Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO Exam 2017 के लिए...

RRB PO Exam 2017 के लिए रीजनिंग के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Festival for woman only’ को ’77 78 79 80’ लिखा जाता है
‘Provide peace to woman’ को ’81 82 83 78’ लिखा जाता है
‘Woman like to celebrate’ को ’78 85 86 81’ लिखा जाता है
‘Celebrate peace in festival’ को ’82 79 87 85’ लिखा जाता है
(सभी कूट दो संख्या के कूट हैं)

Q1.  दी गई कूट भाषा में ‘Provide idea’ का कूट क्या होगा?
(a) 86 89
(b) 80 79
(c) 89 83
(d) 83 80
(e) 81 86


Q2. दी गई कूट भाषा में ‘celebrate’ का कूट क्या होगा?
(a) 87
(b) 81
(c) 85
(d) 82
(e) 86

Q3. दी गई कूट भाषा में, ‘77’ किसका कूट है?
(a) Peace
(b) या तो ‘for’ या ‘only’
(c) या तो ‘woman’ या ‘to’
(d) Celebrate
(e) Festival

Q4. दी गई कूट भाषा में ‘woman’ का कूट क्या होगा?
(a) 79
(b) 80
(c) 85
(d) विकल्पों से अन्य
(e) 78

Q5. यदि दी गई कूट भाषा में ‘Peace to mind’ को ’90 81 82’ लिखा जाता है, तो ‘mind in festival’ का कूट क्या होगा?
(a) 90 79 82
(b) 82 90 87
(c) 79 87 90
(d) 90 83 81
(e) 87 81 79

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये,
एक निश्चित कूट भाषा में
“Nothing can delight” को ‘GOI49  MA9  GIE49’ लिखा जाता है
“Making brilliant career getting” को ‘MIA36  GIIA81  IEEA36  GIE49’ लिखा जाता है
“Prestigious government job ensuring” को ‘GUOIIE121  EOEE100  QO9 HUIE64’ लिखा जाता है
“Endeavors are yearning desire” को ‘EOEEA81  IEA9  BIEA64  HIEE36’ लिखा जाता है

Q6. दी गई भाषा में ‘your’ का कूट क्या है?
(a) BOU16
(b) BUO64
(c) BUO16
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘BUO9  SA9  AIEEA49 ’ किसका कूट है-
(a) very horrible you
(b) you had realize
(c) had realize your
(d) your very realize
(e) your very very

Q8. ‘dream had experience’, को किस रूप में कूटित किया जा सकता है:
(a) IEA25  SA9  CIEEEE100
(b) IAE25  AS9  ICEEEE81
(c) IEA64  SA81  CIEEE121
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कूट ‘very’ का कूट है?
(a) BEA16
(b) BE16
(c) EB16
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कूट had का कूट है?
(a) SA36
(b) GA64
(c) HA81
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Diverse place with beliefs” को ‘C6F  O4F  V3I  A6T’ लिखा जाता है
“Then forming an Alliance” को ‘S3O  E6H  Z1O  Z7F’ लिखा जाता है
“Well humans coming across” को ‘V3M  G5T  B5H  Z5T’ लिखा जाता है
“Light years would they” को ‘K4U  X4T  V4E  S3Z’ लिखा जाता है


Q11. निम्नलिखित में से कौन सा कूट ‘version’ का कूट है?
(a) U7M
(b) U6O
(c) V7M
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12.निम्नलिखित में से कौन सा कूट ‘brand enhance version’ का कूट है?
(a) V6D  F6D  U6O
(b) C4C  F6D  W6M
(c) A4E  D6F  U6O
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q13. दी गई भाषा में ‘new’ का कूट क्या है?
(a) M2X
(b) O2V
(c) M2V
(d) O2X
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई भाषा में ‘necessary’ का कूट क्या है?
(a) M8X
(b) M7X
(c) O7Z
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘Mandatory is talent’ को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(a) N8Z  I1D  U5U
(b) L8Z  H1T  S5U
(c) L8N  H1V  L5P
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

You may also like to Read:
    RRB PO Exam 2017 के लिए रीजनिंग के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1RRB PO Exam 2017 के लिए रीजनिंग के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *