Home   »   LIC Assistant Syllabus 2023 – LIC...

LIC Assistant Syllabus 2023 – LIC असिस्टेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2023, देखें सहायक पद के लिए डिटेल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

LIC Assistant Syllabus 2023

LIC सहायक सिलेबस 2023 (LIC Assistant Syllabus 2023) को LIC सहायक अधिसूचना (LIC Assistant Notification) के साथ जारी किया जाएगा।  चूंकि LIC सहायक परीक्षा में बहुत कंपटीशन होता हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध समय का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करना है। LIC सहायक के लिए परीक्षा पैटर्न के दो चरण – प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा हैं। दोनों चरणों के लिए LIC सहायक सिलेबस को जानना महत्वपूर्ण है। यहाँ इस लेख में, हमने LIC सहायक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (LIC Assistant Syllabus and exam pattern) को विस्तार से कवर किया है।

LIC Assistant Notification 2023

LIC Assistant Syllabus 2023 and Exam Pattern

LIC सहायक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। इस परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों को LIC सहायक सिलेबस 2023 और परीक्षा पैटर्न (LIC Assistant Syllabus 2023 and exam pattern) के बारे में पता होना चाहिए।  पिछली भर्ती की अधिसूचना के अनुसार, LIC सहायक परीक्षा में दो चरण, अर्थात् प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होते हैं। सेक्शनल टाइमिंग, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और परीक्षा को पास करने के लिए तैयार किए जाने वाले सेक्शन की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए परीक्षा पैटर्न देखना भी आवश्यक है। LIC सहायक सिलेबस 2023 और परीक्षा पैटर्न (LIC Assistant Syllabus 2023 & Exam Pattern) के बारे में सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इस पोस्ट को बुकमार्क कर लेना चाहिए।

LIC Assistant Syllabus 2023 Overview

यहां LIC सहायक सिलेबस 2023 और परीक्षा पैटर्न (LIC Assistant Syllabus 2023 and exam pattern) का विवरण दिया गया है।

LIC Assistant Syllabus 2023: Overview
Organization Life Insurance Corporation of India
Exam Name LIC Assistant Exam 2023
Post Assistant
Category Government Jobs
Selection Process Prelims, Mains
Vacancy Notified Soon
Job Location All across India
Application Mode Online
Official Website @www.licindia.in

LIC Assistant 2023 Prelims Exam Syllabus

LIC सहायक प्रारंभिक परीक्षा में चार विषय अर्थात Hindi Language, English Language, Reasoning Ability और Numerical Ability शामिल हैं। उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए विस्तृत LIC सहायक सिलेबस 2023 (LIC Assistant Syllabus 2023) को चेक कर सकते हैं।

LIC Assistant Syllabus 2023: Prelims 
English Language Numerical Ability Reasoning Ability Hindi Language
Reading Comprehension Quadratic Equation Odd One Out चयन
गद्यांश में रिक्त स्थानों की पूर्ति
Cloze Test Inequality Analogy हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्न
Error Detection Average Blood Relation वाक्य सुधार
त्रुटी
Sentence Improvement Ages Alpha Numeric Sequence पाठ बोधन
पर्यायवाची/विलोमार्थी
अकार्थी शब्द
Phrase Replacement Percentage Puzzles
Fillers Ratio & Proportion Seating Arrangement
Profit & Loss Coding Decoding
Simple Interest & Compound Interest Syllogism
Time & Work Statement Based Questions
Pipes & Cistern
Time Speed & Distance
Partnership
Mensuration
Probability
Data Interpretation

LIC Assistant 2023 Mains Exam Syllabus

  • LIC सहायक प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।
  • LIC सहायक मुख्य परीक्षा में 5 सेक्शन हैं।
  • प्रत्येक सेक्शन के लिए पूरा सिलेबस नीचे तालिका में दिया गया है।
  • उम्मीदवारों का अंतिम चयन LIC सहायक मुख्य परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर होगा।
LIC Assistant Syllabus 2023: Mains
Reasoning Ability & Computer Aptitude General/ Financial Awareness Quantitative Aptitude English Language Hindi Language
Logical Reasoning National and International Matters Data Interpretation Reading Comprehension वाक्य सुधार
Making Judgments Overview of Indian Financial System Data Sufficiency Cloze Test गद्यांश में रिक्त स्थानों की पूर्ति
Logical Deduction Recent credit and monetary policies Number System Error Detection हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्न
Statement and Argument Awards & Honours Probability Word Swap त्रुटी चयन
Cause & Effect Currency & Capital Mensuration Phrase Replacement पाठ बोधन
Analogies Books & Author Permutation & Combination Parajumble पर्यायवाची/विलोमार्थी
Verbal Reasoning Currents Affairs Average अकार्थी शब्द
Analytical Reasoning Insurance Awareness Ages
Puzzles Percentage
Seating Arrangement Ratio & Proportion
Statement & Conclusion Profit & Loss
Number Series Simple Interest & Compound Interest
Mixture & Allegation
Time & Work
Pipes & Cistern
Boats & Stream
Time Speed & Distance
Partnership

LIC Assistant Exam Patten 2023

LIC सहायक परीक्षा 2023 (LIC Assistant Exam 2023) के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न यहां दिया गया है।

  • LIC सहायक प्रारंभिक परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • उम्मीदवारों को 1 घंटे के भीतर सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
  • 2019 की LIC सहायक अधिसूचना के अनुसार, English Language/Hindi Language सेक्शन क्वालीफाइंग प्रकृति का है।
  • रैंकिंग के लिए न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में प्राप्त अंकों की गणना की जाएगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
LIC Assistant Exam Patten 2023: Prelims 
Name Of The Section Number Of Questions Maximum Marks Duration
English Language/Hindi Language 30 30 20 minutes
Numerical Ability 35 35 20 minutes
Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

LIC Assistant 2023 Mains Exam Pattern

  • LIC असिस्टेंट 2023 मेन्स परीक्षा में 5 सेक्शन हैं।
  • कुल 200 प्रश्नों का उत्तर देना है।
  • उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट की समय सीमा में परीक्षा पूरी करनी होगी।
  • प्रत्येक सेक्शन की एक अलग सेक्शनल टाइमिंग होती है।

उम्मीदवार LIC सहायक 2023 मेन्स परीक्षा (LIC Assistant 2023 Mains Exam.) के पूर्ण परीक्षा पैटर्न को चेक कर सकते हैं।

Name of The Section No. Of Questions Maximum Marks Maximum Time
Reasoning Ability & Computer Aptitude 40 40 30 minutes
General/ Financial Awareness 40 40 30 minutes
Quantitative Aptitude 40 40 30 minutes
English Language 40 40 30 minutes
Hindi Language 40 40 30 minutes
Total 200 200 2 hour 30 minutes


LIC Assistant Syllabus 2023 – LIC असिस्टेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2023, देखें सहायक पद के लिए डिटेल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न |_50.1

LIC Assistant Syllabus 2023 – LIC असिस्टेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2023, देखें सहायक पद के लिए डिटेल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न |_60.1

FAQs

LIC असिस्टेंट सिलेबस 2023 क्या है?

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए LIC असिस्टेंट 2023 का पूरा सिलेबस उपरोक्त लेख में दिया गया है।

क्या एलआईसी असिस्टेंट 2022 परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग है?

हां, एलआईसी असिस्टेंट 2023 परीक्षा में 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग है।

क्या एलआईसी असिस्टेंट परीक्षा में सेक्शनल समय है?

हां, एलआईसी असिस्टेंट परीक्षा में सेक्शनल समय है।

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.