Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims 2020 : अंतिम...

RBI Assistant Prelims 2020 : अंतिम 10 दिनों की स्ट्रेटेजी

RBI Assistant Prelims 2020 : अंतिम 10 दिनों की स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1



RBI Assistant Prelims 2020: RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के लिए अब मात्र 11-12 दिन का समय शेष है. उम्मीद है कि आपने लगभग अपना पूरा सिलेबस कवर कर लिया होगा. उम्मीदवार सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होंगें. RBI जैसी परीक्षाओं में सिर्फ सिलेबस कवर कर लेना काफी नहीं हैं, उत्तीर्ण होने के लिए सभी उम्मीदवारों को अधिक से अधिक अभ्यास करना चाहिए.

जैसा की आप सभी जानते हैं कि RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 परीक्षा आयोजित होने में कुछ ही दिन बचे हैं, इस समय आपको अपना पूरा ध्यान परीक्षा पर केन्द्रित करना चाहिए. परिणाम कि चिंता किये बिना आपको अपना बेस्ट करने का प्रयास करना चाहिए. आखरी कुछ दिनों की तैयारी में आपकी मदद करने के लिए हम यहाँ 10 दिनों के लिए स्ट्रेटेजी दे रहे हैं जिससे आप परीक्षा में बेहतर कर सकें.

RBI Assistant Prelims 2020: Quick Guide

  • आवंटित समय– 1 घंटा
  • प्रश्नों की कुल संख्या  – 100 प्रश्न
  • अनुभागों की संख्या – 3 (अंग्रेजी, भाषा, रीजनिंग एबिलिटी, संख्यात्मक अभियोग्यता)
  • अनुभागीय समय -हाँ
  • अनुभागीय कट ऑफ – हाँ
Serial Number Name of Test No. of Question Maximum Marks Duration
1. English Language 30 30 20 Minutes
2. Reasoning 35 35 20 Minutes
3. Numerical Ability 35 35 20 Minutes
Total 100 100 60 Minutes

RBI Assistant Prelims 2020 परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान 

  • बिना सोचे समझे किसी प्रश्न का उत्तर न दें इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान(नेगेटिव मार्किंग) है.
  • अपनी गति, सटीकता(स्पीड, एक्यूरेसी) और समय प्रबंधन(टाइम मैनेजमेंट) पर ध्यान दीजिये.
  • आपको प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा, आपको शुरूआत आसान प्रश्नों के साथ करनी चाहिए. ताकि आप अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकें.
  • एक प्रश्न पर अधिक समय बर्बाद न करें, उन टॉपिक के प्रश्नों को टारगेट करें जिनमें आप अच्छे हैं.
  • कैलकुलेशन करते समय पेपर और पेन का कम से कम प्रयोग करें. प्रश्नों को दिमाग में हल करने की कोशिश करें. यह आपको आपके दिमाग को ट्रेन करने में सहायता करेगा.


RBI Assistant Prelims 2020: रिविसन गाइड

रिविसन किसी भी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अंतिम समय में रिविसन करना आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है.
  • 50 संख्याओं के घन मूल और वर्ग मूल याद कीजिये, यह आपको simplification और approximation के प्रश्नों को कम से कम समय में हल करने में सहायता करेगा.
  • सभी आधारभूत सूत्रों और मिश्रित टॉपिक को रिवाइस कीजिये. शोर्ट ट्रिक एक वैकलिपक एडवांटेज होगी.
  • vocabulary को रिवाइस करें. यह आपको Reading Comprehension जैसे टॉपिक में अधिक अंक प्राप्त करने में सहायता करेगा.
  • error detection और अन्य मिश्रित प्रश्नों को हल करने के लिए आधारभूत व्याकरण के नियमों का अध्यन करें.
  • हाल फिलहाल में आयोजित की गई सभी परीक्षाओं में पूछे गए पजल के सभी प्रकारों का रिविसन कीजिये.
  • यह सुनिश्चित करें की आपने अभी तक जो भी अध्यन किया है आप उसका रिविसन करें. कुछ भी नया न शुरू करें.

Register Here To Get Free Study Material for RBI Assistant 2019-20

RBI Assistant Prelims 2020 : अंतिम 10 दिनों की स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_4.1
RBI Assistant Prelims 2020 : अंतिम 10 दिनों की स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: