Latest Hindi Banking jobs   »   NIACL AO Apply Online 2021 लास्ट...

NIACL AO Apply Online 2021 लास्ट डेट आज (21st September) 300 पदों पर आवेदन की -Direct Link से अभी करें अप्लाई

NIACL AO Apply Online 2021 लास्ट डेट आज (21st September) 300 पदों पर आवेदन की -Direct Link से अभी करें अप्लाई | Latest Hindi Banking jobs_2.1NIACL AO Apply Online 2021 Online Application till 21st September- How to Apply Online for NIACL AO 2021 in Hindi | न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी में 300 प्रशासनिक अधिकारी पदों के लिए आवेदन करें

NIACL AO 2021 Recruitment 2021: NIACL में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानि 21 सितंबर 2021 है, यदि आपने अभी तक NIACL AO भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये, क्योंकि अब आपके पास अप्लाई करने का केवल आज का ही दिन रह गया है. 
 दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने 24 अगस्त को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर NIACL में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी है, आपको बता दें कि दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने NIACL AO 2021 के लिए कुल 300 रिक्तियों को जारी किया है.
साथ ही उम्मीदवारों को सलाह ही दी जाती है कि वे लास्ट मिनट पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए जितना जल्दी हो सके आवेदन कर दें उम्मीदवार नीचे आर्टिकल में दिए गये Direct लिंक से आप एनआईएसीएल एओ (प्रशासनिक अधिकारी) के लिए ऑनलाइन आवेदन (NIACL AO Apply Online 2021) कर सकते हैं.

NIACL AO Recruitment 2021 Important Dates

NIACL AO भर्ती 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे टेबल में दी गई हैं, जिसे सभी उम्मीदवारों को एक बार जरुर चेक कर लेना चाहिए.


NIACL AO Recruitment 2021: Important Dates

Events

Dates

NIACL AO Notification

4th Week of August 2021

NIACL AO Online Application Starts

1st September 2021

Last Date To Application Ends

21st September 2021

NIACL AO Prelims Exam Date

October 2021 (Tentatively)

Mains Exam Date

November 2021 (Tentatively)

Interview

 

 


adda247

NIACL AO Recruitment 2021: न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी ने 300 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती निकाली हैं, देखें नोटिफिकेशन, आवेदन 1 सितंबर से- NIACL AO Notification 2021

NIACL AO Apply Online 2021- प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

एनआईएसीएल(NIACL) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 300 सहायक प्रबंधकों(NIACL AO) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार एनआईएसीएल एओ (NIACL AO) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स की जांच कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2021 है और NIACL AO ऑनलाइन 2021 आवेदन करने का सीधा लिंक (direct link to NIACL AO apply online 2021) लेख में नीचे दिया गया है।
अभी NIACL AO भर्ती 2021 की आधिकारिक अधिसूचना 24 अगस्त 2021 को दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है, NIACL AO भर्ती 2021 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गयी है और जो ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 21 सितंबर 2021 तक चलेगी. अभी दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन विंडो एक्टिव है, NIACL AO भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।



Apply Online for NIACL AO Recruitment 2021 


 




NIACL AO Exam Dates- NIACL AO परीक्षा तिथियां 


NIACL AO चरण I परीक्षा (NIACL AO Phase I exam) अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाली है, इसके बाद चरण II (Phase II )अस्थायी तौर पर नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली है। उम्मीदवारों को NIACL AO परीक्षा तिथियों (NIACL AO exam dates) पर किसी भी अपडेट के लिए NIACL की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है। NIACL AO 2021 की संभावित तिथियां नीचे दी गई तालिका में दी गयी हैं:

 

NIACL AO Exam 2021

Events

NIACL AO Exam Dates (Tentative
Dates)

Release of NIACL AO
notification 

August 24, 2021

NIACL AO Online
Registration 

September 1, 2021

Last date for NIACL AO
Registration

September 21, 2021

NIACL AO Prelims 

October 2021 (Tentatively)

NIACL AO Mains

November 2021 (Tentatively)




NIACL Administrative Officer – How To Apply   


How to Apply Online for NIACL AO 2021-  ग्रेजुएट युवाओं के पास एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें NIACL AO के लिए आवेदन

Step 1: उम्मीदवारों को न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2:  ‘Apply Online for NIACL AO 2021’/’एनआईएसीएल एओ 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें। 

Step 3: यहाँ आपको नया पेज दिखाई देगा, ‘Click Here for New Registration’/ ‘नए रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें। 

Step 4:  NIACL AO के ऑनलाइन आवेदन में आवश्यक सभी डिटेल्स भरें।

Step 5:  फोटोग्राफ,  signature  सावधानी से अपलोड करें।  

Step 6: अब आप  preview tab से अपनी ओर से भरी गयी सभी information को सही से चेक कर लें, क्योंकि एक बार सबमिट हो जाने पर यह edit नहीं हो सकेगा.

Step  7: शुल्क का भुगतान करें और अंतिम सबमिट बटन /final submit button पर क्लिक करें। 

Step 8: अब NIACL AO application को Download  कर लें और इसका एक print भी रख लें. for future use.


NIACL AO Online Application Fees- आवेदन शुल्क 

Candidates must check the application fees before
applying online for NIACL AO 2021.

NIACL AO Apply
Online 2021: Application Fees

Category

Fees

All candidates
other than SC/ST/PWD

Rs. 750

SC/ST/PWD

Rs. 100


Also Check:

NIACL AO Salary 2021 : जॉब प्रोफाइल और सैलरी स्ट्रक्चर, करियर ग्रोथ

NIACL AO Previous Year Question Papers PDF


न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती के लिए ये हैं – जरूरी योग्यता और आयु सीमा: 

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों के न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए, तभी वे आवेदन कर पाएंगे. इसके अलावा आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट मिलेगी जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. 

NIACL AO Selection Process- चयन प्रक्रिया :

इस प्रतिष्ठित संगठन में प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) के पद पर भर्ती होने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार NIACL परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. आपको बता दें कि NIACL AO 2021 परीक्षा तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी: जो इस प्रकार हैं:-

Preliminary Exam/प्रीलिम्स परीक्षा
Mains Exam/मेन्स परीक्षा
Interview Process/साक्षात्कार प्रक्रिया

 

adda247

Also Check:

FAQs: NIACL AO Apply Online 2021

Q1. When will the online application process start for NIAC AO 2021?
Ans. The online application process will start for NIAC AO 2021 on 1st September 2021.

Q2. What is the last date to NIACL AO apply online 2021?
Ans. The last date to NIACL AO apply online 2021 is 21st September 2021.

Q3. How can I apply online for NIACL AO 2021?
Ans. You can apply online for NIACL AO 2021 from the link given above.

Q4. What is the application fee for NIACL AO 2021?
Ans. The application fee for NIACL AO 2021 is Rs. 750 for all other categories other than SC/ST/PWD.

Q5. What is the age limit for NIACL AO 2021?
Ans. The age limit for NIACL AO 2021 is 21 to 30 years.


NIACL AO भर्ती 2021 की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गयी हैं जो 21 सितंबर 2021 तक चलेगी. स्टूडेंट्स NIACL AO भर्ती 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल नीचे इस आर्टिकल में चेक कर सकते हैं.



NIACL AO Apply Online 2021 लास्ट डेट आज (21st September) 300 पदों पर आवेदन की -Direct Link से अभी करें अप्लाई | Latest Hindi Banking jobs_5.1