Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative...

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 15 नवम्बर 2020 | Missing Series Quant,Table DI,Miscellaneous

 

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 15 नवम्बर 2020 | Missing Series Quant,Table DI,Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk  Prelims  परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 

आज 15 November, 2020 की क्वांट क्विज Missing Series Quant,Table DI,Miscellaneous Based questions पर आधारित है… 


Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवचिन्ह (?) के स्थान पर क्या
आना चाहिए
?

Q1.  8, 27, 125, 343, 1331, ?


(a) 2197

(b) 3375

(c) 2597

(d)2755

(e)1728

 

Q2. 12, 26, 54, ?, 222, 446


(a) 105

(b) 108

(c) 112

(d) 110

(e) 115

 

Q3.  3, 23, 63, ?, 303 , 623


(a) 143

(b) 163

(c) 153

(d) 133

(e) 123

 

Q4.  1028, 1012, 980, 932, 868, ?


(a) 748

(b) 698

(c) 798

(d) 788

(e) 688

 

Q5.  5, 7, 17, 55, 225, ?


(a) 1101

(b) 1121

(c) 1131

(d) 1141

(e) 1161

 

Directions
(6-10):
निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के
उत्तर दीजिये:

तालिका में विभिन्न शहरों में जनसँख्या का प्रतिशत और प्रत्येक शहर में
पुरुषों का महिलाओं से अनुपात दर्शाया गया है।

वर्ष 2012 में 7 शहरों की कुल जनसँख्या =  75 हज़ार

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 15 नवम्बर 2020 | Missing Series Quant,Table DI,Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6.       शहर A, B और C में मिलाकर महिला जनसँख्या
कितनी है
?

(a) 17740

(b) 16440

(c) 14520

(d) 17260

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. शहर X की पुरुष जनसँख्या और शहर D की महिला जनसँख्या
के बीच का अंतर कितना है
?

(a) 3925

(b) 3825

(c) 3945

(d) 3845

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8.       शहर A और B में एकसाथ औसत पुरुष
जनसँख्या कितनी है
?


(a) 5825

(b) 5715

(c) 5925

(d) 5905

(e) 6225

Q9.       शहर Y में महिला जनसँख्या उसी शहर में पुरुष जनसँख्या की तुलना में कितने प्रतिशत
अधिक है
? (दशमलव के बाद दो स्थानों तक
)


(a) 13.25%

(b) 14.28%

(c) 12.58%

(d) 24.14%

(e) 18.28%

 

Q10. शहर Z की पुरुष जनसँख्या का शहर C की महिला जनसँख्या से अनुपात कितना है?

   

(a) 23 : 61

(b) 11 : 63

(c) 63 : 19

(d) 21 : 63

(e) 19 : 63

 

Q11.    A और
B
किसी
कार्य
को
100
रुपये
में
करने
का
ठेका
लेते
हैं।
A
इस
कार्य
को
5
दिन
में
कर
सकता
है
और
B
इसे
10
दिन
में
कर
सकता
है।
C
की
सहायता
से
वे
इस
कार्य
को
2
दिन
में
पूरा
करते
हैं।
C
की
भागीदारी
के
लिए
उसे
कितना
भुगतान
किया
जायेगा
?

(a)
40 रुपये

(b)
20 रुपये

(c)
60 रुपये

(d)
30 रुपये

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दो पाइप A और B एक टंकी से जुड़े हैं। पाइप A
टंकी के 3/5 को 27 घंटे में भर सकता है जबकि पाइप B खाली टंकी को 30 घंटे में भर सकता है। दोनों पाइप मिलकर
खाली टंकी को कितने समय में भरेंगे
?

(a) 16 घंटे

(b) 18 घंटे

(c) 27 घंटे

(d) 20 घंटे

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13.    एक व्यक्ति एक ओर की एक
निश्चित दूरी को साइकिल से और अन्य ओर को स्कूटर से
2 घंटे 20 मिनट में तय करता है। यदि वह कुल दूरी को
साइकिल से तय करता है, तो उसे
3 घंटे
30 मिनट लगते हैं। वह स्कूटर से कितने समय में कुल दूरी तय
करेगा?

(a) 1 घंटा 15 मिनट

(b) 1 घंटा 10 मिनट

(c) 1 घंटा 40 मिनट

(d) 2 घंटा 5 मिनट

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14.    शब्द ‘FRANCE’ के अक्षरों को ऐसे कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है  कि स्वर एक साथ न आये?

 (a) 720

(b)
240

(c)
480

(d)
120

(e)
None of these

Q15. एक त्रिभुज की ऊंचाई एक वर्ग के परिमाप के
बराबर है
, जिसका विकर्ण 9√2  मीटर है और उस त्रिभुज का आधार उस वर्ग की
भुजा के बराबर है
, जिसका क्षेत्रफल 784 वर्ग मीटर है। त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है? (वर्ग मीटर में)

(a) 504

(b) 558

(c) 478

(d) 522

(e) 496

Solutions

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 15 नवम्बर 2020 | Missing Series Quant,Table DI,Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 15 नवम्बर 2020 | Missing Series Quant,Table DI,Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 15 नवम्बर 2020 | Missing Series Quant,Table DI,Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 15 नवम्बर 2020 | Missing Series Quant,Table DI,Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims 2020:

Register Here for Bank Exams 2020 Preparation


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *