Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक...

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 31 OCTOBER , 2020- Percentage, Table DI Based questions in Hindi

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 31 OCTOBER , 2020- Percentage, Table DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk  Prelims  परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 

 आज 31 October, 2020 की क्वांट क्विज  Miscellaneous questions  पर आधारित है… 

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 31 OCTOBER , 2020- Percentage, Table DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 31 OCTOBER , 2020- Percentage, Table DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 
















Q6. A के कुल व्यय का 40%,
B
के
कुल व्यय के बराबर है। यदि
B का कुल व्यय, C के व्यय का 80% है, तो A का कुल व्यय, C के कुल व्यय का कितना प्रतिशत है?

(a) 50%

(b) 40%

(c) 200%

(d) 80%

(e) 150%

 

Q7. 3 हरे, 1 नारंगी और 2 लाल रंग की गेंदों से दो समान रंग की गेंदों के चयन की
प्रायिकता ज्ञात कीजिये।

 

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 31 OCTOBER , 2020- Percentage, Table DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Q8. 80 लीटर क्षमता का जार वाइन और पानी के मिश्रण से भरा होता है, जिसमें पानी का प्रतिशत 40% है। मिश्रण में कितना पानी डाला
जाना चाहिए ताकि पानी का प्रतिशत
60% हो जाए।

(a) 40

(b) 72

(c) 64

(d) 32

(e) 60

 

Q9. ट्रेन की गति, एक कार की गति का 80% है, जो 2125 किमी की दूरी
को
17 घंटे में तय  करती है। बस
की गति ज्ञात कीजिये जिसकी गति ट्रेन की गति से
20 किमी/घंटा कम है।
(a)  80
किमी/घंटा
(b)  70
किमी/घंटा
(c)  60
किमी/घंटा
(d)  65
किमी/घंटा
(e)  85
किमी/घंटा

  

Q10.  जब अरुण अपनी
घड़ी को अंकित मूल्य पर
20% की छूट पर
बेचता है तो उसे
50 रुपये की हानि
होती है। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये जब क्रय मूल्य से बढ़ाया गया मूल्य
प्रतिशत
, अंकित मूल्य पर
दी गई प्रतिशत छूट के बराबर है।

(a) Rs. 1250

(b) Rs. 950

(c) Rs. 900

(d) Rs. 1400

(e) Rs. 800  

Directions (11-15):- टेबल में, 5 गाँवों के पात्र मतदाताओं की कुल संख्या
के साथ
, डाले गए कुल मतों में से 5% वैध मतों की संख्या दी गई है। निम्नलिखित आंकड़ों के आधार पर प्रश्न का
उत्तर दें –

नोट: प्रत्येक गांव में, 10% पात्र मतदाताओं ने अपना वोट नहीं डाला और
चुनाव में केवल दो व्यक्ति खड़े थे:

 

Village

 

Total
voters

Valid votes

A

 

10000

60%

B

 

15000

55%

C

 

8000

80%

D

 

12000

90%

E

 

13500

80%

 

Q11.  गाँव C में डाले गए अवैध मतों की संख्या और गाँव B में वैध मतों की संख्या के मध्य के अनुपात
को ज्ञात करें।

(a) 7 : 33

(b) 32 : 165

(c) 31 : 163

(d) 17 : 154

(e) 
इनमें से कोई नहीं

 

Q12.  यदि विजेता को गाँव B में, वैध मतों का 52% मिला हो तो, हारने
वाले व्यक्ति को कुल कितने मत मिले?

(a) 4500

(b) 5578

(c) 3200

(d) 3564

(e) 4578

 

Q13.  गाँव A और गाँव D के वैध मतों की औसत संख्या मिलाकर ज्ञात
कीजिए
?

(a) 7560

(b) 5500

(c) 6400

(d) 6760

(e) इनमें से
कोई नहीं

 

Q14.  यदि हारने वाले व्यक्ति को गाँव E  में वैद मतों के 40% मत मिले हों, तो विजेता ने चुनाव कितने मतों से जीता?

(a) 2140

(b) 1780

(c) 1944

(d) 1550

(e) 1850

 

Q15. गाँव A की तुलना में गाँव C में, कितने कम/अधिक प्रतिशत वैध मत डाले गये ?

 

IBPS Clerk Prelims क्वांट मिनी मॉक 31 OCTOBER , 2020- Percentage, Table DI Based questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1


 

 

SOLUTIONS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *