डिअर स्टूडेंट्स,
जैसा कि आपको पता है कि IBPS ने IBPS फाइनल सेलेक्शन 2020-21 की लिस्ट जारी कर दी है, तो आज हम उन कैंडिडेट्स से बात करना चाहते हैं, जिनके सेलेक्शन किसी वजह से नहीं हुआ। हमें पता है कि आपने अपनी तरफ से अपना बेस्ट देने की कोशिश की होगी पर किसी वजह से आपका सेलेक्शन नहीं हो पाया। कई बार हार एक के बाद एक वार करती है आप पर लेकिन असली विजेता वही होता है जो इन सब हार के बाद भी अपना आत्मविश्वास बनाये रखता है।
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने सही कहा है कि- “आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत वो दवा है जिसके बूते नाकामी नाम की बीमारी का इलाज किया जा सकता है।”
अगर आपमें आत्मविश्वास है और आप कठिन परिश्रम के लिए तैयार हैं तो आपको कोई भी चीज सफलता पाने से नहीं रोक सकती। अगर आप अपने आसपास देखें तो हर व्यक्ति के जीवन में मुश्किलें हैं, तकलीफे हैं पर वो लड़ रहे हैं। हमें पता है कि आप भी अपनी मुश्किलों के आगे हार मानने वालों में से नहीं हैं और अगर आप लगातार अपनी मेहनत को आगे बढ़ाते जायेंगे तो एक दिन सफलता आपकी मुट्ठी में होगी।
आने वाले दिनों में बैंक की कई वैकेंसी आने वाली हैं जिसके लिए आपको अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए। एक फेमस उक्ति है-
“Do not leave any stone unturned”
मतलब ये कि आपको कोई भी ऐसी वजह नहीं छोड़नी है जिसकी वजह से आपको सफलता ना मिले। हर वो कोशिश करिये जो आपके करियर के लिए जरूरी है। नकारात्मक बातों और लोगों से इस वक़्त दूरी बनाकर रखिये। खुद के मन में भी अपने लिए किसी आशंका को मत रखिये।
आप तब तक नहीं हार सकते जब तक आप ख़ुद से हार नहीं मानते तो हार मत मानिए, पढ़ते रहिए, मेहनत करते रहिए, Adda247 की पूरी टीम हमेशा आपके साथ है।
आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनायें
टीम Adda247.