Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Mains Exam 2021...

IBPS RRB PO Mains Exam 2021 : ये है IBPS RRB PO मेंस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Reasoning Topics (रीजनिंग टॉपिक्स)

 

IBPS RRB PO Mains Exam 2021 : ये है IBPS RRB PO मेंस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Reasoning Topics (रीजनिंग टॉपिक्स) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS ने RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसकी मेन्स परीक्षा 30 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में कुल 40 प्रश्न प्रश्न पूछे जाएंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रीजनिंग सेक्शन थोड़ा मुश्किल सेक्शन है, लेकिन अगर इस पर अच्छी कमांड हो तो यह अच्छे अंक दिला सकता है।

IBPS RRB Mains 2021 की तैयारी करने के लिए पिछले वर्षों के पेपर में पूछे गए विस्तृत टॉपिक को देखना जरुरी है, क्योंकि परीक्षा में अब केवल कुछ दिन बचे हैं, इसलिए हम यहां आपकी तैयारी में आपकी मदद करने के लिए परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विषय लेकर आए है, ताकि आप इस सेक्शन में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकें.

चूंकि इस भाग में 50% वेटेज होता है, इसलिए इस विशेष सेक्शन में अच्छा स्कोर करने से परीक्षा में चुने जाने की की संभावना बढ़ जाएगी.

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विषय हैं:-

  1. Puzzles – Seating arrangement/circular/direction-based/miscellaneous: Practice this part as much as you can, this will help you in scoring good marks with improving the speed and accuracy.
  2. Coding decoding
  3. Coded inequalities
  4. Syllogisms: For the preparation of this topic, clear the basics first and then give the daily mocks with the previous year’s questions as well.
  5. Double lineup
  6. Direction and distance
  7. Data sufficiency
  8. Blood relations
  9. Order and Ranking

रीजनिंग सेक्शन के लिए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना बहुत जरुरी है, एक बार जब आपको कॉन्सेप्ट्स स्पष्ट हो जाता हैं, तो प्रश्नों का निरंतर अभ्यास करने की कोशिश करें, डेली मॉक और क्विज़ दें.

ये ऐसे विषय हैं जिन्हें इस सेक्शन में प्राथमिकता दी जानी चाहिए जो आपको अच्छा स्कोर करने में मदद करेंगे। आप adda247 ऐप पर उपलब्ध daily mocks और quizzes का अभ्यास करके आप अपनी स्पीड और सटीकता में सुधार कर सकते है, साथ ही,  यहां आपको प्रश्न का नया पैटर्न भी मिलेगा।


 कैसे करें मेन्स की तैयारी :

इसके लिए सबसे पहले, बेसिक कांसेप्ट को समझें और परीक्षा पैटर्न के अनुसार Adda247 ऐप पर तैयार किए गए  उपलब्ध नए पैटर्न के प्रश्न को हल करने का प्रयास करें।

As mentioned above as well, attempt sectional mocks, quizzes daily which are available on the adda247 app.

puzzles और seating arrangement के प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें क्योंकि ये वो प्रश्न हैं जो परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं।

पिछले सालों के प्रश्नों का अभ्यास करें, जिससे आपको पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न और किस विषय से अधिकतम प्रश्न जा सकते है इसके बारे में पता चल जाएगा ताकि आप आसानी से तदनुसार तैयारी कर सकें.

एक और जरुरी बात जो अच्छे अंक प्राप्त करने में मददगार होगी, वह है समय का सही उपयोग, किसी भी प्रश्न पर ज्यादा समय न बिताने की कोशिश करें, इसके बजाय अगले प्रश्न पर जाएं.

इसके अलावा स्पीड और सटीकता अच्छे अंक हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और यह केवल अधिक से अधिक अभ्यास के जरिए मुमकिन है.

हमारे ऐप पर उपलब्ध daily free quizzes दें, और हमारे विशेषज्ञों द्वारा डिज़ाइन की गई test series के जरिए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने का प्रयास करें.


Keep practicing with the Adda247 app!!.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *