Latest Hindi Banking jobs   »   ईपीएफओ असिस्टेंट 2019 की तैयारी: प्रीलिम्स...

ईपीएफओ असिस्टेंट 2019 की तैयारी: प्रीलिम्स परीक्षा हेतु टिप्स


Dear Aspirants,

EPFO-Assistant-2019-Preparation-Prelims-Exam-Strategy

EPFO ने असिस्टेंट के पद के लिए रिक्तियों की घोषणा की है। इस वर्ष रिक्त पदों की संख्या 280 है और  preliminary examination की  नियुक्ति प्रक्रिया 31st July 2019 को आयोजित होने जा रही है। EPFO prelims परीक्षा का पैटर्न अन्य बैंकिंग और बीमा परीक्षाओं में शामिल है। उम्मीदवारों को तीन अनुभागों अर्थात् English Language, Quantitative Aptitude and Reasoning Ability, को निर्दिष्ट समयकाल में जोकि तीनों अनुभागों में प्रत्येक के लिए 20 मिनट है, में हल करना होगा।

जैसे कि सूचना जारी की जा चुकी है तो अब समय है कि आप अपनी स्टडी, सही रणनीति से और आजकल पैटर्न में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए करें। साथ ही EPFO, बीमा क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में से एक है क्योंकि यह बहुत अच्छी आय और सुविधाएं प्रदान करती है।  




Section Name of the test(objective based) Number of

Questions

Maximum

Marks

Medium of exam Duration
1 Reasoning Ability 35 35 English & Hindi 20 minutes
2 Numerical Ability 35 35 English & Hindi 20 minutes
3 English 30 30 English 20 minutes
Total 100 100 1 hour
  • Reading comprehension के केस में, पहले, प्रश्नों को पढ़े उसके बाद comprehension को समझकर passage की थीम समझने की कोशिश करें।
  • Vocabulary के लिए  रोज़ ‘The Hindu’ अखबार पढ़े। यह passage को समझने में भी आपकी सहायता करेगा। 
  •  Cloze test और para jumble थीम-बेस्ड होते है और उन्हें जल्दी करने के लिए विकल्पों को ख़त्म करने की कोशिश करें।
  • Fillers, new type match the following sentences, error detections, phrasal replacements आदि subject-verb agreement, preposition, or verb rules पर आधारित हैं। जब आप परीक्षा दें तो यह सुनिश्चित करें कि सभी टॉपिक्स आपकी fingertips पर हो।   

Quantitative Aptitude section:

  • परिक्षा में, Quadratic equations, simplification, and approximation, और  number series को पहले हल करें क्योंकि इससे आप कम समय में अधिकतम संख्या में  प्रश्न हल करने में सक्षम होंगें।
  • आजकल  miscellaneous part और word problems एक अहम् भूमिका निभा रहा है, इस भाग से कई बार 15 प्रश्न पूछे जाते है जैसे समय और काल, चक्रवृद्धि और साधरण ब्याज, पाइप और टंकी, प्रतिशतता, औसत, लाभ और हानि आदि बहुत महत्वपूर्ण है। 
  • इन प्रश्नों को कुशलता से हल करने  के बाद, अगला टॉपिक data interpretation आता है। सभी DI 3 प्रश्न उल्लेखनीय होते है। इसलिए उन 3 प्रश्नों को एक्यूरेसी से हल करने की कोशिश करें। Data interpretation के लिए पहले कैलकुलेशन, औसत के कांसेप्ट और प्रतिशतता को समझने की कोशिश करें।  
  • आसान puzzle से शुरू करने की कोशिश करें और फिर मध्यम और कठिन की तरफ बढ़े।
  • फिर उन प्रश्नों को करने की कोशिश करें जो inequalities, direction and distance, syllogism, coding-decoding, alphanumeric series, और अन्य आकस्मिक टॉपिक्स पर आधारित है।

EPFO Assistant 2019 Prelims परीक्षा पैटर्न:

English अनुभाग :

जैसा कि हम जानते हैं कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इंग्लिश अनुभाग महत्त्वपूर्ण है। वह प्रश्न पहले हल करें जिसके लिए आप अधिक आश्वस्त है। पहले, पूरे इंग्लिश अनुभाग को अच्छी  तरह देख लें। जांचे कि किस तरह के प्रश्नों को आपको पहले टारगेट पर रखना है। Reading comprehension, para jumbles, cloze test, error detection, phrasal replacement, fillers, आदि को अपनी सुविधानुसार प्राथमिकता दें और उसके अनुसार हल करें।


जैसा कि EPFO ने समय सीमा 20 मिनट सीमित की है। ऐसे में छात्रों को वह प्रश्न पहले हल करना है जिसके लिए आप अधिक आश्वस्त है।


रीजनिंग अनुभाग:

यह अनुभाग स्कोरिंग है, सेक्शनल टाइमिंग की बात करने से पहले भी , छात्र इस अनुभाग को औसत 20 मिनट ही देंगें।

यह हमेशा ध्यान रखें कि एक्यूरेसी पहली प्रथमिकता है जबकि इस विशेष सेक्शन को करते हुए, आप में से कई अधिकतम प्रश्नों को करने की कोशिश करेंगे जो प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको अधिकतम औसत समय देगा (30 प्रश्नों के लिए 20 मिनट्स)। अंत में, अधिक से अधिक  mock test और पूरी लगन के साथ उन्हें करने का अभ्यास करें तथा क्या करना है और क्या छोड़ना है, को सीखने की कोशिश करें और इन्हें एक्यूरेसी से सोल्व करने के लिए टाइम-सेविंग तरीके को अपनाएं।        


You may also like to read:



ईपीएफओ असिस्टेंट 2019 की तैयारी: प्रीलिम्स परीक्षा हेतु टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1ईपीएफओ असिस्टेंट 2019 की तैयारी: प्रीलिम्स परीक्षा हेतु टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: