Latest Hindi Banking jobs   »   Banking news of January 2021: बैंकिंग...

Banking news of January 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी जनवरी 2021 की सभी महत्वपूर्ण खबरें (Bank news in Hindi)

Banking news of January 2021: बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल – बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी जनवरी 2021 की सभी महत्वपूर्ण खबरें (Bank news in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Bank – Hindi News of January 2021: बैंकिंग की खबरें -सभी बैंक लेटेस्ट न्यूज़
RBL बैंक ने RuPay के साथ Innovation Payment Solution शुरू करने के लिए साझेदारी की – अंतराष्ट्रीय कार्ड भुगतान सेवा RuPay ने RBL बैंक के साथ भारतीय व्यापारियों “RuPay PoS” के लिए एक नए भुगतान समाधान की शुरुआत के लिए साझेदारी की है।

भारत सरकार ने पंजाब और सिंध बैंक के लिए शून्य कूपन बॉन्ड जारी किया – केंद्र सरकार ने पंजाब और सिंध बैंक में पुनर्पूंजीकरण के लिए 5500 करोड़ rupay जारी किये हैं। नोट- पूंजी जारी करने के इस कदम को वित्त मंत्रालय द्वारा 10 नवम्बर, 2020 में अनुमोदित किया गया था।

BOB बैंक ने SIDBI के साथ MSME ग्राहकों के लिए MOU पर हस्ताक्षर किये – बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों (MSME) के ग्राहकों का OTR (One Time Restructuring) करने के लिए SIDBI बैंक के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किये हैं। 31 मार्च, 2021 तक उधारकर्ताओं के खातों को पुनर्गठित किया जायेगा। MSME ग्राहक अब वेब आधारित “Asset Restructuring Module for MSMEs (ARM-MSME) का उपयोग कर सकते हैं।

Banking Awareness

 

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने NABFOUNDATION के साथ “My Pad My Right” योजना के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्वयं सहायता समूहों (SHGs), जिनका खाता CBI में है, को कार्यशील पूंजी प्रदान करने के लिए NABFOUNDATION के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इन समूहों का “My Pad My Right” योजना के तहत काम करना जरूरी है। NABFOUNDATION नाबार्ड के अंतर्गत एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

 

SBI ने होम लोन को मंजूरी देने के लिए महिंद्रा लाइफ-स्पेस डेवलपर्स के साथ MOU पर हस्ताक्षर किये – भारतीय स्टेट बैंक ने महिंद्रा लाइफ-स्पेस डेवलपर्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके अंतर्गत होम लोन प्रदान करने में तेजी आएगी और साथ ही दोनों कम्पनियाँ अपने ग्राहकों और कर्मचारियों को छूट प्रदान करेंगी।

Banking Awareness Multiple choice Questions and Answers  


IDBI बैंक ने बचत खातों के लिए वीडियो KYC सुविधा की शुरुआत की – 
IDBI बैंक ने नए बचत खाते खोलने के लिए वीडियो KYC (VAO) की शुरुआत की है। इस सुविधा के माध्यम से अब कोई भी ग्राहक अपने घर, कार्यालय या कहीं भी अपनी सुविधा के हिसाब से एक बचत खाता खोल सकता है। इस yojna की वजह से अब ग्राहकों को कोई भी फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

शिवालिक मर्चेंटाइल कोऑपरेटिव बैंक भारत का पहला शहरी सहकारी बैंक बना – RBI से स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के रूप में संचालन का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद शिवालिक मर्चेंटाइल कोऑपरेटिव बैंक भारत का पहला शहरी सहकारी बैंक (UCB) बन गया। ये उत्तर प्रदेश में स्थित है। RBI ने इसे कारोबार शुरू करने के लिए 18 महीनों का वक़्त दिया है।

 IDFC म्यूचुअल फंड ने निवेशक जागरूकता अभियान “#PaisonKoRokoMat” kii शुरुआत की – IDFC म्यूचुअल फंड्स ने #PaisonKoRokoMat नाम से अपने नए अखिल भारतीय निवेशक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस नए अभियान के साथ, IDFC म्यूचुअल फंड का उद्देश्य पारंपरिक समय से वर्तमान समय में धन सृजन से संबंधित वार्तालाप को सरल बनाना है। अभियान का कांसेप्ट TBWAIndia द्वारा दिया गया है।

 

ICICI बैंक ने विदेशी मुद्रा भागीदारों के लिए ‘InstaFX’ ऐप को लॉन्च किया – ICICI बैंक ने विदेशी मुद्रा भागीदारों (Forex Partners) के लिए “InstaFX ऐप” को लॉन्च किया है ताकि किसी भी बैंक का ग्राहक विदेशी मुद्रा प्रीपेड कार्ड को आसानी से प्राप्त कर सके। यह सुविधा ग्राहक सुविधा में काफी सुधार करती है क्योंकि ‘ICICI बैंक फॉरेक्स प्रीपेड कार्ड’ कुछ ही घंटों के भीतर सक्रिय हो जाता है।

MSME ऋण के लिए IIFL होम फाइनेंस के साथ स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक का समझौता – 
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने MSME ऋण को विस्तार देने के लिए IIFL होम फाइनेंस लिमिटेड के साथ सह-उधार योजना के लिए साझेदारी की है। IIFL होम फाइनेंस सोर्सिंग, डॉक्यूमेंटेशन, कलेक्शन और लोन सर्विसिंग सहित पूरे जीवन चक्र के लोन के माध्यम से ग्राहकों की सेवा करेगा।

एक्सिस बैंक ने स्वास्थ्य और कल्याण लाभों के लिए “AURA” क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया – एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए न्यूनतम मूल्य पर स्वास्थ्य और कल्याण लाभ के साथ क्रेडिट कार्ड “AURA” को लॉन्च किया। AURA कार्डधारकों को IndushealthPlus के माध्यम से वार्षिक मेडिकल चेकअप पर छूट प्रदान की जाएगी।


Paytm पेमेंट्स बैंक ने FD सेवाएँ प्रदान करने के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी की  – Paytm पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सेवाओं का लाभ देने के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी के साथ Paytm पेमेंट्स बैंक मल्टीपार्ट FD सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला पेमेंट बैंक बन गया है।


एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने “Safe Pey” लॉन्च किया – 
एयरटेल ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान के दौरान धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से बचाने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने “Safe Pay” नामक एक सुरक्षित तरीके की शुरुआत की है। यह भारत का अपनी तरह का पहला नवाचार है।

Also Read,

PNB ने फिनटेक इनोवेशन सेंटर की स्थापना के लिए आईआईटी कानपुर के साथ सहयोग करने पर मंजूरी दी – पंजाब नेशनल बैंक ने IIT कानपुर के परिसर में एक फिनटेक इनोवेशन सेंटर (FIC) स्थापित करने के लिए संस्थान और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (FIRST) के साथ भागीदारी की है। यह बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (BFSI) आदि के बारे में नई सम्भावनाओं की खोज करेगा।

बंधन बैंक ने भारतीय सेना के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए – निजी ऋणदाता बंधन बैंक ने भारतीय सेना के साथ सेना के जवानों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस योजना के तहत खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु पर 30 लाख रुपये का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, 1 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा और एक आश्रित बच्चे को चार साल तक प्रति वर्ष 1 लाख रुपये तक का मुफ्त शैक्षिक लाभ शामिल है। बंधन बैंक शौर्य वेतन खाते में न्यूनतम राशि शून्य रूपए है।


RBI ने वसंतदादा नागरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया – 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वसंतदादा नागरी सहकारी बैंक का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह बैंक महाराष्ट्र में स्थित है। बैंक में प्रत्येक जमाकर्ता को DICGC से 5,00,000/- तक की अपनी जमा राशि का पुनर्भुगतान किया जायेगा।

RBI ने Deutsche बैंक पर गैर-अनुपालन के लिए 2 करोड़ रूपए के जुर्माना लगाया – भारतीय रिजर्व बैंक ने Deutsche बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। RBI ने ऐसा बैंक द्वारा डिपॉजिट पर ब्याज दर से संबंधित निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर किया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि 31 मार्च, 2019 को Deutsche बैंक की वित्तीय स्थिति का वैधानिक निरीक्षण और जोखिम आकलन रिपोर्ट में ‘भारतीय रिजर्व बैंक (जमा दर पर ब्याज दर) दिशा-निर्देश, 2016’ का अनुपालन नहीं हुआ।

IPPB ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सॉफ्टवेयर और सिस्टम के साथ साझेदारी की – वित्तीय सॉफ्टवेयर और सिस्टम्स (FSS), जो कि एक अग्रणी पेमेंट प्रोसेसर और एकीकृत पेमेंट्स उत्पादों की प्रदाता है, ने अंडरस्कोर और अनबैंकिंग सेगमेंट में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ साझेदारी की है।


यस बैंक द्वारा वेलनेस थीम्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया – 
यस बैंक ने आदित्य बिड़ला वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर “YES BANK वेलनेस” और “YES BANK वेलनेस प्लस” क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है जिसका प्रमुख उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य, स्व-देखभाल और उपभोक्ताओं का कल्याण है।

ICICI बैंक ने प्रीपेड कार्ड के लिए फिनटेक कंपनी Niyo के साथ भागीदारी की – ICICI बैंक ने Niyo कंपनी के साथ मिलकर MSME श्रमिकों को प्रीपेड कार्ड जारी करने के लिए घोषणा की है। ICICI एक प्रमुख भारतीय निजी बैंक है जबकि Niyo एक प्रमुख फिनटेक कंपनी है। “ICICI Bank Niyo Bharat Payroll Card” के तहत कार्ड में कोई भी व्यक्ति एक लाख रूपए तक की राशि जमा कर सकता है। यह नियोक्ताओं को अत्याधुनिक वेतन वितरण समाधान प्रदान करते हुए ब्लू-कॉलर कार्यबल को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा और सुरक्षा प्रदान करता है।

RBL बैंक द्वारा विश्ववीर आहूजा को MD और CEO के रूप में नियुक्त किया गया – RBL बैंक के निदेशक मंडल ने तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO के रूप में विश्ववीर आहूजा की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वो अपने पद पर 29 जून, 2024 तक बने रहेंगे।

HSBC ने गुजरात की गिफ्ट सिटी में नई शाखा का उद्घाटन किया – विश्व स्तर पर वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने वाली HSBC बैंक ने गुजरात में गांधीनगर शहर के पास गिफ्ट सिटी में अपनी अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग इकाई (IBU) शाखा का उद्घाटन किया है। HSBC भारत की गिफ्ट सिटी में शाखा स्थापित करने वाली सबसे पहली वैश्विक वित्तीय संस्थानों में से एक है और वह अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) से लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला बैंक भी है।


धनलक्ष्मी बैंक ने एमडी और सीईओ पद पर जे.के. शिवन को नियुक्त किया – 
धनलक्ष्मी बैंक के निदेशक मंडल ने जे. के. शिवन को बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। यह बैंक केरल में स्थित है।

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने कृषि सखा ऐप लॉन्च को लॉन्च किया – भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने भारतीय किसानों के लिए वन-स्टॉप-शॉप, “कृषि सखा ऐप” को लॉन्च किया है। यह ऐप उन्हें अपनी दैनिक खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करेगी। यह किसानों को सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों को अपनाने और अपनी फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान करेगी। इस ऐप के माध्यम से किसानों को फसल बीमा से संबंधित जानकारी के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) पोर्टल का उपयोग करना होगा।

SBI ने जानकीरमन और अश्विनी कुमार तिवारी को एमडी के पद पर नियुक्त किया – मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारतीय स्टेट बैंक के नए प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में स्वामीनाथन जानकीरमन और अश्विनी कुमार तिवारी की नियुक्ति को तीन साल की अवधि के लिए मंजूरी दे दी है। SBI में एक अध्यक्ष तथा चार प्रबंध निदेशक होते हैं।

GA Topics: 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *