Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क मेंस 2020 : विस्तृत...

SBI क्लर्क मेंस 2020 : विस्तृत सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और टॉपिक वाइज प्रश्नों की अपेक्षित संख्या

SBI क्लर्क मेंस 2020 : विस्तृत सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और टॉपिक वाइज प्रश्नों की अपेक्षित संख्या | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI एक प्रतिष्ठित बैंक है जो हर साल क्लर्क की भर्ती के नोटिफिकेशन जारी करता है. क्लर्क की भर्ती SBI राज्य  स्तर पर करता है. वैसे भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे देश में एक साथ होता है पर कट-ऑफ राज्य स्तर पर जारी किया जाती है. वर्ष 2020 में SBI क्लर्क 2020 भर्ती के लिए 8000 से अधिक रिक्तियां हैं. SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा का आयोजन पहले ही हो चूका है पर मेंस परीक्षा को कोरोना के चलते स्थगित किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जुलाई में SBI  Clerk 2020 मेंस परीक्षा की तिथियाँ जारी कर दी जायेंगी. अगर आप ने प्रीलिम्स परीक्षा  दी है और मेंस की की तिथियों की सूचना की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो आपको SBI  Clerk MAINS 2020 पर अपना ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी जाती है. 
आप सभी को SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा विश्लेषण  के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि आप प्रीलिम्स  में सफल हो सकते है तो इस समय पूरा ध्यान में मेंस परीक्षा में लगाना चाहिए. हम आपकी मदद के लिए विस्तृत सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और अपेक्षित टॉपिक वाइज प्रश्नों की संख्या बता रहे हैं. जिसकी जाँच आप यहाँ कर सकते हैं.

SBI Clerk 2020: एसबीआई मेंस 2020 पाठ्यक्रम 

SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे: रीजनिंग और कंप्यूटर अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. पूरा पाठ्यक्रम नीचे दिया गया :

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा पैटर्न 2020

Serial Number Section No. of Question Total Marks Duration
1. General English 40 40 35 minutes
2. Quantitative Aptitude 50 50 45 minutes
3. Reasoning Ability and Computer Aptitude 50 60 45 minutes
4. General/Financial Awareness 50 50 35 minutes
Total 190 200 2 hours 40 minutes


Start Your Preparation for SBI Clerk Mains 2020:


SBI क्लर्क मेंस सिलेबस 2020

Quantitative Aptitude Syllabus General English Syllabus General/Financial Awareness Syllabus रीजनिंग कंप्यूटर 
सरलीकरण
(Simplification)
Reading comprehension including Synonyms and Antonyms करंट अफेयर्स – banking industry, पुरस्कार और सम्मान, पुस्तक और लेखक, नवीनतम नियुक्तियों, obituaries, केंद्र और राज्य सरकारों की नई योजनाओं, खेल आदि से संबंधित बैठने की व्यवस्था
(seating arrangements)
Basics of Computer: Hardware, Software, Generation of Computers
नंबर सीरीज
(Number Series)
Sentence rearrangement or Para jumbles Static GK -देश-राजधानी, देश-मुद्रा, वित्तीय संगठनों का मुख्यालय (बीमा कंपनियों का), मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र, परमाणु और थर्मल स्टेशन स्टेशन, आदि. मशीन इनपुट-आउटपुट
(Machine Input/Output)
DBMS
डाटा पर्याप्तता
(Data Sufficiency)
Sentence Correction/ Error Finding बैंकिंग / वित्तीय शर्तें
(Banking/Financial terms)
न्याय
(Syllogism)
Networking
डाटा विश्लेषण
(Data Interpretation)
Spell Checks स्थैतिक जागरूकता
(Static Awareness)
रक्त सम्बन्ध
(Blood Relation)
Internet
द्विघात समीकरण
(Quadratic Equation)
Fillers Banking and Financial Awareness दिशा निर्देश
(Direction Sense)
MS Office
समय और दूरी, कार्य
(Time & Distance, Work)
Cloze Test असमानता
(Inequalities)
Input-Output Devices
साझेदारी
Partnership
पज़ल्स
(Puzzles)
Important Abbreviations
लाभ और हानि
(Profit & Loss)
कोडिंग-डिकोडिंग
(Coding-Decoding)
सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
(Simple and Compound Interest)
क्रम और स्तम्भ 
मिश्रण और यौगिक
(Mixture and Allegations)
कथन और मान्यता
(Statement and Assumptions)
अनुपात और समानुपात, औसत, प्रतिशत
(Ratio & Proportion, Averages, Percentages)
अल्फाबेट पर आधारित प्रश्न 

यह भी देखें – 

SBI Clerk Mains 2020: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 

यहाँ हमें टॉपिक वाइज मात्रात्मक योग्यता  के अपेक्षित प्रश्नों की संख्या दी है. यह लिस्ट पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करके तैयार की गई है-
टॉपिक  प्रश्नों की संख्या स्तर
Number Series 5 Moderate
Data Interpretation 10-15 Moderate-Difficult
Simplification 3-5 Easy- Moderate
Approximation 5 Easy-Moderate
Quadratic Equation 5 Moderate
Quantity Based Questions 5 (3) Moderate & (2) Difficult
Data Sufficiency 5 Moderate-Difficult
Miscellenous 10-15 Moderate-Difficult

SBI Clerk Mains 2020: General English Language

टॉपिक  प्रश्नों की संख्या स्तर
Reading Comprehensions 10-15 Moderate-Difficult
Cloze Test 10 Moderate
Para Jumble/Sentence Rearrangement 5 Moderate-difficult
 Sentence Improvement/ Sentence Corrector 5 Easy-Moderate
Spotting Error 5 Moderate-Difficult
Fill In The Blanks 5 Easy -Moderate
Sentence Connector 5 Easy-Moderate
Odd One Out 3-5 Moderate

SBI Clerk Mains 2020 Study Plan


SBI Clerk Mains 2020: रीजनिंग & कंप्यूटर अवेयरनेस 

टॉपिक  प्रश्नों की संख्या  स्तर
Syllogism 5  Moderate
Inequality 3 Easy
Seating Arrangement in circular 5 Moderate
Linear Arrangement 5 Moderate
Puzzle 5 Moderate
Coding-Decoding 3-5 Moderate
Blood Relation 2-3 Moderate
Order and Ranking 2-3 Moderate
Direction Sense 1-2 Moderate
Data Sufficiency 3-4 Moderate
Input-Output 5 Easy-Moderate

SBI Clerk Mains 2020: जनरल अवेयरनेस

टॉपिक  प्रश्नों की संख्या  स्तर
Banking & Financial Awareness 5-7 Easy
Current Affairs 20-25 Easy-Moderate

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *