Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 13 अप्रैल,...

सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 13 अप्रैल, 2021 (Current Cabinet Minister)

सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 13 अप्रैल, 2021 (Current Cabinet Minister) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Cabinet Minister

Q1. भारत के वित्त मंत्री कौन हैं?

(a) निर्मला सीतारमण

(b) नरेंद्र सिंह तोमर

(c) अर्जुन मुंडा

(d) पीयूष गोयल

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. रक्षा मंत्री कौन है?

(a) नितिन गडकरी

(b) अर्जुन मुंडा

(c) राजनाथ सिंह

(d) प्रल्हाद जोशी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. नितिन गडकरी के नेतृत्व में आने वाला मंत्रालय कौन सा है?

(a) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

(b) अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय

(c) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

(d) दोनों a और c 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. रविशंकर प्रसाद के अधीन कौन से मंत्रालय आते हैं?

(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(b) कानून और न्याय मंत्रालय

(c) संचार मंत्रालय

(D) उपरोक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कौन है?

(a) थावर चंद गहलोत

(b) रविशंकर प्रसाद

(c) अर्जुन मुंडा

(d) गिरिराज सिंह

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q6. गजेन्द्र सिंह शेखावत के अधीन कौन सा मंत्रालय आता है?

(a) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय

(b) जल शक्ति मंत्रालय

(c) इस्पात मंत्रालय

(d) कपड़ा मंत्रालय

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. स्मृति ईरानी के अधीन कौन-सा मंत्रालय / मंत्रालय आता है?

(a) शिक्षा मंत्रालय

(b) कपड़ा मंत्रालय

(c) महिला और बाल विकास मंत्रालय

(d) दोनों b और c 

(e) कोई नहीं 


Q8. गृह मामलों के मंत्री कौन हैं?

(a) राजनाथ सिंह

(b) अमित शाह

(c) रविशंकर प्रसाद

(d) रमेश पोखरियाल

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन हैं?

(a) नरेंद्र सिंह तोमर

(b) गिरिराज सिंह

(c) पीयूष गोयल

(d) हर्षवर्धन

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10.  विदेश मंत्री कौन है?

(a) धर्मेंद्र प्रधान

(b) पीयूष गोयल

(c) सुब्रह्मण्यम जयशंकर

(d) हर्षवर्धन

(e) इनमें से कोई नहीं 


Solutions: 


S1.Ans(a)
Sol. Nirmala Sitharaman is the Finance Minister of India.

S2.Ans(c)
Sol. Rajnath Singh is the Minister of Defence.

S3.Ans(d)
Sol.Ministry of Road Transport and Highways and Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises are headed by Nitin Gadkari.

S4.Ans(d)
Sol. Ministry of Law and Justice, Ministry of Communications & Ministry of Electronics and Information Technology come under Ravi Shankar Prasad.

S5.Ans(a)
Sol. The Minister of Social Justice and Empowerment is Thawar Chand Gehlot.

S6.Ans(b)
Sol. Ministry of Jal Shakti comes under Gajendra Singh Shekhawat.

S7.Ans(d)
Sol. Ministry of Women and Child Development & Minister of Textiles come under Smriti Irani.

S8.Ans(b)
Sol. Amit Shah is the Minister of Home Affairs.

S9.Ans(d)
Sol. Harsh Vardhan is the Minister of Health and Family Welfare.

S10.Ans(c)
Sol. Subrahmanyam Jaishankar is the Minister of External Affairs.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 13 अप्रैल, 2021 (Current Cabinet Minister) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

सामान्य जागरूकता क्विज 2021- 13 अप्रैल, 2021 (Current Cabinet Minister) | Latest Hindi Banking jobs_5.1