Latest Hindi Banking jobs   »   13th November 2020 Daily GK Update:...

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 13 नवंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे  Aatma Nirbhar Madhya Pradesh, Project Air Care, Sandalwood Museum आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं ! 

राज्य समाचार

1. MP सरकार ने “आत्मनिर्भर निर्भर मध्य प्रदेश” के लिए लॉन्च किया रोडमैप

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक आभासी कार्यक्रम के दौरान “आत्मनिर्भर निर्भर मध्य प्रदेश 2023” का रोडमैप लॉन्च किया है। 
  • रोडमैप के तहत, राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • राज्य के लिए रोडमैप को तैयार करने के लिए भौतिक बुनियादी ढांचे, सुशासन, स्वास्थ्य और शिक्षा पर चार सेमिनार आयोजित किए गए।
  • इस संगोष्ठी में विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर, आत्म निर्भार मध्य प्रदेश का रोडमैप तैयार किया गया है।
  • अर्थव्यवस्था और रोजगार भी प्रमुख फोकस क्षेत्र होंगे और लघु और कुटीर उद्योग प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य में अस्पतालों का एक बड़ा नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

2. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में की ‘प्रोजेक्ट एयर केयर’ की शुरुआत 

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुड़गांव में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘Project Air Care’ का अनावरण किया है। वायु गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 65 विंग ऑग्मेंटेशन एयर प्यूरीफाइंग यूनिट्स (WAYU) को गुड़गांव के उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वाले क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा। इन एयर प्यूरीफायर को सीएसआईआर-एनईईआरआई CSIR-NEERI (Council of Scientific & Industrial Research-National Environmental Engineering Research Institute)IIT (Indian Institute of Technology) Bombay द्वारा विकसित किया गया है। यह परियोजना गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA और GSK (GlaxoSmithKline) कंज्यूमर हेल्थकेयर के बीच एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत शुरू की गई है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • हरियाणा राजधानी: चंडीगढ़
  • हरियाणा के राज्यपाल: सत्यदेव नारायण आर्य
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री: मनोहर लाल खट्टर
  • हरियाणा उत्सव / मेला: सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेला, पिंजौर विरासत महोत्सव, गोपाल-मोचन मेला, मसानी मेला, गुग्गा नौमी महोत्सव
  • हरियाणा नृत्य: धमाल, घूमर, गुग्गा, खोरिया, लूर, फाग.

3. कर्नाटक के मैसूरु में खोला गया भारत का पहला चंदन संग्रहालय

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • भारत का पहला चंदन संग्रहालय कर्नाटक में मैसूरु के अशोकपुरम स्थित अरण्य भवन में स्थापित किया गया है। 
  • क्षेत्रीय वन विभाग द्वारा चंदन की खेती के महत्व के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए संग्रहालय स्थापित किया गया है। 
  • यह सरकार द्वारा चंदन उत्पादकों के लिए प्रदान की जाने वाली तकनीकी सहायता, पौधे की उपलब्धता, विपणन सुविधाओं, कीट नियंत्रण के उपायों, प्रोत्साहन और योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री: बी.एस. येदियुरप्पा; राज्यपाल: वजुभाई वाला.

अर्थव्यवस्था समाचार

4. मूडीज ने साल 2020 में भारत की जीडीपी -8.9% रहने का जताया अनुमान

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2020 में भारत की जीडीपी -8.9% रहने का अनुमान जताया है। 
  • इससे पहले यह अनुमान -9.6% लगाया गया था। इसके अलावा, मूडी द्वारा कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी वृद्धि 8.1% के पहले अनुमान की तुलना में 8.6% की दर बढ़ने का अनुमान जताया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मूडीज का मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमेरिका
  • मूडीज के अध्यक्ष और सीईओ: रेमंड डब्ल्यू मैकडैनियल, जूनियर

पुस्तकें एवं लेखक

5. सोनू सूद की आत्मकथा ‘I Am No Messiah’ जल्द की जाएगी जारी

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • अभिनेता, फिल्म निर्माता और समाजसेवी सोनू सूद ने “I Am No Messiah” शीर्षक अपनी आत्मकथा बहुत जल्द जारी किए जाने की घोषणा की है। 
  • इस पुस्तक का सह-लेखन मीना अय्यर द्वारा किया जाएगा। 
  • इस पुस्तक में COVID-19 महामारी के दौरान सोनू सूद को प्राप्त अनुभवों को साझा किया गया । 
  • यह पुस्तक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई है, जो दिसंबर 2020 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
6. राधाकृष्ण प्रकाशन द्वारा प्रकशित की गई गुलज़ार पर लिखी ‘बोसकीयाना’ शीर्षक नई बुक

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • जाने-माने भारतीय कवि-गीतकार गुलज़ार के जीवन पर लिखी गई “बोसकीयाना” नई हिंदी पुस्तक राधाकृष्ण प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है। 
  • यह पुस्तक उनकी फिल्मों, कविता, दर्शन, जीवन शैली, पसंद और नापसंद के माध्यम से गुलज़ार के जीवन को चित्रित करती है। 
  • 228 पृष्ठ वाली पुस्तक को यशवंत व्यास द्वारा संपादित और संकलित किया गया है। “बोसकीयाना” मुंबई में स्थित गुलज़ार के घर का नाम है।

महत्वपूर्ण दिन

7. वर्ल्ड काइंडनेस डे: 13 नवंबर 

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • World Kindness Day: हर साल 13 नवंबर को वर्ल्ड काइंडनेस डे यानि विश्व दयालुता दिवस मनाया जाता है। 
  • यह दिन सकारात्मक ऊर्जा और दया के सामान्य धागे पर केंद्रित समुदाय में अच्छे कामों को उजागर करने के लिए मनाया जाता है जो हमें एक दूसरे के साथ जोड़ता है।
  • विश्व दयालुता मूवमेंट द्वारा 1998 में पहली बार विश्व दयालुता दिवस मनाया गया था। 
  • वर्ष 2020 के विश्व दयालुता दिवस का विषय दयालुता है: The World We Make – Inspire Kindness.

8. राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2020

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • National Ayurveda Day: साल 2016 से हर साल धन्वंतरि जयंती के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष 5 वां आयुर्वेद दिवस 13 नवंबर, 2020 को मनाया जा रहा है। 
  • इस वर्ष का ‘आयुर्वेद दिवस’ COVID-19 महामारी के प्रबंधन में आयुर्वेद की महत्वपूर्ण भूमिका पर केंद्रित है।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को गुजरात और राजस्थान में बनाए गए दो आयुर्वेद संस्थानोंगुजरात के जामनगर में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (Institute of Teaching and Research in Ayurveda) और राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) का उद्घाटन करेंगे। 
  • इन संस्थानों से 21वीं सदी में आयुर्वेद के वृद्धि और विकास में वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाने की उम्मीद है।

निधन 

9. बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा का निधन

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा का निधन, उन्होंने हाल ही में थ्रिलर सीरिज पाताल लोक में निभाई अपनी भूमिका के लिए खूब लोकप्रियता हासिल की थी। 
  • इसके अलावा, बसरा कई बॉलीवुड फिल्मों में में भी काम कर चुके है, जिसमें 1993 मुंबई ब्लास्ट, ब्लैक फ्राइडे, 2002 के Gujarat riots Parzania और काई पो चे फिल्में शामिल है। 
  • इसके अलावा उन्होंने भारत और विदेश में कई अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू थिएटर प्रस्तुतियों में अभिनय भी किया है।

10. सिक्किम के पूर्व सीएम सांचमन लिंबो का निधन

13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री संचमन लिम्बू (Sanchaman Limboo) का निधन। वह 73 वर्ष के थे।
  • वह सिक्किम संग्राम परिषद पार्टी से 17 जून 1994 – 12 दिसंबर 1994 के दौरान सिक्किम के चौथे मुख्यमंत्री रहे थे।
  • वह सिक्किम संग्राम परिषद के स्वर्गीय नर बहादुर भंडारी की सरकार को गिरने के बाद लगभग छह महीने के लिए सीएम बने, जबकि वह वर्ष 1994 में उसी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

    वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 2 नवम्बर से 8 नवम्बर 2020 तक | Download PDF

    करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2): Download PDF in Hindi

    13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

    13th November Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020 | Adda247

    Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

    Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

    13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

    All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

    13th November 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1