Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC EPFO 2021 परीक्षा के लिए...

UPSC EPFO 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी (How to Prepare Current Affairs for UPSC EPFO Exam?)


UPSC EPFO 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी (How to Prepare Current Affairs for UPSC EPFO Exam?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने EPFO ऑफिसर 2021 पदों के लिए 9 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. UPSC ने Enforcement officer/ Accounts Officers के पदों पर भर्ती के लिए  EPFO डिपार्टमेंट की 421 वैकेन्सी जारी की हैं। UPSC EPFO ​​परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसका चरण-I लिखित परीक्षा और चरण -II इंटरव्यू राउंड हैं। पहले चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) के प्रश्नों के साथ एक लिखित परीक्षा होती हैं, और इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. अब जब परीक्षा की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स के पास लगभग एक महीने से भी कम का समय बचा हैं. तो ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए जरुरी है कि वो परिक्ष के सभी टॉपिक्स को कवर करें और उनकी तैयारी अच्छे करें. इसलिए आज हम, इस आर्टिकल में आपको UPSC EPFO परीक्षा 2021 के महत्वपूर्ण टॉपिक्स कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए स्ट्रेटेजी प्रदान कर रहे, ताकि स्टूडेंट्स परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकें. 

Download UPSC EPFO Admit Card 2021: Click Here

कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक को लगभग सभी परिक्षाओ में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, इसलिए छात्रों अन्य सेक्शन के साथ-साथ जनरल कर्रेंट अफेयर्स की तैयार भी अच्छे से करनी चाहिए, ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के ज्यादा से ज्यादा answer दे सकें, जो परीक्षा में छात्रों Maxium Marks लाने में भी मदद करेंगे.

ऐसे करें UPSC EPFO परीक्षा क्रैक

ऐसे करें UPSC EPFO 2021 परीक्षा के लिए कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी

  • कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका रोजाना अखबार पढ़ना, इससे आपको उन सभी महत्वपूर्ण वर्तमान घटनाक्रमों को याद करने में मदद मिलेगी, जो परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं.
  • डेली editorial पढ़ें, और इसके आलावा आप कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी Adda247 से तैयार करें, जहां आपको परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण समाचार तो मिलेंगे साथ ही, static part यानि महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी

  • पिछले सालों के पेपर से प्रैक्टिस करें, क्योंकि यह आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में आईडिया देगा कि किस विषय से कितने प्रश्न पूछे गए और साथ ही प्रश्नों के difficulty level का भी पता चलेगा.
  • bankersadda पर उपलब्ध  GK capsule को पढ़ें, जिसमें सभी महत्वपूर्ण विषयों और घटनाक्रमों को शामिल किया गया है, जो परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं.
  • static gk कांसेप्ट को पूरी तरह से क्लियर रखें, रेगुलरली टॉपिक्स को पढ़ते रहें.
  • हमारे ऐप पर उपलब्ध sectional tests और mock tests दें, जिसे स्पेशली UPSC EPFO परीक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया हैं.
  • टेस्ट देने के बाद उसका ठीक से विश्लेषण करें और उन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दें, जिन्हें परीक्षा से पहले फिर से रिवाइज्ड किया जा सकता है.
UPSC EPFO 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी 

जैसा कि हमने सभी परीक्षाओं के विश्लेषण में देखा है कि परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर पर आधारित प्रश्न पिछले 5-6 महीने के कर्रेंट अफेयर्स से पूछे जाते है, इसलिए इस आर्टिकल में नीचे स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए पिछले 6 महीने के कर्रेंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं.

आपकी सफलता में सहायता के लिए हमारी टीम Adda247 हमेशा आपके लिए तैयार है… 

 

 UPSC Exam Online Test Series Prime Test Pack for UPSC, EPFO, CAPF & Others 2021


UPSC EPFO 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी (How to Prepare Current Affairs for UPSC EPFO Exam?) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *