Latest Hindi Banking jobs   »   Motivation for Students : कामयाबी के...

Motivation for Students : कामयाबी के लिए जरुरी हैं सकारात्मक जानिए, आगामी परीक्षाओं के लिए कैसे रहें सकारात्मक

Motivation for Students : कामयाबी के लिए जरुरी हैं सकारात्मक जानिए, आगामी परीक्षाओं के लिए कैसे रहें सकारात्मक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Hi Students,

जैसा कि हम सभी जानते है कि हाल ही में RBI ने office attendant परीक्षा 2021 के लिए डेट्स जारी कर दी है, इसी तरह IBPS RRB PO, IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2021, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और UPSC EPFO 2020-2021 और अन्य भी परीक्षाओं की तारीखे जारी कर चुके हैं या जल्द ही जारी करने वाले हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स थोड़ा नर्वसनेस महसूस कर रहे होंगे साथ ही आपके मन में कई सवाल ही भी होंगे. स्टूडेंट्स के इन्ही सवालों का जवाब देने और परीक्षा में उन्हें बेहतर स्कोरिंग करने में मदद करने के लिए आज हम इस आर्टिकल में इन्ही सब महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा करेंगे, ताकि वास्तविक परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए तैयार हो.

Banking Jobs 2021: आगामी IBPS बैंक परीक्षाओं 2021-22 की लिस्ट: यहां देखें नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट्स (List of Upcoming IBPS Bank Exams 2021-22)

परीक्षा से पहले नर्वस हो जाना आम बात है लेकिन स्टूडेंट्स की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें आपको अपनी मेहनत और लगन का परिचय देना है। आइये कुछ प्रमुख बिंदुओं पर बात करते हैं-

1. जैसा कि आपको पता है कि आगामी कुछ महीनों में कई परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं, इसलिए ऐसे समय में अपने नोट्स की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. जैसा कहा गया है – “Practice makes a man perfect.” तो अगर आपको भी अपना 100% देना है तो प्रैक्टिस पर सबसे ज्यादा ध्यान दें.

2. Adda247 ऐप पर उपलब्ध क्विज को एटेम्पट करें जिससे आपकी प्रैक्टिस होती रहे और क्विज देने के बाद उसका विश्लेषण भी जरूर करें. इससे आपको अपनी कमियाँ पता चलेंगी जिनमें सुधार कर के आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

IBPS EXAM CALANDER 2021-22 Out: IBPS एग्जाम कैलेंडर 2021-22, Check Exam Dates & Schedule of IBPS PO, Clerk, SO and RRB Exam

3. किसी भी तरह के नकारात्मक विचार से दूर रहें। हमें पता है कि कोरोना के इस समय में जहाँ बीमारी फैलती जा रही है, वहाँ परीक्षाओं को लेकर हमेशा ही एक असमंजस की स्थिति बनी रहती है। लेकिन आप इन विचारों से खुद को दूर रखिये क्योंकि इससे सिर्फ आपकी परफॉरमेंस पर असर पड़ेगा।

4. खुद पर भरोसा रखें क्योंकि अगर आप अपने सपनों पर भरोसा नहीं रखेंगे तो कोई और कैसे उन सपनों पर भरोसा करेगा? अपनी लगन और मेहनत के साथ बस आगे बढ़ते रहिये।

5. कभी लगे कि कोई नकारात्मक विचार आपको परेशान कर रहा है तो उस वक़्त कुछ मिनट के लिए आँखे बंद कर के बैठ जाइये और सोचिये कि इस वक़्त वो नकारात्मक विचार जरूरी है या आपका सपना, आपका करियर। जवाब आपको खुद मिल जायेगा।

इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स को मोटीवेट रहने के लिए हमारे सफल स्टूडेंट्स द्वारा शेयर की गई success story शेयर कर रहे है, जिससे पढ़कर स्टूडेंट्स अपनी आगामी परीक्षाओं की स्ट्रेटेजी तैयार कर सकते हैं.

 


adda247

सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनायें!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *