Latest Hindi Banking jobs   »   अगर सफल होना चाहते हो, तो...

अगर सफल होना चाहते हो, तो कभी हार न मानो.

अगर सफल होना चाहते हो, तो कभी हार न मानो. | Latest Hindi Banking jobs_2.1

If you want to succeed, never give up.

जीवन में जब भी आप किसी भी लक्ष्य का पीछा करते हैं, तो लाख मुसीबतें आएगी और आपको रोकने का प्रयास करेंगी. हो सकता है कि आप कड़ी मेहनत करें, उसके बाद भी आपको हार ही मिले. ऐसे में निराश नहीं होना  चाहिए. बल्कि अपनी गलतियों से सीख कर उससे भी ज्यादा कड़ी मेहनत करनी चाहिए. कोई भी व्यक्ति अगर सच में सफलता की राह में पूर्ण समर्पण से आगे बढ़ता है तो एक न एक दिन सफलता  अवश्य मिलती है.



आप सभी स्टूडेंट्स जो विभिन्न बैंकिंग और सरकारी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं,  इस महामारी के संकट के दौरान निराश हो रहे होंगे और दिमाग में जरुर यह ख़याल बार-बार आ रहा होगा कि हालात कभी सही होंगे भी या नहीं. आगे भर्तियाँ होंगी या नहीं? तो यह याद रखना चाहिए कि भले ही परीक्षाओं में देरी हो, पर स्थगित सभी भर्तियाँ समयके साथ आयोजित की जाएँगी और आपको उनके लिए खुद को तैयार रखना चाहिए.

IBPS Calendar 2020-21: Check IBPS Exam Dates, Schedules, Download PDF IBPS PO 2020 Detailed Syllabus for Prelims and Mains IBPS 2019 : PO, क्लर्क और SO के लिए फाइनल रिजल्ट स्थगित


हम जानते हैं यह मुश्किल समय है और जैसे कोरोना केस भारत में बढ़ रहें हैं, हो सकता है कि आने वाला समय इससे भी ज्यादा बुरा हो पर फिर भी उम्मीद पर दुनिया कायम है और आपको भी यह भरोसा रखना चाहिए कि जल्द ही हमे इस महामारी से छुटकारा मिल जायेगा. इस समय बस खुद को इस महामारी से बचाने के लिए आपको घर पर ही कैद रहना चाहिए. 

यह भी देखें –

आपको इस मुश्किल समय में खुद को मोटीवेट रखना चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि यह समय आपका बर्बाद न जाए. इस समय आपको आगामी परीक्षाओं की तैयारी करते रहना चाहिए, क्योंकि इस संकट के बाद कम्पटीशन बढ़ जायेगा. अधिकांश लोग सरकारी नौकरी का  रुख करेंगे. इस लिए आप अगर सफल होना चाहते हैं तो आपको खुद को बेस्ट बनाना होगा.



काले घने बादल एक निश्चित समय तक ही सूर्य  के प्रकाश को रोक सकते हैं पर एक न एक दिन सूर्य का प्रकाश उन बादलों को चीरता हुआ आगे बढ़ ही जाता है. ऐसे ही हमें भी इस महामारी से जल्द ही छुटकारा अवश्य मिलेगा. तब तक के लिए अपना  ख़याल रखिये, सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करिए और परीक्षाओं के लिए घर पर तैयारी करते रहिये. 

यह भी देखें –

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *