Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 16 मई,...

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 16 मई, 2021 – SARFAESI

बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 16 मई, 2021 – SARFAESI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

BANKING AWARENESS QUESTIONS
TOPIC –   SARFAESI

Q1. सरफेसी अधिनियम 2002 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) अशोध्य ऋणों की वसूली
(b) विदेशी मुद्रा का विनियमन
(c) ब्याज दरों का निर्धारण
(d) मूल दर का निर्धारण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. कैविएट नोटिस की वैधता की समयावधि क्या है?
(a) दायर करने की तिथि से 60 दिन 
(b) दायर करने की तिथि से 180 दिन
(c) दायर करने की तिथि से 120 दिन
(d) दायर करने की तिथि से 90 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. सरफेसी अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया है?
(a) 2007
(b) 2002       
(c) 2006
(d) 2009
(e) 2001

Q4. सेंट्रल रजिस्ट्री का उद्देश्य क्या है?
(a) प्रतिभूतिकृत संपत्तियों से संबंधित सूचना का भंडार
(b) प्रतिभूतित ऋणदाताओं और संबंधित ऋणी से संबंधित सूचना का पंजीकरण
(c) वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण के लेनदेन का पंजीकरण और प्रतिभूति हित का निर्माण
(d) प्रतिभूतिकरण मामलों से संबंधित सूचना का संग्रह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा इस अधिनियम के अंतर्गत प्रतिभूति को प्रवर्तित करने के लिए कार्रवाई आरंभ करने हेतु आवश्यक घटक नहीं है?
(a) खाते को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए
(b) प्रतिभूति ब्याज कम से कम 20,000 रु. हो
(c) प्रतिभूतित ऋण या उसकी किस्त के पुनर्भुगतान में एक व्यतिक्रम होना चाहिए
(d) एक प्रतिभूति समझौता होना चाहिए जिसमें ऋणी प्रतिभूतित ऋणदाता की देनदारी के अधीन हो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. प्रतिभूति हित के संशोधन और संतुष्टि पर सूचना प्रस्तुत करने के लिए कौन उत्तरदायी होगा?
(a) केवल परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी
(b) केवल प्रतिभूतित ऋणी
(c) संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी या प्रतिभूतित ऋणदाता
(d) ऋणी या प्रतिभूतित ऋणदाता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एक परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी द्वारा एक ऋणी के व्यवसाय के प्रबंधन को अपने हाथ में लेना किसके अंतर्गत आता है ……
(a) धारा 8 (a)
(b) धारा 9 (a)
(c) धारा 15 
(d) धारा 9 (b)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ऋणी द्वारा अपील के मामले में, अपीलीय न्यायाधिकरण के पास कितनी राशि जमा करनी होती है? 
(a) देय ऋण की राशि का पचास प्रतिशत
(b) देय ऋण की राशि का साठ प्रतिशत
(c) देय ऋण की राशि का नब्बे प्रतिशत
(d) देय ऋण की राशि का तीस प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. वह समय सीमा क्या है जिसके भीतर प्रतिभूतित ऋणदाता प्रतिभूति के प्रवर्तन के लिए कार्रवाई आरंभ कर सकता है? 
(a) यदि प्रतिभूतित ऋणदाता से नोटिस प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर दायित्व का निर्वहन नहीं किया जाता है
(b) यदि प्रतिभूतित ऋणदाता से नोटिस प्राप्त होने के 90 दिनों के भीतर दायित्व का निर्वहन नहीं किया जाता है
(c) यदि प्रतिभूतित ऋणदाता से नोटिस प्राप्त होने के 120 दिनों के भीतर दायित्व का निर्वहन नहीं किया जाता है
(d) यदि प्रतिभूतित ऋणदाता से नोटिस प्राप्त होने के 60 दिनों के भीतर दायित्व का निर्वहन नहीं किया जाता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. सरफेसी अधिनियम …………… शब्द का विस्तार कीजिए।
(a) सिक्योरिटाइजेशन एंड रीजेनरेशन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट
(b) सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट
(c) सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनेक्टमेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट
(d) सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फ्यूचर एसेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट 
(e) इनमें से कोई नहीं
 
SOLUTIONS:

S1.Ans.(a)
Sol. SARFAESI Act 2002 is related to recovery of bad loans.
S2.Ans.(d)
Sol. As provided by the section in clause 5, the caveat stays in force for a period of 90 days. If within these 90 days an application is filed, then the court, as well as the applicant, has to give notice to the caveator.
S3.Ans.(b)
Sol. The Securitisation and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Securities Interest Act, 2002 (also known as the SARFAESI Act) is an Indian law. It allows banks and other financial institution to auction residential or commercial properties (of Defaulter) to recover loans.
S4.Ans.(c)
Sol. The object of the company is to maintain and operate a Registration System for the purpose of registration of transactions of securitisation, asset reconstruction of financial assets and creation of security interest over property.
S5.Ans.(b)
Sol. The security interest must be at least Rs. 20,000, is not an essential ingredient to initiate action for enforcement of security under this act.
S6.Ans.(c)
Sol. Asset Reconstruction Company or secured creditor shall be responsible for furnishing information on modification and satisfaction of security interest.
S7.Ans.(b)
Sol. Taking over of the management of business of a borrower by an asset reconstruction company falls under Section 9(a).
S8.Ans.(a)
Sol. In case of appeal by the borrower, Fifty percent of the amount of debt due is the amount to be deposited with the Appellate Tribunal.
S9.Ans.(d)
Sol. The time limit is 60 days within which the secured creditor can initiate an action for enforcement of security.
S10.Ans.(b)
Sol. SARFAESI- Securitisation and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Security Interest Act


बैंकिंग अवेयरनेस क्विज 2021- 16 मई, 2021 – SARFAESI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: