Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक परीक्षाओं के लिए ऐसे करें...

बैंक परीक्षाओं के लिए ऐसे करें हिंदी सेक्शन की तैयारी (How To Prepare Hindi Language Section For Bank Exams )

बैंक परीक्षाओं के लिए ऐसे करें हिंदी सेक्शन की तैयारी (How To Prepare Hindi Language Section For Bank Exams ) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Hindi Language Section Preparation Tips- How to Prepare Hindi Language for IBPS RRB Mains 2021

How To Prepare Hindi Language Section For Bank Exams:  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी विषय अत्यंत ही महत्वपूर्ण विषय है जनरल हिंदी के प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IBPS RRB PO,IBPS RRB CLERK, LIC व IBPS SO (राजभाषा अधिकारी) आदि में पूछे जाते है। बैंकिंग परीक्षाओं (Banking Exams) में हिंदी विषय उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण  सेक्शन होने के साथ-साथ स्कोरिंग सेक्शन भी हो सकता है जिनको लगता है उनकी English थोड़ी वीक है ऐसे में अच्छे से तैयारी करके आप पूरे मार्क्स हासिल कर सकते हों।

बेहतर तैयारी के साथ आप पूरे में से पूरे अंक प्राप्त कर सकते है। इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स को हिन्दी विषय की तैयारी में मदद करने के लिए कुछ खास प्रिपरेशन टिप्स शेयर कर रहे है, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपना हिंदी का स्कोर इम्प्रूव कर सकते हो, इसे जानने से पूर्व सिलेबस जान लेते है जोकि इस प्रकार है :-

  • अपठित गद्यांश
  • समानार्थक और विलोम शब्द
  • रिक्त स्थान
  • गद्यांश में रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • वाक्य में त्रुटि
  • शब्द त्रुटी या वर्तनी त्रुटी
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • विलोम शब्द
  • मुहावरे -लोकोक्तियाँ

बैंक परीक्षाओं के लिए ऐसे करें हिंदी सेक्शन की तैयारी

* सबसे पहले आपको अपने रीडिंग स्किल्स इम्प्रूव करने होंगे उसके लिए आपको एक हिंदी का न्यूज़पेपर पढ़ना है उदाहरण के लिए नवभारत टाइम्स। इस पेपर में आपको डेली 30 मिनट तक एडिटोरियल पढ़ना है व उसे अच्छे से समझना है।

* आप डेली 30 मिनट तक न्यूज़पेपर पढ़िए धीरे धीरे आपको न्यूज़ पेपर की भाषा समझ आने लगेगी इससे आपकी रीडिंग स्पीड और स्किल्स इम्प्रूव होंगे।

* कई बार न्यूज़पेपर पढ़ते पढ़ते कुछ शब्द हमे समझ नही आते उन्हें आप गूगल कीजिए और उन शब्दो के वाक्य अपने शब्दों में बनाए।

IBPS RRB मेंस परीक्षा 2021: कैसे करें हिंदी भाषा की तैयारी? जानें, किस टॉपिक से आते हैं कितने प्रश्न?

* व्याकरण के लिए आप 2 से 3 youtube चैनल को follow कर सकते हो इससे आप व्याकरण के नियम तो अच्छे से सीखेंगे ही साथ ही आपकी रिविजन भी होती रहेगी।

* इतना करने के बाद आपको खुद का टेस्ट लेना है जैसे कि आप शुरू में sectional test दे, उसके बाद आप मॉक टेस्ट दीजिए.

* मॉक टेस्ट को एनालाइस कीजिए उसके बाद आप अपने वीक एरिया और स्ट्रांग एरिया पर काम कीजिए। जिस टॉपिक में आप कमजोर है उसे उतना कर लीजिए कि आप एवरेज हो जाए उस टॉपिक में जिस में आप अच्छा स्कोर कर रहे है उसे और अच्छा कीजिए।

*इतना करने के बाद पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स जितना हो सके उतनी प्रैक्टिस कीजिए और अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दीजिए।

उदाहरण के लिए ये प्रश्न देखिए।

Objective Hindi Language Questions – वाक्य शुद्धिकरण – त्रुटी निकालना

निर्देश:नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (A), (B), (C) और (D) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (E) दीजिए।

1. मानव आदिकाल से (A) / ही अपने चारों ओर (B) / घटित प्राकृतिक दृश्यों, घटनाओं (C) / आदि को देखता हुआ है। (D) / त्रुटिरहित (E)

A. D
B. A
C. B
D. C
E. E

उत्तर :- दिए गए वाक्य में विकल्प (A) में ‘आदि को देखता हुआ है’ के स्थान पर आदि को देखता रहा है’ का प्रयोग होगा।

आप इसी तरह से कई और प्रश्नों के हल कर सकते है और अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते है। उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक होगा। Adda247 की ओर से आप सभी को आने वाले एग्जाम की शुभकामनाएं।

Practice Material (नीचे दिए गये लिंक्स पर जाकर अभ्यास कर सकते हैं) 





Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material


बैंक परीक्षाओं के लिए ऐसे करें हिंदी सेक्शन की तैयारी (How To Prepare Hindi Language Section For Bank Exams ) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *