बैंकर्स अड्डा और एसएससी अड्डा के साथ Adda247 की ओर से हमें कम्पटीशन पावर पत्रिका का हिंदी मई अंक 2017 आपको सौंपते हुए अत्यंत ख़ुशी हो रही है. इस पत्रिका के साथ हमने परीक्षा में संभावित सभी करंट अफेयर्स को कवर करने का बेहतर प्रयास किया है. चाहे एसएससी सीजीएल हो, एसबीआई पीओ हो, बैंक ऑफ़ बड़ौदा पीओ हो, एनआईसीएल एओ हो, एनआईएसीएल असिस्टेंट हो, देना बैंक पीओ हो या कोई अन्य प्रतियोगी परीक्षा, हमने करंट अफेयर्स को इस तरह कवर किया है कि इन विभिन्न परीक्षाओं के लिए यह उपयोगी है. को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इस अंक में SSC 2015 के टॉपर रविशंकर सिंह का विशेष इंटरव्यू भी है.
दोस्तों, बहुत से उम्मीदवार करंट अफेयर्स को बहुत कठिन और बोरिंग मानते हैं लेकिन आज विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं के साथ ही अन्य सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए हम कम्पटीशन पॉवर के प्रत्येक अंक में सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को विधिवत और सहज-सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं ताकि आप इसका पूरा लाभ उठा सकें. उम्मीदवारों को बेहतर और लाभदायक देने के लिए हमारी टीम दिन प्रतिदिन और दिन रात काम कर आपके लिए सर्वश्रेष्ठ सामग्री उपलब्ध कराती है. नए पैटर्न के अनुसार विभिन्न भर्ती संस्थाओं के अनुरूप हमने इसमें सामग्री का चयन किया है. आप Adda247 स्टोर से मात्र 29 रु में कम्पटीशन पॉवर पत्रिका मई 2017 अंक प्राप्त कर सकते हैं.
जीके और करंट अफेयर्स को कवर करने के साथ हमने परीक्षा के अन्य भागों एवं विषयों को भी अच्छे से कवर किया है. उम्मीदवारों को विभिन्न विषयों जैसे इंग्लिश, रीजनिंग, संख्यात्मक अभियोग्यता (क्वांट) और कंप्यूटर को भी कवर किया है. साथ ही हमने कुछ ऐसे टॉपिक भी दिए हैं जिससे साक्षात्कार की तैयारी में भी उम्मीदवारों को मदद मिलेगी जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. जी हाँ हमने इस पत्रिका में आपको ये सभी चीजें मिलेंगी !!!!
आपके ढेर सारी प्रतिक्रिया के लिए आप सभी का धन्यवाद, इससे हम आपके लिए और बेहतर करने हेतु प्रेरित एवं उत्साहित होते हैं.
पत्रिका के इस अंक में क्या है ?
☑ समग्र रूप में जीके और करंट अफेयर्स
☑ “ट्विस्टेड वन्स” जिसमें उच्च कठिनाई स्तर के प्रश्न हैं
☑लेटेस्ट फॉर्मेट में विभिन्न परीक्षाओं के माॅक पेपर्स
☑ साक्षात्कार की तैयारी पर मार्गदर्शन
☑ प्रेरक सक्सेस स्टोरी (सफल उम्मीदवारों की कहानियां)
☑ हैंडी नोट्स और क्विजेज
☑ विभिन्न परीक्षाओं के लिए रणनीति
तो फिर इंतज़ार किस बात का ? पत्रिका खरीदने से पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पत्रिका का पूर्वावलोकन (preview) करें.