Latest Hindi Banking jobs   »   NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift...

NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3, 16th October: NIACL AO परीक्षा विश्लेषण 2021 शिफ्ट 3 (16 अक्टूबर 2021) Prelims Exam Asked Questions

  

NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3, 16th October: NIACL AO परीक्षा विश्लेषण 2021 शिफ्ट 3 (16 अक्टूबर 2021) Prelims Exam Asked Questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1

NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3 : न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड  (NIACL) ने आखिरकार आज 16 अक्टूबर 2021 को NIACL AO प्रीलिम्स परीक्षा (NIACL AO Prelims exam) की दो शिफ्टों के सफल आयोजन के बाद अब अंतिम तीसरी शिफ्ट (Shift 3rd) का भी आयोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। हमारे एग्जाम एक्सपर्ट की टीम ने अब दोनों शिफ्टों का डिटेल का परीक्षा विश्लेषण देने के बाद तीसरी शिफ्ट का विश्लेषण भी प्राप्त कर लिया है. आज परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से मिले रिव्यू के अनुसार, परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन था.

एनआईएसीएल एओ (NIACL AO) इन महीनों की सबसे बहुप्रतीक्षित परीक्षाओं में से एक है, क्योंकि इसका परीक्षा पैटर्न अन्य बैंक प्रीलिम्स परीक्षा की ही तरह है. हम जानते है कि जो उम्मीदवार NIACL AO परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपनी परफोर्मेंस को लेकर बहुत ही confident लग रहे हैं. आइए अब हम यहाँ,आज की NIACL AO परीक्षा विश्लेषण 2021 की आखिरी यानि शिफ्ट 3, के कठिनाई स्तर और अच्छे प्रयासों (NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3, difficulty level, and good attempts) को देखते हैं.

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) आज 16 अक्टूबर 2021 को NIACL AO परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की है. NIACL ने प्रशासनिक अधिकारियों के पद के लिए कुल 300 वैकेंसी जारी की हैं। 

Also Check :

NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3 (16th October): Difficulty Level

जैसा कि हमने ऊपर बताया, NIACL AO परीक्षा का समग्र कठिनाई कठिनाई स्तर (Difficulty Level) स्तर मध्यम से कठिन था. यह कठिनाई स्तर उन उम्मीदवारों की समीक्षा पर आधारित है जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे. विस्तृत अनुभाग-वार कठिनाई स्तर नीचे दी गई टेबल में दिया गया है.

NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3, 16th October: Difficulty Level

Sections

Difficulty Level

English Language

Easy-Moderate

Reasoning Ability

Easy-Moderate

Quantitative Aptitude

Moderate

Overall

Moderate

NIACL AO Prelims Exam Analysis 2021 Shift 3: Overall Good Attempts

हम यहाँ आपको बताना चाहेंगे कि किसी भी परीक्षा के गुड अटेम्प्ट्स उस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की ओर से किये गये प्रश्नों की संख्या पर आधारित होते हैं.  तो  NIACL AO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021 के बारे में बात करते हुए अभी तीसरी शिफ्ट पर बता रहे हैं. आप नीचे दी गयी टेबल में NIACL AO prelims good attempts देख सकते हैं: 

NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3: Good Attempts


Sections

No. of Questions

Good Attempts

English Language

30

 21-23

Reasoning Ability

35

20-22

Quantitative Aptitude

35

19-21

Overall

100

60-66

 
 

NIACL AO Exam Analysis 2021: Section Wise for Shift 3

आप अब NIACL AO परीक्षा विश्लेषण 2021 शिफ्ट 3 ( NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3) का सेक्शन -वाइज विश्लेषण चेक कर सकते हैं. प्रत्येक अनुभाग के लिए पूर्ण विश्लेषण यानी रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा (Reasoning Ability, Quantitative Aptitude, and English Language) नीचे दिया गया है.

NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 2: Reasoning Ability 

रीजनिंग सेक्शन (Reasoning ability section) सेक्शन का स्तर मध्यम था. परीक्षा में कुल 35 प्रश्न पूछे गए थे. रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन का विस्तृत विश्लेषण नीचे टेबल में दिया गया है.

NIACL AO Exam Analysis
2021 Shift 3: Reasoning Ability

Topics

No. of Questions

Uncertain Linear
Sitting arrangement

3

Circular Based Puzzle

5

Day Based Puzzle

5

Month and Year Baed
Puzzle

3

Seating Arrangement

5

Inequality

3

Blood Relation

3

Direction &
Distance

3

Syllogism

2

Miscellaneous

6

Overall

35

NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3: Quantitative Aptitude

क्वांट सेक्शन (Quantitative Aptitude Section) की बात करें तो यह सेक्शन भी मॉडरेट था. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन मध्यम था। परीक्षा में कुल 35 प्रश्न पूछे गए थे. 


NIACL AO Exam Analysis
2021 Shift 3: 
Quantitative Aptitude

Topics

No. of Questions

Data
Interpretation(Caselete)

3

Data Interpretation(Pie
Chart)

5

Data
Interpretation(Tabular)

5

Missing Number Series

5

Approximation

6

Arithmetic

12

Overall

35


NIACL AO Exam Analysis 2021 Shift 3: English Language

इंग्लिश भाषा सेक्शन का स्तर आसान-मध्यम था. परीक्षा में 30 अंकों की कुल 30 प्रश्न पूछे गए थे। इंग्लिश भाषा सेक्शन का विस्तृत विश्लेषण नीचे टेबल में दिया गया है।

NIACL AO Exam Analysis
2021 Shift 3: English Language

Topics

No. of Questions

Reading Comprehension

8

Correct the order

5

Fill Ups

5

Error spotting

5

Para Jumbled

5

Word Statement

2

Overall

30

NIACL AO Exam Analysis 2021: Video

 

FAQs: NIACL AO Exam Analysis 2021

Q1. What was the level of NIACL AO Exam 2021, Shift-3?
Ans. The level of NIACL AO Exam 2021 was Moderate.

Q2. What are the good attempts of NIACL AO Exam 2021, Shift-3?

Ans. The good attempts of NIACL AO Exam 2021 are 60-66.

Q3. Is there any negative marking in NIACL AO Exam 2021?
Ans. Yes, there is a negative marking of 1/4 mark on each wrong answer in NIACL AO Exam 2021.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *