Latest Hindi Banking jobs   »   क्या IBPS PO recruitment 2020 के...

क्या IBPS PO recruitment 2020 के लिए भी Registration window Reopen होगी?

क्या IBPS PO recruitment 2020 के लिए भी Registration window Reopen होगी? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Will IBPS Reopen the Registration window for PO as well?

IBPS re-opened the application window: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Institute of Banking Personnel Selection ने अपनी वेबसाइट @ ibps.in पर एक नोटिस जारी किया है, जिसमें IBPS Clerk Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को उन उम्मीदवारों के लिए खोलने का निर्णय लिया है जो  6 नवंबर 2020 तक शैक्षणिक योग्यता के पात्रता मापदंड को पूरा करेंगे. ( re-open the online registration window for IBPS Clerk Recruitment for applicants who attained eligibility in terms of educational qualifications by 6th November 2020) यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए है, जिनकी ग्रेजुएशन डिग्री कोरोना के चलते देर से पूरी हुई है. जिसकी वजह से उम्मीदवार  23 सितंबर 2020 तक आवेदन नहीं कर पाए थे. 

IBPS Clerk recruitment 2020 के लिए जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वह नीचे दिए गए लिंक की मदद से नोटिस पढ़ सकते हैं और आवेदन लिंक प्राप्त कर सकते हैं. 

IBPS Clerk 2020- Window Re-opened: Click here to apply

 

Re-opening of registration window : IBPS Is also re-opening the registration window for Officers Scale 1 and Office Assistant (multipurpose) from 26th October 2020 till 9th November 2020 – IBPS ने ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए 26 अक्टूबर 2020 से 9 नवंबर 2020 तक रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. ऑफिसर्स स्केल I के लिए पुनः परीक्षा ( re-exam for Officers Scale I) 31 दिसंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. वहीँ ऑफिस असिस्टेंट के लिए  re-exam  2 जनवरी 2021 या 4 जनवरी, 2021 को आयोजित किया जाएगा. IBPS RRB की ऑनलाइन पंजीकरण विंडो 26 अक्टूबर को फिर से खुलेगी और 9 नवंबर, 2020 तक शैक्षणिक योग्यता मापदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, जो उम्मीदवार 1 से 21 जुलाई, 2020 तक सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे, वे भी  IBPS RRB application form भर सकते हैं. 

 

Also check,

 

Will IBPS PO registration re-open? क्या IBPS PO रजिस्ट्रेशन फिर से खुलेगा?

IBPS Clerk और IBPS RRB PO & Clerk की तरह, कई उम्मीदवार अपने graduation results  के स्थगित होने के कारण IBPS PO prelims exam 2020 के लिए  उपस्थित नहीं हो पाए. इस वर्ष कोरोना के चलते विश्वविद्यालयों के रिजल्ट जारी होने में देरी हुई है. 

IBPS PO Preliminary Exam 2020 का आयोजन 3, 10 और 11 अक्टूबर को किया गया था, जबकि नोटिफिकेशन के अनुसार IBPS PO Prelims result 2020 नवम्बर में जारी होने हैं. CRP PO/MT-X recruitment में सार्वजनिक क्षेत्र के कुल 11 बैंकों ने भाग लिया है. साल IBPS PO 2020 के लिए कुल 1417 रिक्तियों (संशोधित) जारी की गई थी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने का मौका चूकने वाले उम्मीदवारों को उम्मीद है कि IBPS अन्य परीक्षाओं की तरह इसे भी पुन: शुरू करने के संबंध में एक नई अधिसूचना जारी की. जिसमें वो उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जो पिछली बार ग्रेजुएशन डिग्री पूरी न होने के चलते आवेदन नहीं दे पाए थे. 

हालांकि आईबीपीएस द्वारा अभी तक ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन अन्य exam windows के फिर से खुलने से यह सम्भावना है कि IBPS – IBPS PO online apply प्रक्रिया को फिर से शुरू कर सकता है और   IBPS PO prelims का आयोजन भी एक बार फिर से कर सकता है. 

Also check,

Re-open: Online Registration for IBPS RRB PO & Clerk from 26th October 2020 IBPS Clerk 2020 Online Application Window Re-opened IBPS Clerk 2020 Vacancies Increased | IBPS क्लर्क के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़कर हुईं 2557

 

अगर बैंक की ओर से  IBPS PO या किसी अन्य संबंधित विभाग के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन खोलने के बारे में या अन्य कोई नोटिफिकेशन आता है तो Bankersadda आपको यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा. 

अपने विचारों को bankersadda’s forum section में Drop कर सकते हैं. जहाँ उम्मीदवार उनके views, ideas और चल रहे विषय से संबंधित प्रश्नों को रख सकते हैं. Bankersadda के डिस्कशन फ़ोरम में निर्देशित करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Bankersadda Discussion Forum

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *