार गेंदों में परिवर्तित किया जाता है जिनकी त्रिज्या सिलिंडर की आधार की त्रिज्या के समान है. यदि x का मान 27 है तो सिलिंडर की ऊँचाई का इसकी आधार त्रिज्या से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 1 : 20
(b) 1 : 4
(c) 36 : 1
(d) 4 : 1
(e) 20 : 1
Directions (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट त्योहारों के मौसम के दौरान छह अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा दिए गए उपहार वाउचर का प्रतिशत वितरण दर्शाता है.
तालिका में महिला से पुरुष के अनुपात को दिखाया गया है जिन्हें उपहार वाउचर मिला है.
नोट: उपहार वाउचर की संख्या = कुल व्यक्तियों की संख्या
कुल उपहार वाउचर = 60,000
Q12. यदि फ्लिपकार्ट द्वारा गिफ्ट वाउचर पाने वाली 10% किया जाता है, तो e महिलाओं को अमेजन द्वारा गिफ्ट वाउचर पाने वाले 10% पुरुषों के साथ इंटरचेंज -bay, Amazon और Flipkart से एकसाथ गिफ्ट वाउचर प्राप्त करने वाले व्यक्तियों (पुरुष + महिलाएं) की कुल संख्या कितनी है?
(a) 38000
(b) 34000
(c) 36000
(d) 36500
(e) 32000
Q14. यदि एक नई इ-कॉमर्स कंपनी X भी अपनी उपभोक्ताओं को गिफ्ट वाउचर प्रदान करती है और इस कंपनी द्वारा दिए गये गिफ्ट वाउचर Snapdeal द्वारा दिए गए वाउचर से 400/7% अधिक है और इस कंपनी में गिफ्ट वाउचर प्राप्त करने वाले पुरुषों की संख्या कंपनी X से गिफ्ट वाउचर प्राप्त करने वाली महिलाओं की संख्या से 120% है, तो कंपनी X द्वारा गिफ्ट वाउचर प्राप्त करने वाले पुरुषों और महिलाओं की संख्या के अम्ध्य कितना अंतर है?
(a) 4590
(b) 4950
(c) 5490
(d) 4850
(e) 4650