Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य जागरूकता क्विज 04 सितम्बर, 2020...

सामान्य जागरूकता क्विज 04 सितम्बर, 2020 : CAPF, Jal Shakti, NADA, CFTRI, SKYTRAX Award, NBFC, IIFCL, NSDL

सामान्य जागरूकता क्विज 04 सितम्बर, 2020 : CAPF, Jal Shakti, NADA, CFTRI, SKYTRAX Award, NBFC, IIFCL, NSDL | Latest Hindi Banking jobs_2.1

General Awareness section में स्टूडेंट्स को पिछले 5-6 महीनों के current affairs को स्टडी करना होगा, इसके साथ ही आपको banking awareness और static awareness पढ़ने भी ज़रूरी हैं. Hindi Bankersadda, 2020 परीक्षा के लिए General Awareness क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. आज 04 सितम्बर,  2020 की सामान्य जागरूकता क्विज CAPF, Jal Shakti, NADA, CFTRI, SKYTRAX Award, NBFC, IIFCL, NSDL” विषय पर आधारित है.  


General Awareness Quiz 04th September- Question and Answer for Bank Exam in Hindi


Q1. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ____ से अपनी कैंटीन में केवल स्वदेशी उत्पाद बेचेंगे।
(a) 01 जुलाई 2020
(b) 01 सितम्बर 2020
(c) 01 अक्टूबर 2020
(d) 01 जून 2020
(e) 01 अगस्त 2020

Q2. जम्मू और कश्मीर प्रशासन और हरियाणा सरकार ने 2022 तक हर ग्रामीण परिवार को नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए जलजीवन मिशन को लागू करने की योजना तैयार की है। जल शक्ति के वर्तमान केंद्रीय मंत्री कौन हैं?
(a) धर्मेंद्र प्रधान 
(b) महेंद्र नाथ पांडे 
(c) गजेंद्र सिंह शेखावत
(d) गिरिराज सिंह 
(e) प्रल्हाद जोशी

Q3. निम्नलिखित में से किसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) गौतम सेनगुप्ता 
(b) वी. विद्यावती
(c) ऊषा शर्मा
(d) राकेश तिवारी
(e) प्रवीण श्रीवास्तव

Q4. पूर्व राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज _____________ को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासन पैनल में पुन:शामिल किया गया।
(a) विकास कृष्ण यादव
(b) देवेंद्रो सिंह
(c) मोहम्मद अली कमर 
(d) जितेंद्र कुमार
(e) अखिल कुमार

Q5. महामारी के दौरान प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआई) द्वारा स्पिरुलिना मूंगफली चिक्की विकसित की गई है। केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआई) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) कानपुर, उत्तर प्रदेश
(b) कोलकाता, पश्चिम बंगाल 
(c) मैसूर, कर्नाटक 
(d) सूरत, गुजरात
(e) मुंबई, महाराष्ट्र 

Q6. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त करने में मदद करने के लिए “HOPE” (हेल्पिंग आउट पीपल एवरीवेयर) पोर्टल लॉन्च किया है?
(a) उत्तराखंड 
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) बिहार
(e) गुजरात 

Q7. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा हाल ही में जारी संगीत रचना का शीर्षक क्या है?
(a) यूनाइटेड वी कैन 
(b) यूनाइटेड वी लर्न 
(c) यूनाइटेड वी रन 
(d) यूनाइटेड वी फाइट
(e) यूनाइटेड वी टॉक 

Q8. निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डे ने “विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा” श्रेणी में स्काईट्रेक्स पुरस्कार 2020 जीता है?
(a) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
(b) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलुरु 
(c) ओरली हवाई अड्डा, पेरिस 
(d) चांगी हवाई अड्डा, सिंगापुर
(e) हनेदा हवाई अड्डा, टोक्यो 

Q9. विश्व आर्थिक मंच (डब्लूईएफ) द्वारा ग्लोबल ‘एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स’ में भारत की रैंक क्या है?
(a) 84वां 
(b) 74वां 
(c) 63वां 
(d) 94वां
(e) 78वां 

Q10. निम्नलिखित में से किस देश ने “ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (ईटीआई)” में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) जापान 
(b) आयरलैंड
(c) फिनलैंड
(d) स्विट्जरलैंड
(e) स्वीडन 

Q11. किसी बैंक का ऋण और अग्रिम निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आते हैं?
(a) परिसंपत्‍ति 
(b) ऋण 
(c) जमा 
(d) उपर्युक्त सभी 
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा एनबीएफसी के जमाकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है?
(a) जमा बीमा सुविधा
(b) शेयरों का अधिग्रहण 
(c) ऋण और अग्रिम
(d) उपर्युक्त सभी 
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 

Q13. एनबीएफसी में ______ शामिल है। 
(a) ऋण कंपनी
(b) निवेश कंपनी
(c) परिसंपत्ति वित्त कंपनी
(d) उपर्युक्त सभी 
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 

Q14. इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) 2006 में स्थापित एक पूर्ण स्वामित्व वाली ____________ कंपनी है।
(a) नाबार्ड 
(b) सेबी 
(c) आरबीआई 
(d) वित्त मंत्री 
(e) भारत सरकार 

Q15. एनएसडीएल भारत में पहला और सबसे बड़ा डिपॉजिटरी है, जिसकी स्थापना:
(a) अगस्त 2003
(b) अगस्त 1991
(c) अगस्त 1989
(d) अगस्त 1999
(e) अगस्त 1996



Solutions
S1. Ans.(d)
Sol. Central Armed Police Forces (CAPF) will sell only indigenous products in their canteens. This will be applicable to all or any CAPF canteens across the country from 01 June 2020. 

S2. Ans.(c)
Sol. Gajendra Singh Shekhawat is the present Union Minister of Jal Shakti.

S3. Ans.(b)
Sol. IAS officer V. Vidyavathi is appointed as the new Director-General of Archaeological Survey of India(ASI) effective from 12th May 2020. She is a 1991 batch Karnataka cadre officer.

S4. Ans.(e)
Sol. Former Commonwealth gold medalist Indian boxer Akhil Kumar was re-inducted into the Disciplinary Panel of National Anti-Doping Agency’s (NADA). He was formerly served in the panel from 2017 to 2019.

S5. Ans.(c)
Sol. In order to boost immunity during pandemic, Spirulina groundnut Chikki has been developed by the Mysuru-based Central Food Technological Research Institute (CFTRI). 

S6. Ans.(a)
Sol. Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat has launched “HOPE” (Helping Out People Everywhere) portal to help unemployed youth to get jobs opportunities.

S7. Ans.(d)
Sol. A musical creation titled “United we Fight” has been unveiled by the Indian Council for Cultural Relations (ICCR). 

S8. Ans.(d) 
Sol. Changi Airport, Singapore has won the SKYTRAX Award 2020 in World’s Best Airport for 8th consecutive year.

S9. Ans.(b)
Sol. India has been ranked at 74th position on the Global ‘Energy Transition Index’ by the World Economic Forum (WEF). India has moved up two positions with improvements on all key parameters of economic growth, energy security and environmental sustainability. 

S10. Ans.(e)
Sol. Sweden has topped the “Energy Transition Index (ETI)”. Switzerland and Finland are on 2nd and 3rd rank respectively.

S11. Ans.(a)
Sol. Anything tangible or intangible that can be owned or controlled to produce value and that is held to have positive economic value is considered an asset. Anything tangible or intangible that can be owned or controlled to produce value and that is held to have positive economic value is considered an asset.

S12. Ans.(a)
Sol. Deposit insurance facility of Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation is not available to depositors of NBFCs, unlike in case of banks.

S13. Ans.(d)
Sol. NBFCs include a loan company, an investment company, asset finance company (i.e. a company conducting the business of equipment leasing or hire purchase finance) and Residuary Non-Banking Companies.

S14. Ans.(e)
Sol. IIFCL is a wholly-owned Government of India company set up in 2006 to provide long-term finance to viable infrastructure projects through the Scheme for Financing Viable Infrastructure Projects through a Special Purpose Vehicle called India Infrastructure Finance Company Ltd (IIFCL), broadly referred to as SIFTI.

S15. Ans.(e)
Sol. NSDL, the first and largest depository in India, established in August 1996 and promoted by institutions of national stature responsible for economic development of the country has since established a national infrastructure of international standards that handles most of the securities held and settled in dematerialised form in the Indian capital market.

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of August 2020 (Part-1): Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JULY 2020 (Part-2): Download PDF in Hindi



यह भी पढ़ें  

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *