Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 22 जुलाई 2020:...

Current Affairs Quiz 22 जुलाई 2020: HRD Minister, CBDT, T20 Men’s World Cup 2020 , UNICEF, “The Endgame”, SBI Cards and Payment Services, MYAS, MoMSME

Current Affairs Quiz 22 जुलाई 2020: HRD Minister, CBDT, T20 Men's World Cup 2020 , UNICEF, "The Endgame", SBI Cards and Payment Services, MYAS, MoMSME | Latest Hindi Banking jobs_3.1


CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 22 जुलाई 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – HRD Minister, CBDT, T20 Men’s World Cup 2020 , UNICEF, “The Endgame”, SBI Cards and Payment Services, MYAS, MoMSME आदि पर आधारित हैं






Q1. क्राइम राइटर __________ द्वारा “द एंडगेम” नामक एक नया उपन्यास लिखा गया है।
(a) मोहन कृष्ण
(b) अबीर मुखर्जी
(c) ए.ए. ढांड
(d) वसीम खान
(e) हुसैन जैदी

Q2. निम्नलिखित में से किसे SBI कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सुनील कौल
(b) हरदयाल प्रसाद
(c) दिनेश खारा
(d) अश्विनी कुमार तिवारी
(e) प्रकाश सिंह

Q3. उस भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी का नाम बताइए, जिसे हाल ही में भारत के राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद के नए निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
(a) अनुराधा श्रीपाद नाडकर्णी
(b) पी प्रवीण सिद्धार्थ
(c) विक्रम सिंह
(d) राजेंद्र कुमार सराफ
(e) दिनेश कुमार मेहरोत्रा

Q4. अमेरिका में नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन करने वाले व्यक्ति का नाम बताए, जिनका हाल ही में निधन हो गया, जो लंबे समय तक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य रहे थे।
(a) बॉबी सैंड्स
(b) अल शरपटन
(c) डेबोरा पार्कर
(d) जॉन लुईस
(e) विल रोज्को

Q5. मध्य प्रदेश के राज्यपाल ______ का निधन। 11 जून से लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। 
(a) बलराम जाखड़
(b) भाई महावीर
(c) राम नरेश यादव
(d) लालजी टंडन
(e) रामेश्वर ठाकुर

Q6. युवा मामलों और खेल मंत्रालय (MYAS) ने भारत के आत्मनिर्भर भारत बनने के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 1 करोड़ युवा स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए किसके के साथ साझेदारी की है?
(a) संयुक्त राष्ट्र संगठन
(b) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन
(c) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(e) संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल शिक्षा कोष

Q7. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने हाल ही में की डेटा आदान-प्रदान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए __________________ के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(c) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(d) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(e) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

Q8. भारत का पहला सार्वजनिक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग प्लाज़ा कहाँ पर स्थापित किया गया है?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
(e) नई दिल्ली

Q9. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए “_______” पहल की शुरूआत की गई है।
(a) मनोधृष्टि
(b) मनुस्मृति
(c) मनोदशा
(d) दशमणि
(e) मनोदर्पण

Q10. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट विकेटकीपर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
(a) बैरी जरमन
(b) वैली ग्राउट
(c) ब्रायन टैबर
(d) रॉड मार्श
(e) रोजर वूली

Q11. उस देश का नाम बताइए, जो वर्ष 2022 में पुरुषों के T20 विश्व कप 2020 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड
(e) वेस्ट इंडीज

Q12. वयोवृद्ध ओडिया अभिनेता का नाम बताइए, जिनकी पहली फिल्म चिलिका टायर थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
(a) अनुभव मोहंती
(b) साधु मेहर
(c) उत्तम मोहंती
(d) बिजय मोहंती
(e) मिहिर दास

Q13. उस केंद्र शासित प्रदेश की कैबिनेट का नाम बताइए, जिसने हाल ही में “मुख्‍यमंत्री घर घर राशन योजना” को मंजूरी दे दी है, जिसे से केंद्र सरकार की “एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड” योजना से जोड़ा जाएगा।।
(a) लद्दाख
(b) दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) लक्षद्वीप

Q14. निम्नलिखित में से किस लेखक द्वारा “सूरज कदे मरदा नही” नामक पुस्तक लिखी गई है?
(a) खुशवंत सिंह
(b) अमृता प्रीतम
(c) नानक सिंह
(d) बलदेव सिंह सदाकर्णम
(e) शिव के. कुमार

Q15. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा ______ में “जोरम मेगा फूड पार्क” का उद्घाटन किया गया है।
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) नागालैंड
(e) असम

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 6 जुलाई से 12 जुलाई 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JULY 2020 (Part-1): Download PDF

Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

                                                                             Solutions

S1. Ans.(e)
Sol. Crime writer, S Hussain Zaidi has penned a new novel “The Endgame” which talks of politics, betrayal, and unimaginable terror.

S2. Ans.(d)
Sol. Ashwini Kumar Tewari has been appointed as Managing Director and chief executive officer of SBI Cards and Payment Services

S3. Ans.(b)
Sol. A 2001-batch, Indian Revenue Service officer, P Praveen Siddharth has been appointed as the new personal secretary to the President of India, Ram Nath Kovind.

S4. Ans.(d)
Sol. Civil Rights pioneer John Lewis passed away. Lewis was also a long-time member of the U.S. House of Representatives.

S5. Ans.(d)
Sol. Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon passed away. He was undergoing treatment since June 11 and passed away after a prolonged illness. During his treatment period, Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel was given the additional charge of Madhya Pradesh.

S6. Ans.(e)
Sol. The Ministry of Youth Affairs and Sports (MYAS) has partnered with UNICEF to strengthen the Government of India’s resolution to mobilise 1 crore youth volunteers to attain the goals of Atmanirbhar Bharat.

S7. Ans.(d)
Sol. The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has signed an Memorandum of Understanding (MoU) with the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Government of India (MoMSME). For the successful process of data exchange, both the organisations will appoint Nodal Officer and Alternate Nodal Officers.

S8. Ans.(e)
Sol. India’s first public EV (Electric Vehicle) charging plaza has been inaugurated by the Minister for Power, New & Renewable Energy, R.K Singh at Chelmsford Club in New Delhi.

S9. Ans.(e)
Sol. “Manodarpan” initiative has been launched by the Union HRD Minister, Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’. “Manodarpan” is an initiative of Ministry of Human Resource Development launched to ensure mental well-being of the students.

S10. Ans.(a)
Sol. Former Australian test wicketkeeper and ex-International Cricket Council match referee, Barry Jarman passed away. He was Born on February 17 in 1936.

S11. Ans.(c)
Sol. Australia will host the T20 Men’s World Cup 2020 tournament in year 2022.

S12. Ans.(d)
Sol. Veteran Odia Actor, Bijay Mohanty passed away. His performance in his debut film, Chilika Tire, earned him several accolades including the National Film Award.

S13. Ans.(b)
Sol. Delhi Cabinet has approved ‘Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana’, which will be launched in six to seven months and will be linked to Centre’s ‘one nation, one ration card’ scheme.

S14. Ans.(d)
Sol. Sahitya Akademi Award winner, Baldev Singh Sadaknama has authored a book ‘Suraj Kade Marda Nahi’ (sun never dies). The book portrays many aspects of freedom fighter Udham Singh. The

S15. Ans.(b)
Sol. Union Food Processing Minister, Harsimrat Kaur Badal has virtually inaugurated the “Zoram Mega Food Park” in Mizoram.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *