TOPIC: Seating arrangement, Coding-decoding and Direction Sense
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
आठ व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, A, B, C और D दो वर्गाकार मेजों के कोने पर बैठे हैं, जिनमें से एक मेज दूसरे मेज के अंदर है। बाहरी मेज के कोने पर चार व्यक्ति बैठे हैं और मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि शेष आंतरिक मेज के कोने पर बैठे हैं और मेज के केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। P उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जो D के ठीक दायीं ओर बैठा है। S, P के निकट नहीं बैठा है लेकिन उसी मेज पर बैठा है, जिसपर P बैठा है। B, C के ठीक बायीं ओर बैठा है। B, P की ओर उन्मुख नहीं है। R और Q के बीच एक व्यक्ति बैठा है। Q, D की ओर उन्मुख नहीं है। R मेज के केंद्र की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं और अतः वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P-S
(b) P-A
(c) R-D
(d) S-C
(e) Q-B
Q2. निम्नलिखित में से कौन C की ओर उन्मुख है?
(a) A
(b) B
(c) S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. जब P के बायीं ओर से गणना की जाती है, तो P और R के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, जब ___के दायीं ओर से गणना की जाती है तो, B और ___ के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान हैं?
(a) Q
(b) A
(c) C
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. A और C के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक बायीं ओर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
बिंदु P, बिंदु O के 10 मी पूर्व में है। बिंदु P, बिंदु X के 10 मी दक्षिण में है। बिंदु K, बिंदु X के 10 मी पूर्व में है। बिंदु K, बिंदु Z के 5 मी उत्तर में है। बिंदु Z , बिंदु Y के 10 मी पश्चिम में है।
Q6. बिंदु O के संदर्भ में, बिंदु Y किस दिशा में है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर पूर्व
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. बिंदु X के संदर्भ में, बिंदु Z किस दिशा में है?
(a)उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण पूर्व
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. बिंदु Y के सन्दर्भ में, बिंदु X किस दिशा में है?
(a)उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. संख्या ‘7384821084’ में ऐसे कितने अंक हैं, जिन्हें दायें से बायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करने पर समान स्थान पर बने रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q10. शब्द ‘Newton’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं, जितने उनके मध्य अंग्रेज़ी वर्णमाला में होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘forest guide case cliff’ को ‘moznsilf’ के रूप में लिखा जाता है,
‘instant guide incident present’ को ‘gniy oy si’ के रूप में लिखा जाता है,
‘cliff case key product’ को ‘vwmozngi’ के रूप में लिखा जाता है,
‘domestic case present instant’ को ‘gn oy mown’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. ‘Domestic’ के लिए क्या कूट है?
(a) wn
(b) mo
(c) oy
(d) gn
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से ‘product guide case’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) vw si iy
(b) gi mo si
(c) iy si gi
(d) vw mo si
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. ‘Key’ के लिए क्या कूट है?
(a) gi
(b) zn
(c) mo
(d) vw
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14.‘iy’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) Guide
(b) Instant
(c) Incident
(d) Present
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘Case’ के लिए क्या कूट है?
(a) zn
(b) si
(c) oy
(d) mo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (16-18): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये:
कुछ व्यक्ति एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं कि सभी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। C और M के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। R और M के मध्य केवल सात व्यक्ति बैठे हैं। M और W के मध्य चार से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। R और W के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। C और W निकटतम पड़ोसी नहीं है। W, M के बाएं स्थान पर बैठा है। M के बाईं ओर केवल 14 व्यक्ति बैठे हैं। N, M के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और पंक्ति के छोर में से एक पर बैठा है।
Q16. C और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q17. R के बाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) सात
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q18. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 20
(b) 17
(c) 18
(d) 19
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (19-20): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छह प्लेटों के आकार अलग-अलग हैं। प्लेट F और B का आकार प्लेट A की तुलना में बड़ा है। प्लेट C, A की तुलना में बड़ा लेकिन F और B की तुलना में छोटा है। D सबसे छोटा नहीं है लेकिन C से छोटा है। प्लेट F का आकार, प्लेट E की तुलना में छोटा है लेकिन प्लेट B की तुलना में बड़ा है। यह दिया गया है कि तीसरा सबसे बड़ा प्लेट 132 सेमी है। सबसे छोटी प्लेट 69 सेमी है।
Q19. प्लेट C का मान क्या हो सकता है?
(a) 117 सेमी
(b) 135 सेमी
(c) 169 सेमी
(d) 158 सेमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q20. सबसे बड़ी प्लेट कौन-सी है (आकार के अनुसार)?
(a) F
(b) B
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions :
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material