Latest Hindi Banking jobs   »   22 December 2020 Daily GK Update:...

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 22 दिसंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे SEHAT, SAMVAD, NPCI, Status of Leopards in India 2018, BBC Sports Personality of the Year 2020 आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रीय समाचार

1. पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लिए करेंगे ‘सेहत’- स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर को समूचे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए ‘सेहत’- स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे। 
  • यह योजना शेष एक करोड़ आबादी को कवर करेगी, जिन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं किया गया है। 
  • आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत, पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर दिया गया था। 
  • PMJAY योजना के तहत, J&K के 30 लाख लोगों को कवर किया गया है। 
  • प्रधानमंत्री द्वारा 26 दिसंबर को SEHAT योजना की शुरुआत करने के बाद J&K यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज हासिल करने वाले देश में पहले स्थान पर होगा। 
  • समूचे केंद्र शासित प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उसी दिन गोल्डन कार्ड का वितरण शुरू किया जाएगा। 
  • लगभग 16 लाख पंजीकरण आज तक किए गए हैं और बाकी लाभार्थियों के लिए पंजीकरण चालू हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल: मनोज सिन्हा.

2. भारत सरकार ने नए “विद्युत (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम, 2020” को किया अधिसूचित 

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय आरके सिंह द्वारा नए ‘विद्युत (उपभोक्‍तओं के अधिकार) नियम, 2020’ लागू किए गए हैं। 
  • उन्होंने अपने बयान कहा कि ये नियम बिजली उपभोक्ताओं को सशक्त बनाएंगे, क्योंकि ये नियम इस मान्‍यता से निकले हैं कि विद्युत प्रणालियां प्रयोगशालाओं की सेवा के लिए होती हैं और मौजूदा समझौते को विश्‍वनीय सेवाओं और निवेश सम्‍पन्‍न बिजली पाने का अधिकार है।
  • ये नियम उपभोक्ताओं के अधिकारों और वितरण लाइसेंसधारियों का अधिकार प्रदान करते हैं।
  • वितरण लाइसेंसधारी सभी उपभोक्ताओं को 24×7 बिजली की आपूर्ति करेगा।
  • हालांकि, आयोग कृषि जैसे उपभोक्ताओं की कुछ श्रेणियों के लिए आपूर्ति के कम घंटे निर्दिष्ट कर सकता है।

बैठक एवं सम्मलेन

3. भारत-वियतनाम नेताओं की वर्चुअल समिट 2020 का हुआ आयोजन

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समाजवादी गणतंत्र वियतनाम के प्रधान मंत्री गुयेन जुआन फुक (Nguyen Xuan Phuc) ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत-वियतनाम वर्चुअल समिट को संबोधित किया। 
  • शिखर सम्मेलन के दौरान, भविष्य में भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी का मार्गदर्शन करने के लिए शिखर सम्मेलन के दौरान ‘शांति, समृद्धि और लोगों के लिए एक संयुक्त दृष्टिकोण’ दस्तावेज को अपनाया गया।
  • दोनों नेताओं ने अनुबंध के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के महत्व पर बल दिया। वे एक दूसरे की राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं में सहयोग करने और एक शांतिपूर्ण, स्थिर, सुरक्षित, मुक्त, खुला, समावेशी और नियमों पर आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा उद्देश्य के लिए एक साथ काम करने पर सहमत हुए।
  • भारत और वियतनाम ने रक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान, नवीकरणीय ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा, पेट्रो-रसायन और कैंसर उपचार जैसे क्षेत्रों में आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

4. पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 वें भारत-जापान संवाद सम्मेलन को किया संबोधित 

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत-जापान संवाद सम्मेलन 2020 के छठे संस्करण को संबोधित किया है। 
  • इस संवाद सम्मेलन का उद्देश्य एशिया में अहिंसा और लोकतंत्र की परंपराओं के सकारात्मक प्रभाव पर एशिया के भविष्य के निर्माण की आवश्यकता पर विचार-विमर्श करना था।
  • सम्मेलन के दौरान, पीएम ने भारत में पारंपरिक बौद्ध साहित्य और धर्म ग्रंथों के लिए एक लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव भी रखा। 
  • यह पुस्तकालय दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बौद्ध साहित्य की डिजिटल प्रतियां एकत्र करेगा। 
  • पुस्तकालय फिर इन कार्यों का अनुवाद करेगा और उन्हें बौद्ध धर्म के सभी विद्वानों और भिक्षुओं के लिए उपलब्ध कराएगा।

समझौता

5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने NPCI के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘RuPay Select’ डेबिट कार्ड

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) के सहयोग से ‘RuPay Select’ नामक संपर्क रहित डेबिट कार्ड का एक यूनिक वर्जन लॉन्च किया है। 
  • सेंट्रल बैंक RuPay सिलेक्ट डेबिट कार्ड से ग्राहक गोल्फ कोर्स, जिम, स्पा और रेस्तरां में कार्ड के साथ सदस्यता और आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ: दिलीप अस्बे
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया मुख्यालय: मुंबई
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना: 2008
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुख्यालय: मुंबई
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ: पल्लव महापात्र.
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना: 21 दिसंबर 1911.

रैंक और रिपोर्ट

6. प्रकाश जावड़ेकर ने जारी की ‘भारत में तेंदुओं की स्थिति 2018’ रिपोर्ट 

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘भारत में तेंदुओं की स्थिति 2018 (Status of Leopard in India)’ पर एक रिपोर्ट जारी की है। 
  • रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के बाद से चार वर्षों में भारत में तेंदुए की आबादी में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
  • ताजा आकड़ों के अनुसार, 2014 में किए गए 7910 के पिछले अनुमान की तुलना 2018 में भारत में तेंदुओं की संख्या 12,852 तेंदुए हैं । 
  • मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्यों में क्रमशः 3,421, 1,783, और 1,683 की संख्या के साथ दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा तेंदुए पाए गए हैं।

खेल समाचार

7. लुईस हैमिल्टन ने जीता वर्ष 2020 का बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर अवार्ड 

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • फॉर्मूला 1 विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड जीता है। 
  • यह दूसरा मौका है जब 35 वर्षीय हैमिल्टन को स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है। इससे पहले, उन्होंने 2014 में यह पुरस्कार जीता था।

To read the complete list of winner: Click Here

8. खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में 4 स्वदेशी खेलों को शामिल करने की दी मंजूरी

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • खेल मंत्रालय ने हरियाणा में आयोजित किए जाने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में चार स्वदेशी खेलों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। 

  • ये चार नए खेल हैं, गतका, कलारीपयट्टु, थांग-ता और मल्लखम्बा। 
  • यह चार चयनित खेल देश के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करेंगे और इन्हें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की मदद से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी।

9. भारतीय बॉक्सरों ने कोलोन बॉक्सिंग विश्व कप में जीते 3 गोल्ड मैडल 

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • भारतीय मुक्केबाजों ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन बॉक्सिंग विश्व कप 2020 में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते हैं। 
  • समग्र पदक सूची में भारत 2 वें स्थान पर रहा, और जर्मनी कुल 16 पदक के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। 
  • कोलोन बॉक्सिंग वर्ल्ड 2020 की मेजबानी यूरोपीय बॉक्सिंग कंफेडरेशन (EUBC) ने की थी।
  • Gold: भारत के लिए तीन स्वर्ण पदक अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीषा मौन (57 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जीते।
  • Silver: साक्षी चौधरी (57 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा) ने रजत पदक जीते।
  • Bronze: सोनिया लाठेर (57 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) गौरव सोलंकी (57 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • यूरोपीय मुक्केबाजी परिसंघ की स्थापना: 2009
  • यूरोपीय मुक्केबाजी परिसंघ अध्यक्ष: फ्रेंको फाल्सिनाली
  • यूरोपीय मुक्केबाजी परिसंघ मुख्यालय: असीसी, इटली

महत्वपूर्ण दिन

10. राष्ट्रीय गणित दिवस: 22 दिसंबर 

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • भारत में साल 2012 से प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। 
  • यह दिन महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष देश भर में रामानुजन की 133 वीं जयंती मनाई जा रही है।
  • रामानुजन के पास विचारों का खजाना था, जिन्होंने 20 वीं सदी के गणित को बदलकर एक नया आकर दिया। ये विचार 21 वीं सदी के गणित को आकार देते रहते हैं। 
  • राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को गणित के विकास और मानवता के विकास में इसके महत्व से अवगत कराना है।

निधन

11. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • दिग्गज कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा का COVID-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। 

  • उनका जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था और उन्होंने एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 

  • दिवंगत कांग्रेस नेता ने दो बार 1985 से 1988 तक और फिर 1989 में 11 महीनों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की। 

  • उन्होंने 1993 और 1996 के बीच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का पद भी संभाला। 

  • उन्होंने छत्तीसगढ़ से एक बार राज्यसभा सदस्य और एक बार लोकसभा सदस्य के रूप में कार्य किया।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2020 तक | Download PDF

The Hindu Review October 2020 : हिन्दू रिव्यू अक्टूबर 2020, Download PDF

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

22 December Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

All the Best BA’ians for SBI PO Prelims!

22 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1