Home   »  

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

आठ छात्र P, Q, R, S, T, U, V और W, सुबह 10 AM या दोपहर 3 PM दो विभिन्न शिफ्ट में परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. वे मार्च से आरम्भ होते हुए जून तक एक ही वर्ष के विभिन्न महीनों पर परीक्षा देते हैं.
W और T के मध्य केवल दो व्यक्ति परीक्षा देते हैं, T जिसकी परीक्षा उस महीने में है जिसमें सम संख्या में दिन होते हैं. P उस महीने में परीक्षा देता है जिसमें 31 दिन हैं. S शाम की शिफ्ट में परीक्षा देता है लेकिन W से पहले परीक्षा देता है. U और R के मध्य तीन व्यक्ति परीक्षा देते हैं. W, T से पहले परीक्षा देता है. V उस महीने की शाम की शिफ्ट में परीक्षा देता है, जिसमें विषम संख्या में दिन हैं लेकिन W के बाद. U उस महीने में परीक्षा देता है, जिसमें 30 दिन होते हैं लेकिन जून में नहीं. P और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति परीक्षा देते हैं.

Q1. Q और R के मध्य कितने व्यक्ति परीक्षा देते हैं?
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) एक
(e) तीन से अधिक

Q2. मार्च में 10 AM पर कौन परीक्षा देता है?
(a) P
(b) U
(c) R
(d) T
(e) S

Q3. S परीक्षा के लिए कब उपस्थित होता है?
(a) जून – 10 AM
(b) मार्च- 3 PM
(c) जून – 3 PM
(d) अप्रैल- 3 PM
(e) मई – 10 AM

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युगल सही है?
(a) V- अप्रैल- 10AM
(b) S-जून – 3 PM
(c) T-अप्रैल -10AM
(d) R-मार्च- 3 PM
(e) W- मई – 10 AM

Q5. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक पहले परीक्षा देता है?
(a) P
(b) U
(c) R
(d) S
(e) Q

Q6. प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा तत्व आएगा?
LO9 JQ49 GT144 ?
(a)BY196
(b)DW126
(c)DW324
(d)CX324
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. शब्द ‘Digital’के तीसरे, पाँचवें और छठे वर्ण तथा शब्द ‘Respect’ के पहले, पाँचवें और सातवें वर्ण, सभी छह वर्णों का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें से तीसरा होगा, यदि शब्द ‘INTERVIEW’ में सभी स्वरों को पिछले वर्ण से बदल दिया जाता है और सभी व्यंजनों को अगले वर्ण से बदल दिया जाता है, एवं फिर सभी स्वरों को हटा दिया जाता है, उसके बाद सभी शब्दों को वर्णानुक्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है?
(a) S
(b) H
(c) D
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. शब्द ‘PARLIAMENT’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य होते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q10. यदि संख्या 635729481 में, संख्या के प्रथम चार अंकों में 1 जोड़ दिया जाए और संख्या के अंतिम पांच अंकों में से 1 घटा दिया जाए फिर बाएं से दायें उन्हें घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा बाएं छोर से चौथा होगा?
(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) 3
(e) 1

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.

एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Cup the sports tour’ को ‘bx fe fm xp’ के रूप में लिखा जाता है,
‘The Football summer sports’ को ‘fm xp xe kx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Cup sports award Football’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Seminar tour sports club’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में लिखा जाता है.

Q11. निम्नलिखित में से ‘sports’ के लिए क्या कूट है?
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) great
(b) Cup
(c) the
(d) sports
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘word Cup’ का क्या कूट हो सकता है?
(a) fefm
(b) fekx
(c) fe xi
(d) fezx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से किस कूट को ‘Football’ के लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘seminar’ का कूट क्या होगा?
(a)dx
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (A) या (C)
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

_50.1

_60.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

_70.1

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *