Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains कंप्यूटर क्विज...

IBPS RRB PO/Clerk Mains कंप्यूटर क्विज : 5th August, 2022

IBPS RRB PO/Clerk Mains कंप्यूटर क्विज : 5th August, 2022 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. एमएस एक्सेल में वर्कबुक क्या है?

(a) कार्यपत्रक

(b) चार्ट

(c) बटन

(d) आरेख

(e) पेज सेट अप 


Q2. MS Excel के नवीनतम संस्करण में कितनी पंक्तियाँ हैं? 

(a) 65536

(b) 16,384

(c) 1,048,576

(d) 1,050,000

(e) 2,001,000


Q3. एक्सेल में एक ही सेल में दो सेल्स के संयोजन की क्रिया को ________ कहा जाता है।

(a) join cells

(b) merge cells

(c) merge table

(d) join table

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q4. एक्सेल में सेल कंटेंट अलाइनमेंट डिफ़ॉल्ट क्या है?

(a) left aligned

(b) centrally aligned

(c) text left aligned और numbers right aligned

(d) text right aligned और numbers left aligned

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से किस फंक्शन के लिए एमएस एक्सेल में क्रमशः “%” और “/” चिन्हों का प्रयोग किया जाता है?

(a) जोड़ और विभाजन

(b) विभाजन और प्रतिशत 

(c) प्रतिशत और घातीय

(d) प्रतिशत और विभाजन

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q6. वह सेवा जो किसी उपयोगकर्ता को इंटरनेट पर किसी अन्य कंप्यूटर में लॉग इन करने की अनुमति देती है, वह कहलाती है?

(a) ई-मेल

(b) एफ़टीपी

(c) एचटीएमएल

(d) टेलनेट

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. निम्न में से कौन सर्वर को एक्सेस कर सकता है?

(a) वेब ब्राउज़र

(b) वेब सर्वर

(c) वेब क्लाइंट

(d) इंटरनेट

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8.  निम्नलिखित को मिलाएं: 

      कॉलम- A             कॉलम- B


        (j)   .com         (p) संगठन (Organization)

        (k)  .edu (q) सैन्य (Military)

        (l)   .org (r) शिक्षा (education)

        (m) .mil (s) वाणिज्यिक (commercial)


(a) j-p, k-s, l-r, m-q

(b) j-s, k-r, l-p, m-q

(c) j-q, k-s, l-r, m-p, 

(d) j-p, k-s, l-q, m-r

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं’


Q9. निम्नलिखित में से कौन सा सॉफ्टवेयर है, जो एक बार आपके कंप्यूटर पर स्थापित हो जाने के बाद, आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग आदतों को ट्रैक करता है और आपके द्वारा देखी गई साइटों और विषयों से संबंधित विज्ञापनों वाले पॉपअप भेजता है?

(a) Ransomware

(b) Adware

(c) Malware

(d) Phishing

(e) Key Loggers


Q10. IPv4 लूपबैक ट्रैफ़िक का एड्रेस क्या है?

(a) 127.0.0.1

(b) 255.0.0.0

(c) 255.255.0.0

(d) 127.0.0.0

(e) इनमें से कोई नहीं


 SOLUTION:


S1. Ans (a)

Sol. in MS Excel, workbook is collection of worksheets.

S2. Ans.(c)

Sol. In latest version there are 1,048,576 rows by 16,384 columns.

S3. Ans. (b) 

Sol. The operation of combining two cells into a single cell in Excel is referred to as merge cells.

S4. Ans. (c) 

Sol. Text left aligned and numbers right aligned is default alignment in Excel

S5. Ans (d)

Sol. In MS Excel “%” and “/” signs used for Percent and division respectively.

S6. Ans (d)

Sol. Service that allows a user to log into another computer somewhere on the internet is called Telnet.

S7. Ans (c)

Sol. Any computer that has access to the web server is called Web client. And Web server is any computer that uses HTTP protocol.

S8. Ans (b)

Sol. 

         (J)  .com (s) commercial

         (k) .edu (r) education

         (l)  .org (p) Organization   

         (m).mil (q) Military      

Hence option (b) is correct        

S9. Ans.(b)

Some adware has keyloggers and spyware built into the program, leading to greater damage to your computer and possible invasion of your private data.

S10. Ans.(a) 

Sol. 127.0.0.1 is the loopback address   in IP. Message   sent to 127.0.0.1 do not appear in the network. The network adapter loopback (send back) all the messages to the sending application. Loopback address   is used to test the self-connectivity. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *