Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ भारतीय टूर ऑपरेटर एसोसिएशन का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (Three Day Annual Convention of Association of Domestic Tour Operators of India)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ भारतीय टूर ऑपरेटर एसोसिएशन का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (Three Day Annual Convention of Association of Domestic Tour Operators of India) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक भारतीय टूर ऑपरेटर एसोसिएशन का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (Three Day Annual Convention of Association of Domestic Tour Operators of India) है.



भारतीय टूर ऑपरेटर एसोसिएशन का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (Three Day Annual Convention of Association of Domestic Tour Operators of India)



केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री ने एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ओपरेटर ऑफ इंडिया ( ADTOI) के वार्षिक समारोह का उद्घाटन किया। 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के केवड़िया मे किया गया। इसकी शुरुआत video conferencing के मध्यम से की गयी।


केवड़िया के टेंट 2 मे यह 10 वा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमे समारोह के साथ-साथ एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। 


इस आयोजन की थीम ” Hope for the revival – देखो अपना देश” थी। पर्यटन सचिव ने बताया कि, पर्यटन मंत्रालय ने ‘स्वदेश दर्शन’ और PRASHAD की योजनाओं के तहत देश में कुल 132 परियोजनाओं के तहत विभिन्न पर्यटन और तीर्थ स्थलों को 7103 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है।


इस 3 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन गुजरात पर्यटन के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय और ADTOI द्वारा किया गया है। इस आयोजन में लगभग 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया है जिसमें ADTOI सदस्य, एयरलाइंस के प्रतिनिधि, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, मीडिया आदि शामिल हुए।


महत्वपूर्ण जानकारी:

  • केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री : श्री प्रहलाद सिंह पटेल ( लोकसभा क्षेत्र- दमोह मध्य प्रदेश) 
  • PRASHAD – Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual, Heritage Augmentation Drive
  • The Statue of Unity: केवड़िया (गुजरात).

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ भारतीय टूर ऑपरेटर एसोसिएशन का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (Three Day Annual Convention of Association of Domestic Tour Operators of India) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नए इंसेंटिव Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *