1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट...

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017

प्रिय पाठकों,
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय SBI PO 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.



रीवा परियोजना से बिजली आपूर्ति के लिए एमपी और डीएमआरसी ने समझौता किया
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में स्थापित रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना से उत्पन्न 24 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. शेष बिजली राज्य को आपूर्ति की जाएगी.




2017 में विश्व अर्थव्यवस्था वृद्धि दर 3.5% होगी : आईएमएफ
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2017 में विश्व अर्थव्यवस्था के लिए अनुमानित वृद्धि की तुलना में मामूली रूप से अधिक 3.5 प्रतिशत का अनुमान लगाया है.
ii. आईएमएफ ने अनुमान लगाया है कि 2017 में दुनिया की अर्थव्यवस्था 3.5% की रफ्तार से बढ़ेगी जो कि 2016 में 3.1% थी, जबकि 2018 में इसकी वृद्धि दर 3.6% हो जाएगी.


जून 2017 में ब्रिक्स फिल्म महोत्सव की मेजबानी चीन करेगा
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. 2017 ब्रिक्स फिल्म महोत्सव 23 जून से 27 जून 2017 तक दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू में आयोजित किया जाएगा.
ii. इस दौरान ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) से 30 फिल्मों का प्रदर्शिन किया जाएगा.
iii. पहला ब्रिक्स फिल्म महोत्सव सितम्बर 2016 में नई दिल्ली में आयोजित हुआ था.




भारत में निर्मित पहला औद्योगिक रोबोट ब्रॉबो
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीएएल मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस, ने भारत के पहली औद्योगिक-कलात्मक रोबोट को लॉन्च किया है जिसका नाम “ब्रॉबो” (BRABO) है.
ii. इस रोबोट को स्वदेशी, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है. यह पहली बार है कि एक औद्योगिक रोबोट की अवधारणा, डिजाइन और निर्माण भारत में किया गया है.




आरबीआई ने REITs/InvITs में 10% तक निवेश करने की अनुमति दी
करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. आरबीआई ने बैंकों को रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REITs) या इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) की यूनिट कैपिटल के 10% तक निवेश करने की अनुमति दी है.
ii. REITs/InvITs के लिए बैंकों का निवेश शेयरों में प्रत्यक्ष निवेश, परिवर्तनीय बॉन्ड्स/डिबेंचर, इक्विटी उन्मुख म्यूचुअल फंडों की इकाइयों और वेंचर कैपिटल फंड्स (वीसीएफ) के लिए निर्धारित शुद्ध मूल्य के 20% की समग्र सीमा के भीतर होगा.



अंग्रेजी अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2016 वन पार्ट वीमेन को

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. लेखक पेरुमल मुरुगन के उपन्यास माथोरुबह़गान (वन पार्ट वीमेन) का अंग्रेजी अनुवाद ने अंग्रेजी 2016 में अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी का पुरस्कार जीता है.
ii. ये अनुवाद अनिरुद्धन वासुदेवन ने किया और पेंगुइन ने इस पुस्तक को प्रकाशित किया.






सागर बहेती बोस्टन मैराथन को पूरा करने वाले पहले दृष्टिहीन भारतीय धावक बने

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. बैंगलोर स्थित सागर बहेती ऐतिहासिक बोस्टन मैराथन को पूरा करने वाले पहले दृष्टिहीन भारतीय धावक बन गए हैं जो दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे कठिन मैराथन मानी जाती है.
ii. बहेती ने लगभग चार घंटे में लगभग 42.16 किलोमीटर दूरी पूरी की.





उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य

  • रीवा परियोजना से विद्युत् आपूर्ति (24% बिजली) के लिए मध्यप्रदेश सरकार और डीएमआरसी ने समझौता हस्ताक्षरित किया.
  • डीएमआरसी के चेयरमैन राजीव गौबा हैं.
  • एमपी के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली (अतिरिक्त प्रभार) एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं.
  • आईएमएफ ने 2017 में विश्व अर्थव्यवस्था वृद्धि अनुमान 3.5% बताया.
  • 2016 में 3.1% प्रस्तावित था.
  • 1945 में गठित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) 189 देशों के लिए जिम्मेदार है.
  • आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड हैं.
  • टीएएल मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस, टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
  • ब्रॉबो, भारत में निर्मित पहला औद्योगिक रोबोट है.
  • इसे रोबोट को लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए विकसित किया गया है.
  • आरबीआई ने REITs/InvITs के लिए बैंकों को यूनिट कैपिटल के 10% तक निवेश करने की अनुमति दी.
  • आरबीआई का मुख्यालय मुंबई में है और इसके गवर्नर उर्जित पटेल हैं.
  • आरबीआई ने हाल ही मने बैंकों को REITs & InvITs में निवेश करने की अनुमति दी है.

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 20 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.